बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से @ पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से 

@  पं. अनिल पांडेय

विक्रम संवत 2077 कार्तिक शुक्ल पक्ष की  द्वितिया से शुक्ल पक्ष  की अष्टमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मैं बता चुका हूं कि यह राशिफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 16 तारीख को भाई दूज एवं यम द्वितीया क्या त्यौहार है ।इस दिन बहनें अपने भाई के लिए दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं ।इस दिन बहनों के घर पर खाने का विशेष महत्व है। इस दिन गोधन भी कूटा जाता है । 18 नवंबर को विनायक चतुर्थी है ।19 तारीख को पांडव पंचमी है ।20 तारीख को सूर्य षष्टि व्रत है ।इसे छठ का व्रत भी कहते हैं । बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस व्रत का विशेष महत्व है ।पुत्र के स्वास्थ्य एवं  लंबी आयु  के लिए यह व्रत रखा जाता है ।यह 3 दिन का व्रत होता है। षष्टी की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं। 22 तारीख को गोपाष्टमी का व्रत है। इस दिन गोवंश को स्नान कराकर पूजन किया जाता है।
17 तारीख को मुनि विश्वामित्र जयंती और संत तुकोजी जयंती है। 19 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है ।21 को संत जलाराम बापा की जयंती है और 22 को वीर दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि है।
16 नवंबर को सूर्योदय से 5:17 शाम तक 20 तारीख को 2:06 दिन से 21 तारीख के 2:20 दिन तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं ।
18 तारीख को 4:06 शाम से 3:21 रात तक और 21 तारीख को 1:27 रात से 22 तारीख की 1:39 दिन तक भद्राकाल है। भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह सूर्य 16 तारीख को 6:00 बज के वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि की सूर्य की मित्र राशि है ।इसके कारण मिथुन राशि , सिंह राशि , कन्या राशि , तुला राशि ,धनु राशि ,मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि को लाभ होगा। बृहस्पति 20 तारीख को 11:16 दिन से मकर राशि में भ्रमण करेंगे । मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी 16 की रात में 2:27 से तुला राशि में भ्रमण करें ।इसके कारण मेष राशि ,मिथुन राशि ,कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि को लाभ होगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों के राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक नहीं है। 18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 तारीख भी ठीक है। मेष राशि के जातक  जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके शादी बनने का योग प्रारंभ हो गया है अगर वे प्रयास करेंगे तो उनकी शादी इस सप्ताह तय हो सकती है। कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे । व्यापार में लाभ होगा । परंतु व्यापार पर ध्यान ज्यादा देना पड़ेगा ।व्यापारियों को चाहिए कि राहु और केतु की शांति हेतु हुए किसी अच्छे ब्राह्मण से उपाय करवाएं।

वृषभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए 16 एवं 17 तारीख ठीक है ।18 तारीख ठीक नहीं है।  19 ,20 एवं 21 तारीख सामान्य है । 22 तारीख बहुत अच्छी है । पति और पत्नी के बीच विवाद होंगे ।नौकरी में सफलता मिलेगी । शत्रु परास्त होंगे ।भाग्य साथ दे सकता है ।अधिकारियों से संबंध ठीक बनेंगे । पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाना चाहिए ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है ।18 तारीख ठीक है ।19  20 और 21 तारीख भी ठीक नहीं है ।22 तारीख ठीक है ।पति और पत्नी के बीच बहुत अच्छे संबंध रहेंगे ।अधिकारियों से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।शत्रु परास्त होंगे । आपको अपने शत्रु को हराने का यह सबसे अच्छा समय है । संतान से सुख प्राप्त होगा विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। खर्चों में वृद्धि हो सकती है ।आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।18 तारीख खराब है। 19 ,20 और 21 तारीख की अच्छी है । 22 तारीख खराब है । जनप्रतिनिधियों का अपने जनता में अच्छा सम्मान होगा । धन धान्य की वृद्धि होगी ।पति पत्नि से सुख मिलेगा । विद्यार्थियों को पढ़ाई में फायदा होगा । भाग्य साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद ले कर के ही निकले ।अगर वे आपके साथ नहीं रहते हैं  तो दूरभाष पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें ।और अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर घर से बाहर जाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख अच्छी है। 18 तारीख भी ठीक है । 19 20 और 21 तारीख ठीक नहीं है ।22 तारीख बहुत अच्छी है ।सिंह राशि के जातकों का अपने अधिकारियों से  विवाद हो सकता है। इस विवाद में सिंह राशि वालों की जीत होगी । जनता में मान सम्मान नहीं मिलेगा ।माता को कष्ट हो सकता है। खर्चे  में वृद्धि हो सकती है । भाग्य साथ नहीं देगा । यात्रा के दौरान सतर्क  रहें । शनिदेव की पूजा करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है 18 तारीख बहुत अच्छी है ।16 और 17 को आपको मानसिक क्लेश रहेगा । इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी।पुत्र और पुत्रीयों से आपको सुख मिलेगा । भाग्य साथ नहीं देगा। विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख सामान्य है ।18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 तारीख सामान्य है ।कुल मिलाकर यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए अच्छा है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।धन आने का योग है। मानसिक कष्ट रहेगा। जनप्रतिनिधियों को जनता से सुख प्राप्त होगा । शत्रु परास्त होंगे ।गाय को रोटी खिलाएं। 

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।अट्ठारह उन्नीस  और 21 तारीख भी अच्छी है । 22 तारीख बहुत अच्छी है । शासकीय काम निपटाने के लिए इनको 22 तारीख का सहारा लेना चाहिए । पुत्र और पुत्रियों से सुख प्राप्त होगा । विद्यार्थियों का विद्या अध्ययन ठीक चलेगा। पति पत्नी के बीच विवाद संभव है जिसको की टालना उचित होगा । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख खराब है । 18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख सामान्य है।22 तारीख भी ठीक है। धन आने में विघ्न बाधाएं रहेंगी । माताजी से प्यार बढ़ेगा। व्यापार में लाभ होगा । शत्रु परास्त होंगे। चिड़ियों को दाना दें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए 16 17 अट्ठारह तारीख ठीक नहीं है । 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 तारीख  ठीक है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जिनकी शादी नहीं हुई है उनके शादी तय हो सकती है ।कृपया इस कार्य में जो भी प्रयास कर रहे हैं उस में तेजी लाएं ।बच्चों से सुख नहीं प्राप्त होगा । धन प्राप्ति का योग है । कार्यालय में आपका दबाव रहेगा ।भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।गुरुवार का व्रत रखें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 16 , 17 ,और 18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख ठीक नहीं है ।22 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह आप के खर्चे बढ़ेंगे । मानसिक दबाव बढ़ेगा ।माताजी को कष्ट हो सकता है ।बुधवार का व्रत रखें।
अगर आप चंद्र राशि से राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 16 17 ठीक है ।18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख भी ठीक है ।परंतु 22 तारीख बहुत खराब है ।मीन राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । भाग्य बहुत साथ देगा ।एक्सीडेंट से बचें । व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।
कोलकाता से श्री उत्तम बोस ने पूछा है कि घर बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान किस बात का रखना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा है कि केवल एक बात ही बताना है अर्थात बहुत सारी बातें नहीं बताना है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान घर के दरवाजे पर और पूजा ग्रह पर देना चाहिए । इन दोनों की स्थिति बिल्कुल उचित होना चाहिए अन्यथा घर किसी भी प्रकार से लाभकारी नहीं होगा।
कुछ दर्शकों ने इस बात की शिकायत की है कि मैंने बिहार और मध्य प्रदेश के इलेक्शन पर ज्योतिषीय  गणना नहीं की है। दर्शकों आपका कहना उचित है परंतु मैं अमेरिका के इलेक्शन की भविष्यवाणी में इतना व्यस्त हो गया था कि बिहार और मध्य प्रदेश के इलेक्शन  की भविष्यवाणी करना संभव नहीं हो सका । आशा है आप सभी हमें क्षमा करेंगे।
दीपावली आने वाली है। महालक्ष्मी से प्रार्थना है कि आप सभी को धन धान्य से परिपूर्ण करें । इसी प्रार्थना के साथ आज का अंक समाप्त होता है।
जय मां शारदा।


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/lKVFToQJIvA



निवेदक-
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी,
मकरोनिया , सागर।
व्हाट्सएप नंबर-8959440
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive