SAGAR: नवाचार हेतु महेन्द्र लोधी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार से नवाजे जाएंगे
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
SAGAR: नवाचार हेतु महेन्द्र लोधी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार से नवाजे जाएंगे
रेलवे ब्रिज निर्माण की धीमी गति पर विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी : दिसंबर तक करे कार्य पूरा
रेलवे ब्रिज निर्माण की धीमी गति पर विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी : दिसंबर तक करे कार्य पूरा
तीनबत्ती न्यूज: 30 अगस्त ,2025
सागर: नरयावली विधानसभा के छावनी परिषद अंतर्गत रेलवे ब्रिज क्र.- 25, 26 एवं 27 एवं सागर बायपास का रेलवे, सेतु निर्माण विभाग एवं पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया। विधायक लारिया ने सालों बाद भी अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरा न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मकरोनिया की करीब डेढ़ लाख और सदर की सवा लाख आबादी सीधी कनेक्टिविटी के लिए इंतजार कर रही है। इन निर्माण कार्यों के समय सीमा में पूर्ण न होने के कारण रोज हजारों वाहनों को लंबी दूरी तय करना पड़ती है जिससे उनके समय और धन की बर्बादी होती है। इसके साथ ही मकरोनिया, सदर और सागर शहर पर ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है जिससे अनेकों बार हालात बेकाबू हो रहे है। विधायक लारिया ने उक्त निर्माण कार्यों को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जबकि रेलवे और सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त निर्माण कार्यों को मार्च 2026 तक पूर्ण कराए जाने का भरोसा दिलाया गया है। रेलवे ब्रिज क्र.25 का निर्माण रक्षा संपदा विभाग से अनुमति प्रक्रिया के कारण लंबित हो रहा है जिसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
SAGAR: मूंग खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ियां : करीब 40 लाख की मिली हेराफेरी : सहकारी समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR ▪️दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते भी पकड़ा था समिति प्रबंधक को
SAGAR: मूंग खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ियां : करीब 40 लाख की मिली हेराफेरी : सहकारी समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR
▪️दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते भी पकड़ा था समिति प्रबंधक को
तीनबत्ती न्यूज: 30 अगस्त ,2025
सागर: मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी में गड़बड़ियां की बड़े पैमाने पर शिकायतें सामने आई है। सागर जिले में सहकारी समितियों और वेयर हाउस तक भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। किसानों लुटते नजर आ रहे है। हाल ही में एक सहकारी समिति प्रबंधक और वेयर हाउस संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। उसी समिति की कलेक्टर संदीप जी आर ने स्टॉक आदि की जांच कराई तो 40 लाख रु0 की 459 क्विंटल मूंग की हेराफेरी पाई गई। इसमें मामला भी दर्ज किया गया है।
समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर पर FIR
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मूंग खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बहुउद्देशीय प्राथमिक शाख समिति, जरूआ खरीदी स्थल बी 9, जरूआ वेयर हाउस, केसली के समिति प्रबंधक संतोष चौबे एवं कम्प्यूटर आपरेटर सुनील प्रजापति के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाकर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।
सहकारी समिति प्रबंधक संतोष चौबे______________
____________
स्टॉक चेक करने पर 459 क्विंटल मूंग की गड़बड़ी
कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड केसली में पदस्थ कृषि विस्तार/नोडल अधिकारी अनिल मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी ने निर्देश अनुसार बहु उद्देश्यीय प्राथमिक शाख सहकारी समिति जरूआ खरीदी स्थल वी-9 जरूआ वेयर हाउस केसली का निरीक्षण एसएडीओ चेतन मुजाल्दे, कृषि विस्तार अधिकारी रवि कुमार मोरे, बबलू चौहान, तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह, पटवारी रामेश्वर गौड़, पुष्पेन्द्र चौधरी, धीरत मरावी , लालसींग ठाकुर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। मौके मौके पर पर समिति के कम्प्यूटर आपरेटर सुनील प्रजापति के द्वारा प्रदाय जानकारी अनुसार उपार्जन पोर्टल ऑनलाईन अनुसार कुल मूंग खरीदी 10063. 20 क्विंटल मात्रा प्राप्त हुई, जिसमें से भण्डारण केन्द्र को 9307.7 क्विंटल मात्रा परिवहन किया गया एवं खरीदी केन्द्र पर शेष मात्रा 755.5 क्विंटल होनी चाहिए थी परन्तु मौका स्थल पर 296 क्लिंटल नान एफएक्यू (अमानक) मात्रा पाई गई। उपरोक्त मात्रा का मिलान करने के आधार पर समिति प्रबंधक संतोष चौवे एवं आपरेटर सुनील प्रजापति द्वारा 459.5 क्विटल मूंग की मात्रा कीमत करीब 39,89,379 रूपए की अनियमितता पाई गई।
दोनों पर मामला दर्ज
मौके पर स्थल पंचनामा एवं जप्ती कार्यवाही की गई। इस प्रकार बहु उद्देश्यीय प्राथमिक शाख सहकारी समिति जरूआ खरीदी स्थल बी-9 जरूआ वेयर हाउस केसली के समिति प्रबंधक संतोष चौबे पिता राममनोहर चौबे निवासी जैतपुर डोमा एवं कंप्यूटर आपरेटर सुनील प्रजापति पिता गणेश प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम जमुनिया चिखली विकास खण्ड केसली मूंग खरीदी में अनियमितता करने पर धारा 318 (4), 316(5) बीएनएस का अपराध घटित करना पाया गया है। जिस पर थाना गौरझामर में एफआईआर की कार्यवाही की जाकर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त एसडीएम राजस्व, तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मूंग खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं आवश्यक कार्रवाई करें।
सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास की स्थापना एक बेहतर सेवा प्रकल्प : नरेन्द्र सिंह तोमर
सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास की स्थापना एक बेहतर सेवा प्रकल्प : नरेन्द्र सिंह तोमर
![]() |
तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त ,2025
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास बनाने को समाज सेवा के क्षेत्र में एक बेहतर सेवा प्रकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व गृह मंत्री , विधायक भूपेन्द्र जी सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम करते हैं और यह कार्य भी सराहनीय है। कन्या छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वालीं छात्राओं का जीवन भविष्य में उत्कृष्ट होगा।
![]() |
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस भवन के शिल्यान्यास भूमिपूजन में पिछले साल दिसम्बर में मुझे यहां आने का अवसर मिला था और यह प्रसन्नता की बात है कि 8 माह में ही यह सुंदर और सुविधाजनक भवन बनकर तैयार हो गया है। आज मैंने यहां देखा कि बहुत अच्छी व्यवस्था पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र जी ने की है। सामुदायिक भवन में छात्राओं का छात्रावास है। यहां बच्चियों को आवास की और जो आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं हैं, वे सब इस भवन में हैं। श्री तोमर ने कहा कि मैं समझता हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के सामन्य परिवार और गरीब परिवार की बेटियों को शहर में यह सुविधा मिल जाए तो उनके जीवन को बहुत अच्छी सहायता मिलती है।
पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम करते रहते हैं और यह प्रकल्प भी मुझे बहुत अच्छा और सामयिक लगा। मुझे पूरी आशा है कि छात्रावास में जो बच्चियां रह रहीं हैं, रह कर अध्ययन कर रहीं हैं, उनको एक अच्छा अनुशासित वातावरण मिल रहा है। एक अच्छी जीवन को वह प्रारंभ कर रहीं हैं और अध्ययन पूर्ण होने के बाद निश्चित रूप से उनका जीवन और उत्कृष्ट होगा। ऐसा मैं विश्वास पूर्वक इस अवसर पर कह सकता हूं।
इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ सामुदायिक भवन में महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास के कार्यालय, छात्राओं के आवास कक्ष को भी देखा। तदोपरांत उन्होंने छात्राओं के साथ स्वलपाहार लिया। छात्रावास की छात्राओं को आने-जाने के लिए पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराई मिनी बस का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रूद्राक्ष धाम में भगवान राधाकृष्ण की पूजा अर्चना की तथा हनुमान जी के निर्माणाधीन मंदिर को भी देखा।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, क्षत्रिय महासभा सागर के जिलाध्यक्ष लखन सिंह, महापौर प्रतिनिधि डाॅ. सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, रिशांक तिवारी, महेश साहू, अजय देवलचैरी, शुभम घोषी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, एड. गोविंद सिंह कर्रापुर, राहुल चौरा, गोलू श्रीवास्तव, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, के.के. गुर्जर, अवधेश जैन, अतुल नेमा, संदीप साहू, बाबू घोषी, नमन चौबे, शुभम नामदेव, कमलेश जाटव, नरेश धनौरा, संदीप कुसमगढ़, सत्यम धनौरा, नकुल हजारी, सुधीर सिंह रतनारी, मंगल सिंह, दीपक पौराणिक, गोविंद सिंह, संदीप सिंह, सचिन ठाकुर, चंद्रास ठाकुर आदि उपस्थित थे।
आगामी आदेश अथवा नए अध्यक्ष के निर्वाचन तक सरिता जैन बनी देवरी नगरपालिका की अध्यक्ष: समर्थकों ने मनाई खुशिया
आगामी आदेश अथवा नए अध्यक्ष के निर्वाचन तक सरिता जैन बनी देवरी नगरपालिका की अध्यक्ष: समर्थकों ने मनाई खुशिया
तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त ,2025
सागर: सागर जिले की देवरी नगर पालिका का अध्यक्ष पद खाली होने के बाद शासन ने देवरी के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद सरिता संदीप जैन सिनेमा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने आदेश जारी किया है। बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने इस पूरे मामले में विधानसभा में सवाल उठाया था। जिसमें नेहा अलकेश जैन की अनियमितताओं को लेकर कार्यवाही की बात कही गई थी। पिछले दिनों राज्य शासन ने नेहा हैं को अध्यक्ष पद से हटा दिया था।
_________
वीडियो देखने क्लिक करे
सरिता जैन बनी देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष
_______
जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका देवरी की पूर्व अध्यक्ष नेहा अकलेश जैन को विभागीय आदेश के तहत अध्यक्ष पद से हटाया गया था। जिसके बाद 25 अगस्त से नगर पालिका अध्यक्ष का पद खाली था। इस पर शासन ने नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद सरिता संदीप जैन (सिनेमा वाले) को आगामी आदेश तक अथवा अध्यक्ष निर्वाचित होने तक के लिए नगर पालिका देवरी अध्यक्ष की सभी शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने क करने हेतु नाम निर्दिष्ट करता है
ईमानदारी से कार्य करूंगी
उनके अध्यक्ष बनने पर खुशिया मनाई गई। समर्थकों ने ढोलधमाके के साथ उनका स्वागत किया। अध्यक्ष सरिता जैन ने कहा कि यह सच्चाई की जीत है। में देवरी के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगी।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सागर आगमन पर जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सागर आगमन पर जगह- जगह हुआ भव्य स्वागत
तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त ,2025
सागर। शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का सागर आगमन हुआ। सागर आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं,ने गर्मजोशी के साथ जगह जगह भव्य स्वागत किया। स्वागत का दौर सागर जिले के प्रारम्भिक ग्राम बगरोद चौराहे से शुरू हुआ जो लगातार चलता रहा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रदेशकार्य समिती सदस्य जाहर सिंह,दमोह जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के साथ ग्राम बगरोद चौराहे के पास स्वागत कर भेंट की। सुरखी विधानसभा के राहतगढ में मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।नरयावली विधानसभा के भापेल में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
सागर विधानसभा के लेहदरा नाके पर पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया महापौर संगीता सुशील तिवारी,पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,ने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
सागर के मोतीनगर चौराहे पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया के साथ जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी,मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने सभागार में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के साथ आम जनों की सहभागिता रही।




















