Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में 

▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज



तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

भोपाल : जीआरपी पुलिस ने रेलवे के एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से पुलिस को 3 लाख रुपए नगदी के साथ दो मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी मिले हैं। उसकी पहचान सागर जिले के बरायठा निवासी दयाराम यादव के रूप में हुई है। आरोपी चोर लंबे समय से ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी कर यूपीआई को हैक करने के बाद पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करने की वारदातों को अंजाम देता था। बीते दिनों कामायानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मुंबई के यात्री का मोबाइल फोन चोरी किया था। इसके बाद उसने मोबाइल का लॉक तोड़ने के बाद यूपीआई हैक कर 6 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत जीआरपी बीना से की थी। उसके बाद जीआरपी ने अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट किया और सीसीटीवी फुटेज की चैन बनाई तो आरोपी की पहचान उजागर हो गई। 

यह भी पढ़े : Sagar : सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास

____________

   एसपी रेल ,भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा 

________________

एसपी रेल राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी चोर विदिशा जिले के बीना स्थित एक पेट्रोल पंप पर पैसे कैसे करवाने पहुंचा था तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और रुपए की पहचान सागर निवासी दयाराम यादव के रूप में हुई है जो एक शातिर चोर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन,तीन सिम कार्ड और 3 लाख से ज्यादा कैश जब किया गया है। आरोपी के ऊपर पूर्व में 12 गंभीर अपराध दर्ज है जिसमें से तीन अपराध 420 के हैं।

यह भी पढ़े : DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में

UPI के जरिए नोट उड़ाए आरोपी ने

जीआरपी भोपाल के क्षेत्रांतर्गत लगातार ट्रेनों में हो रहे मोबाईल चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु एवं कुछ प्रकरणों में फरियादी के चोरी गये मोबाईल से उनके बैंक खातो से यूपीआई के माध्यम से राशि निकालने की शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल राहुल कुमार लोढा (आईपीएस) एवं उप पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल श्रीमती बिटटू शर्मा द्वारा टीम बनाई गई। जीआरपी इकाई भोपाल सायबर सेल एवं थाना प्रभारी जीआरपी बीना निरीक्षक व्ही०बी०एस० परिहार के नेतृत्व में टीम का गठन कर इसी तारतम्य मे थाना जीआरपी बीना के अप.क्र 38/25 धारा 305 (सी) बीएनएस में चोरी गये मोबाईल से सिम निकालकर ऑनलाईन फ्राड / जालसाजी कर पैसे निकाले गये अपराध में चोरी गये मोबाईल व सिम की तकनीकी माध्यम से विश्लेषण कर चोरी के संदेही दयाराम यादव पिता महेश यादव उम्र 28 साल नि; ग्राम करई थाना बरेठा जिला सागर को पकड़ने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : MP : CRPF जवान ने पत्नी को गोलों मारकर खुद को मारी गोली : दोनो की मौत ▪️पुलिस को फोन करके बताया पत्नी को गोली मारी

_______

आरोपी दयाराम यादव के खिलाफ ये मामले दर्ज है


____________

कामायनी एक्सप्रेस से चुराया मोबाइल, उड़ाए 6 लाख रुपए

13 जनवरी 2025 को फरियादी गजानन पाटिल निवासी मुम्बई एवं उनके मित्र सागर पिल्ले ट्रेन कामायनी एक्स. के कोच ए-1 सीट नं 15,16 पर यात्रा कर रहे थे रात्रि में मोबाईल फोन चार्जिंग में लगाकर खाना खाकर सो गये। सुबह 6 बजे जब ट्रेन रेलवे स्टेशन बीना पर पहुंची तब देखा कोई अज्ञात बदमाश मोबाईल फोन एमआई एवं सहयात्री सागर पिल्ले का वीवो का फोन चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट जीआरपी कटनी में की गई। घटनास्थल जीआरपी बीना का पाये जाने से डायरी प्राप्त होने पर असल अपराध क्रमांक 38/25 धारा 305 (सी) बीएनएस कायमी की गई है। आरोपी के खिलाफ सागर,छतरपुर,टीकमगढ़ और देवास आदि जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

मोबाइल फोन का किया एनालिसिस

तकनीकी सेल द्वारा फरियादी के चोरी गये मोबाईल नंबरो का तकनीकी विश्लेषण किया गया जिसमें घटना के बाद फोनपे , पेटीएम, येस बैंक, केनरा बैंक आदि के मेसेज दिखाई दिये फरियादी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि उसके खाते से लगभग सवा 6 लाख रूपये दिनांक 13 जनवरी से 20 जनवरी तक निकाले गये है।

यह भी पढ़ेपटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW सागर ने रंगे हाथों पकड़ा : ट्रैप टीम को देखते भागने लगा पटवारी

पेट्रोल पंप पर दिखा आरोपी

टीम द्वारा जिन स्थानों से समय-समय पर ऑनलाईन लेनदेन हुये थे उसके सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये जिसमें आरोपी पेट्रोल पम्प कर्मचारी से बातचीत करते दिखाई दिया। कर्मचारी से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी ली गई जिसने अनभिज्ञता बताई। पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन के आधार पर तलाश करती रही। इसी दरमयान उक्त आरोपी पुनः उसी पेट्रोल पम्प पर आया जिसपर पूर्व में आनलाईन राशि देकर नगद राशि लेकर गया था। 

यह भी पढ़े :MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला

तीन लाख रुपए किए बरामद

पुलिस ने  आरोपी की हुलिया, फोटो से लगातार ट्रेक किया।  रेलवे स्टेशन बीना में मुखबिर द्वारा उक्त आरोपी के बारे में सूचना देने पर दयाराम यादव पिता महेश यादव उम्र 28 साल नि; ग्राम करई थाना बरायठा जिला सागर को गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये 02 मोबाईल फोन, 3 सिम एवं नगद राशि 3,06,400/- रूपये जप्त की गई। आरोपी का पुलिस रािमण्ड लिया जाकर विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ेFITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

यह था तरीका वारदात का

आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह यात्रियों के मोबाईल फोन चोरी कर उनकी सिमो को उसी फोन एवं अन्य फोन में डालकर, फोनपे, पेटीएम आदि यूपीआई एप डाउनलोड करते थे। रकम लेनदेन के लिये यूपीआई के पिन रिसेट कर राशि का लेनदेन करता था।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

शातिर चोर को पकड़ने में जीआरपी बीना से निरी० व्ही०बी० सिंह परिहार, सउनि मूलचंद्र, सउनि शिवकुमार सलोनिया, प्र.आर राकेश नरवरिया, आर. अविनाश, आर.  सत्यपाल सिकरवार प्रआर  सुरेश कुमार, आर. दीपक, सायबर सेल भोपाल सउनि ब्रजेश शर्मा, प्र.आर अमित सक्सेना, आर. शेलेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

Sagar : सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास

Sagar : सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास 


तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

सागर । सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले आरोपीगण कृष्णा बाधवानी एवं अज्जू उर्फ अजय यादव को भा.द.वि. की धारा- 302/34 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की ।


ये था घटनाक्रम

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 07 जनवरी.2023 को फरियादी निवासी-सिंघी कालोनी थाना मोतीनगर में सूचना दी कि उसके चाचा जिसकी शादी नहीं हुई है जो नित्ती उर्फ विजय लोधी के साथ उसी के घर पर पिछले डेढ़ वर्ष से रह रहे थे आज दिनॉक को सुबह 9ः00 बजे उसके दोस्त दीपक मनवानी ने उसे फोन कर सूचना दी कि उसके चाचा सुदामा मनवानी इंद्रजीत दुबे के प्लाट पर मृत अवस्था में पड़े है उसके सिर मे ंकान के पास घाव  है खून निकल रहा है गले में नायलोन की रस्सी लिपटी हुई है ।मोहल्ले के कृष्णा सिंधी और अज्जू उर्फ अजय से सुदामा मनवानी एवं नित्ती उर्फ विजय की पुरानी बुराई चल रही है उसे शक है कि इसी बुराई के चलते कृष्णा एवं अज्जू उर्फ अजय ने  06 एवं 07/01/2023 की दरमयानी रात को उसके चाचा की हत्या कर दी । 


सूचना पर थाना मोतीनगर में मर्ग पंजीबद्ध किया गया , घटना स्थल पर मौजूद साक्षियों के समक्ष घटना स्थल का निरीक्षण किया गया मृतक सुदामा के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय, सागर भेजा गया, घटना स्थल से फिंगर प्रिंट एफएलसएल  की टीम द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई । घटना स्थल से जप्ती की कार्यवाही की गई , प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने पर आरोपी कृष्णा एवं अज्जू के विरूद्ध धारा- 302/34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये, आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई । 


घटना स्थल से जप्त वस्तुओं को एफएसएल शाखा सागर भेजा गया , फिंगर प्रिंट की टीम  द्वारा भी अपनी रिपोर्ट भेजी गई। थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 302/34, भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी कृष्णा बाधवानी तथा अज्जू उर्फ अजय यादव के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में 20 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विवेचना के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



  

Share:

MP : CRPF जवान ने पत्नी को गोलों मारकर खुद को मारी गोली : दोनो की मौत ▪️पुलिस को फोन करके बताया पत्नी को गोली मारी

MP : CRPF जवान ने पत्नी को गोलों मारकर खुद को मारी गोली : दोनो की मौत

▪️पुलिस को फोन करके बताया पत्नी को गोली मारी


तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

भोपाल : भोपाल के बंगरसिया स्थित कॉलोनी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी को दो से ज्यादा गोलियां मारी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 में खुद कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव खून से लथपथ हालत में मिला। पास ही पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी इंसाफ राइफल आठ कारतूस मिले हैं।

यह भी पढ़े : DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में


फिलहाल, दोनों के बीच क्या विवाद था ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर रवि ने पत्नी को गोली क्यों मारी।

टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे रविकांत ने कॉल कर बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों को कितनी गोली लगी है। पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों बॉडी का पीएम एम्स अस्पताल में कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

दो मासूम बच्चे बिलखते रहे दूसरे कमरे में

रविकांत वर्मा (35) और पत्नी रेनू वर्मा (32) सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। परिवार मूल रूप से भिंड के मिहोना का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक इनके दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं।पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के शव एक कमरे में थे, जबकि दोनों मासूम दूसरे कमरे में बैठे बिलख रहे थे। गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक पत्नी-पत्नी की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े की आवाज आती थी।

Share:

DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में

DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में


तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2025

दमोह :  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।इसके एक गांव में सार्वजनिक हैंडपंप में जहरीली दवा मिलाने की घटना सामने आई है। गांव ने जब सुबह लोगो ने इसके पानी का उपयोग किया तो वह बेहोश हो गए । गांव वालो ने इनको हॉस्पिटल भेजा और प्रशासन को खबर दी। इस घटना के बाद PHE विभाग जांच में जुटा है। हैंडपंप  के पानी से झाग निकल रहा है। 

हैंडपंप के पास रखी थी जहरीली दवा

तेंदूखेड़ा  ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगदरी के गुबारा गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सार्वजनिक हैंडपंप में जहरीली दवा मिला दी। जिससे  गांव का एक युवक नीलेश हैंडपंप से पानी से कुल्ला करने के कुछ देर बाद ही बेहोश हो गया।ग्रामीणों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। सरपंच और अन्य ग्रामीण हैंडपंप की जांच करने पहुंचे, तो पानी की जगह सफेद झाग निकलने लगा और अजीब बदबू आ रही थी। हैंडपंप के पास से एक जहरीली दवा की खाली शीशी भी बरामद हुई।

यह भी पढ़े Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

पुलिस को तलाश आरोपी की

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हैंडपंप में जहर किसने  मिलाया ? यह सवाल खड़ा है। सरपंच प्रतिनिधि नोनेलाल अहिरवाल ने सभी ग्रामीणों को हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करने से रोका और मामले की सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस और पीएचई विभाग को दी। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग की टीम पानी की जांच के लिए मौके पर पहुंची है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।



Share:

पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW सागर ने रंगे हाथों पकड़ा : ट्रैप टीम को देखते भागने लगा पटवारी

पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW  सागर ने रंगे हाथों पकड़ा : ट्रैप टीम को देखते भागने लगा पटवारी





तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी ,2025

सागरआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW सागर ने छतरपुर जिले के घुआरा में एक पटवारी को किसान से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई०ओ०डब्ल्यू०) इकाई-सागर में आवेदक  प्रकाश पिता अच्छेलाल निवासी घुवारा ने हल्का पटवारी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हल्का नं. 03, तहसील घुवारा जिला-छतरपुर द्वारा कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले सात हजार की रिश्वत माँगने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन का सत्यापन करने पर 7000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई०ओ०डब्ल्यू० में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


यह भी पढ़ेSagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

ट्रैप की टीम को देखते भागा पटवारी 

आवेदक की सूचना पर ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम द्वारा आरोपी पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत को आवेदक से रिश्वत की किश्त के रूप में 5000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी ने ट्रैप टीम को देखते ही भागने की कोशिश की और बचने के लिए रिश्वती नोट चौकीदार राजू रैकवार निवासी घुवारा को दे दिए। चौकीदार मौके से फायदा उठाकर रिश्वती नोट लेकर फरार हो गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी पटवारी के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। फरार चौकीदार के विरुद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले मांगी रिश्वत की पहली किश्त के 2000 रूपये पहले ही लिए जा चुके थे।

यह भी पढ़े : Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं: बंडा केसली,शाहगढ़ ,रहली ,देवरी और मालथौन के पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

ये रहे टीम में शामिल

आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक उमा नवल आर्य, निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार  कु. रोशनी सोनी, उनि  अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक  आसिफ अली,  बृजेन्द्र सिंह राजपूत,  रामसजीवन यादव, प्रधान आरक्षक (चालक), अफसर अली, आरक्षक श्री शेख नदीम की सराहनीय भूमिका रही।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

एमपी में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मिली सफलता- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

एमपी में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मिली सफलता- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी ,2025

सागर। जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिए जाने के राज्य शासन के निर्णय के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज किए जाने के निर्णय का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में उच्च न्यायालय में लड़ी गई कानूनी लड़ाई के बाद मिली इस सफलता के बाद प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के हित में लिए गए एतिहासिक निर्णय का अब पूरी तरह क्रियान्वयन हो सकेगा। 

पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय और इस निर्णय को लागू कराने के लिए किए गए संघर्ष की सफलता को भूला नहीं जा सकता। साथ ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार व उसके बाद कांग्रेस समर्थित तत्वों द्वारा इस निर्णय को रुकवाने के लिए की गई साजिशों को भी ओबीसी समाज कभी नहीं भूलेगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए समस्त ओबीसी समाज मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और भाजपा सरकार का आभारी है। 

उल्लेखनीय है कि जनहित याचिका खारिज होने के बाद प्रदेश में भर्ती से जुड़े 13 प्रतिशत होल्ड पदों को अब अनहोल्ड भी किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने 2021 में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की अनुमति प्रदान की थी। जिसमे तीन विषयों को छोड़कर शेष में 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान था। याचिका के निरस्त होने से प्रदेश में कुछ मामलों को छोड़कर शेष में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। 

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर लड़ी लंबी लड़ाई

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी तथा पीजी में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण के कोटे को बरकरार रखकर इन वर्गों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सोच और नीति पर मुहर लगाई थी। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े और सामान्य कमजोर वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नीट के ऑलइंडिया कोटे में ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा सामान्य गरीब वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया था। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट का यह निर्णय उन सभी के मुंह पर तमाचा है, जो ओबीसी वर्ग के विरोधी हैं। 

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया था, लेकिन ओबीसी के विरोधी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चले गए थे। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पूरी ताकत और तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा। इसका ही परिणाम है कि हाईकोर्ट ने इस ओबीसी विरोधी जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ लगी याचिका का खारिज होना मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं भाजपा सरकार के अथक परिश्रम का ही परिणाम है। पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने अलग-अलग रिव्यू पिटीशन पहले ही दायर की थीं। इस आरक्षण के पक्ष में दोनों ही सरकार पूरी ताकत से अपना पक्ष वहां रख रही थीं।

पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण और रोटेशन को लेकर दायर याचिका वापस लेने के कदम से यह बात सामने आ गई थी कि कांग्रेस और कमलनाथ ने ओबीसी वर्ग को धोखा दिया था। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को उसके धोखे के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार दोनों ने सर्वोच्च न्यायालय में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर अपना पक्ष दमदार तरीके से रखा था। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। सरकार के पिछड़ा वर्ग के हित में लगातार काम करने से कांग्रेस की कलई जनता में खुल गई हैं। ओबीसी वर्ग यह अच्छी तरह समझता है कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को वोट बैंक समझ कर छलने का ही काम हमेशा किया है।

पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तो 27 प्रतिशत आरक्षण को रोकने के लिए पांच बार हाईकोर्ट और दो बार सुप्रीम कोर्ट चली गई। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण की अनेक योजनाएं और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। वह भाजपा सरकार ही थी जिसने कोर्ट से रोक लगी तीन परीक्षाओं के अलावा बाकी सभी परीक्षाओं और नियुक्तियों में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया था। मुख्यमंत्री ने तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलने के कारण पंचायत चुनाव तक स्थगित करवा दिए थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में इस आरक्षण का विरोध किया था। तब कांग्रेस ने उन्हें ऐसा करने से क्यों नहीं रोका? सांसद जी ने बेवजह सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के गवली प्रकरण का हवाला दिया। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण पर रोक लगा दी। कांग्रेस ने क्यों नहीं इसके लिए रिव्यू पिटीशन दायर की ।

Share:

Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक :  दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान


तीनबत्ती न्यूज : 29 जनवरी 2025

सागर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्राची विश्वकर्मा ने मिलकर शिक्षक महिपाल ठाकुर प्राथमिक शिक्षक की सीपीआर देकर जान बचाई। शालेय कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक को शाला में ही हार्ट अटैक आ गया। इस पर स्कूली छात्रा निशाका और प्राची ने शिक्षक महिपाल ठाकुर को सीपीआर दिया।

शिक्षक की रुकी थी सांसे

स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया सीपीआर देने की पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटना क्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।



छात्राओं को मिला था प्रशिक्षण 

चूंकी है छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्यनरत हैं और कुछ समय पूर्व देवरी के वरिष्ट डॉ. राहुल बारोलिया व डॉ रूपेश ठाकुर व गोविंद बर्दिया ने  छात्राओं को सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया था। छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा के द्वारा भी ट्रेनिंग ली गई थी। प्रशिक्षण का लाभ यह हुआ कि छात्राएं शिक्षक महिपाल ठाकुर की जान बचा पाई। ग्राम के सरपंच, शाला के प्राचार्य भरत सिंह परिहार व वरिष्ट शिक्षक श्री अरुण कुमार दुबे द्वारा व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जनता तक पहुंचाने की तारीफ की गई। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं: बंडा केसली,शाहगढ़ ,रहली ,देवरी और मालथौन के पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं: बंडा केसली,शाहगढ़ ,रहली ,देवरी और मालथौन के पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज :  29 जनवरी 2025

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर बंडा, शाहगढ़, रहली, केसली, देवरी एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुमाना लगाया गया।  

इन पर लगा जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत कलराहो सविच जमना दुबे, सचिव ग्राम पंचायत नीमोन राजेन्द्र चौहान, सचिव ग्राम पंचायत सेमरा दांत अनुरुद्ध सिंह, सचिव ग्राम पंचायत मोकलमउ आरती सिंह लोधी, सचिव ग्राम पंचायत चारौधा भगवान सिंह लोधी, जनपद पंचायत शाहगढ़ के ग्राम पंचायत सादपुर सचिव रवीन्द्र सिंह, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत निवारी सचिव राजेन्द्र कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत रानगिर शुभम शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत हरदुआरहली मनोहरलाल पटैल, सचिव ग्राम पंचायत सिमरियानायक लेखन अहिरवार, जनपद पंचायत केसली के ग्राम पंचायत केवलारीकलाँ सविच नरेन्द्र साहू, सचिव ग्राम पंचायत नाहरमउ रूकम गिरी गोस्वामी, सचिव ग्राम पंचायत केरपानी लेखन राय, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत पथरिया दुबे सचिव अजय कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत देवरी छितरगिर रामवतार यादव, सचिव ग्राम पंचायत र्भई लक्ष्मण लोधी, जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत चंद्रापुर सचिव सुशील पाराधर पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive