Editor: Vinod Arya | 94244 37885

EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज


EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2025
सागर । आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) ने सागर जिले की  बैंक ऑफ बडौदा की देवरी ब्रांच अफसरों द्वारा 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) को शिकायत प्राप्त हुई कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरीकला के तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजेश सिंदुके एवं अन्य के द्वारा बैंक के खाते से अनाधिकृत रुप से राशि आहरित की जाकर विभिन्न खातों में जमा कर बाद में राशि प्राप्त कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत की जाँच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर के द्वारा की गयी। जाँच उपरांत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।


इन पर हुआ मामला दर्ज

जाँच में पाया गया कि बैंक अधिकारियों  राजेश टी. सिंदुके,  एन.आर. तिर्की,  मनोज कुमार पंकज,  अरुण कुमार पाण्डेय,  आकाश कुमार, वीरेन्द्र कटारे, विदुर जैन के द्वारा अपनी आई.डी. का दुरुपयोग व परीक्षण करने के दायित्व में लापरवाही करते हुए बैंक को करीब 45 लाख की आर्थिक क्षति कारित कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। 

इनके द्वारा बैंक के खाते से बैंकर्स चैक के द्वारा खाताधारकों के खाते में राशि डालकर बाद में संबंधित खाते से लूज चैक आदि के द्वारा राशि को नगदी के रुप में निकाला गया। जाँच उपरांत संबंधितों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409, 120बी भादवि, 13 (1) ए, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) का पंजीबद्ध कर विpवेचना में लिया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com