Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व राशि

मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व वसूली

 तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है इसके पहले दिन ही सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्रीमती सपना तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय के द्वारा सागर अनुविभाग के अंतर्गत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया गया और उनकी कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई। एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा दिए निर्देशानुसार ग्राम राजोआ स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं डायवर्सन शेष वसूली राशि 63 हजार जमा कराई गई। इसी प्रकार आदि एजुकेशनल सोसायटी पथरिया हाट से 95 हजार 759 और रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा 75 हजार 362 रुपए की डायवर्सन वसूली की गई। इस प्रकार कुल राशि दो लाख 34 हजार 121 की राशि बसूल की गई। एसडीएम श्रीमती यादव ने बताया कि सागर की सभी बड़े बकायदाओं सहित अन्य छोटी बकायदाओं से भी राजस्व वसूली की जाएगी इसके लिए लगातार संपर्क कर वसूली की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

निजी हॉस्पिटल में आपरेशन करते मिले जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

निजी हॉस्पिटल में आपरेशन करते मिले जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज :  7 फरवरी 2025
सागर
: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय छतरपुर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. धमनिया को सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

निजी हॉस्पिटल में इलाज करते मिले डॉक्टर

जिला प्रशासन की गठित टीम द्वारा दिनांक 08.01.2025 को औचक निरीक्षण किया गया डॉ. आर.के. धमनिया द्वारा ग्राम इमलिया के निवासी श्री पप्पू अहिरवार पिता श्री चनुआ अहिरवार का हृदेश हॉस्पिटल में फेक्चर का ऑपरेशन जिला अस्पताल के समय में करना पाया गया। डॉ. धमनिया ने इस संबंध में स्वयं उनके द्वारा ऑपरेशन करने का लिखित पत्र प्रस्तुत किया जिसमे उनके द्वारा स्वयं प्राईवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करना लेख किया गया है।

म.प्र.शासन लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार कर्तव्य अवधि में किसी प्राईवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन या निजी प्रेक्टिस, जिसमे परामर्श सेवायें भी सम्मलित है की अनुमति नहीं है। इस व्यवस्था का उल्लंघन म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लंघन है, एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। दिनांक 06.02.2025 को उनके द्वारा जिला अस्पताल छतरपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भी डॉ. धमनिया ओ.पी.डी. में अनुपस्थित एवं बार-बार नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये गये है।

उक्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या डॉ. आर.के. धमनिया दोषी प्रतीत होते है। उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। अतएव डॉ. आर.के. धमनिया, को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना


तीनबत्ती न्यूज: 06 फरवरी, 2025

सागर : बीना में रेलवे विभाग के एक ठेकेदार के द्वारा काम कराए जाने के बाद मजदूरों को उनकी बकाया राशि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मिल गई है। इन मजदूरों ने कल बुधवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया था। इसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार को बुलाकर उनकी मजदूरी दिलाई।

करीब तीन लाख था बकाया
केंद्र सरकार अंतर्गत रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत कंपनी मैसर्स माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड इंदौर द्वारा केबल बिछाने हेतु नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर पिछले 1 माह से बीना में कार्य कर रहे थे। किये गये कार्य की बकाया मजदूरी ठेकेदार द्वारा नहीं दिये जाने पर समस्त मजदूर परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुये। उपस्थित श्रमिकों की शिकायत पर तत्काल  कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया , सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पहले श्रमिकों को रैन बसेरा तिली में रुकने व खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा संबंधित कंपनी के ठेकेदार को भोपाल से सागर बुलाया गया।




ठेकेदार के सागर आने पर रात 9030 बजे कलेक्टर कार्यालय में ही बकाया मजदूरी नगद 2 लाख 98 हजार रुपये व साथ में 2 हजार रुपये अतिरिक्त ठेकेदार से किराए हेतु दिलाए गये ताकि श्रमिक सकुशल अपने जिले सीधी जा सकें। मजदूरी की राशि लेकर सभी श्रमिक सीधी के लिये रवाना हुये। श्रम विभाग  से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।  उक्त कार्य में सिटी मजिस्ट्रेट स्टेनो  श्रीमती आभा चौहान, श्रम विभाग से कार्यालय प्रभारी श्रम निरीक्षक श्री पंकज कोरी, लाल सिंह नरवरिया, देवेंद्र मोदी व स्मिता मेहरा के साथ पुलिस विभाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रोजगार सहायक को

Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रोजगार सहायक सचिव को

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी, 2025

सागर :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के बंडा में ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक को लोकायुक्त की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त डलवाने और जियो टैग कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।कार्रवाई में लोकायुक्त ने रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेशिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले

लोकायुक्त के अनुसार, शकुनबाई निवासी जमुनिया ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में आकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण के लिए दो किस्त मिल चुकी है। तीसरी किस्त आना है, लेकिन डलवाने और मकान की जियो टैगिंग कराने के लिए ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर से मिली तो उन्होंने रिश्वत की मांग की। रोजगार सहायक 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ेटीकमगढ़ जिले में पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा


शिकायकर्ता शकुनबाई को रिश्वत की राशि दो हजार रुपए लेकर भेजा। रोजगार सहायक मुन्नालाल ने उसे अपने घर पर बुलाया। जैसे ही शकुनबाई ने रिश्वत की राशि रोजगार सहायक को दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई कर टीम रोजगार सहायक को बंडा थाने लेकर पहुंची।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक मुन्नालाल सौर को पकड़ा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

Sagar : आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्रा अनुशा साहू को एम ए राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक : राज्यपाल ने किया सम्मानित

Sagar : आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्रा अनुशा साहू को एम ए राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक : राज्यपाल ने किया सम्मानित

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी, 225

सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी), सागर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी अग्रणी भूमिका प्रदर्शित करते हुए एमए की छात्रा अनुषा साहू ने गोल्ड मेडल के साथ संपूर्ण विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुषा की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विवि के दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।  प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है।

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एम ए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुषा साहू शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ. संदीप सबलोक व डॉ दीपक जॉनसन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए विभाग के गुरुजनों ने उनके शैक्षणिक मार्गदर्शन में निरंतर रूप से बहुत ही सहजता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने विभागीय गुरुजनों को पूरा श्रेय दिया है। इसके साथ ही अनुशा ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में अपने माता-पिता द्वारा दिए गए अटूट प्रोत्साहना के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। अपनी इस उपलब्धि पर अनुशा ने महाविद्यालय व नगर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए कहा है कि "परीक्षाओं या जीवन में कोई भी वास्तव में असफल नहीं होता; जो निरंतर प्रयास करता है, सफलता उसी को मिलती है, चाहे क्षेत्र कोई भी हो।"अनुशा साहू को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित समेत संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




                    

Share:

शिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले

शिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले


तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी ,2025

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी  जिले में EOW की टीम ने एक सरकारी शिक्षक के घर छापा मारा। जिसमें शिक्षक के पास करोड़ों रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। EOW अधिकारियों ने बताया कि इसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य संपत्ति शामिल है।शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया पिछोर के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं। टीचर बनने के पहले सुरेश सिंह भदौरिया राशन की दुकान चलाते थे, फिर वे जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे। भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेटीकमगढ़ जिले में पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

 छापे में मिली संपत्तियां

शिक्षक के घर छापे में दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य भी चीजें शामिल हैं. आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है ।ई ओडब्ल्यू को छापे में शिक्षक के घर से एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख, पिछोर रोड पर 10 दुकानें जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है. 

इसके अलावा चंल संपत्ति में नगद- 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इन सबकी कीमत करोड़ो रुपए है. इसके अलावा 12 बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं.

38 लाख सैलरी से कमाए

ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 44 हजार रुपए वेतन के रुप में कमाए हैं. लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए है. आरोपी शिक्षक ने वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है. छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में एजेंसी जानकारी जुटी रही है.

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

भौंती में आकर बस गए थे

शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे. सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे, फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे. सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. बता दें कि सुरेस सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कोर्ट में दावा भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में केस हार गए



Share:

धनवानवान-रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना लेकिन सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है: पंडित इंद्रेश जी महाराज

धनवानवान-रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना लेकिन सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है: पंडित इंद्रेश जी महाराज

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2025

सागर : बालाजी मंदिर के गिरिराज स्वरूप गिरी पर हो रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम बुधवार को हुआ। कथा व्यास पं इंद्रेश जी महाराज ने सात दिवस की कथा का सार विचारों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए कहा की  सागर शहर के आकर्षण सौंदर्य और यहां के मंदिरों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि इन सात दिनों में ऐसा लगा जैसे वृंदावन में ही रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भगवान को मित्र बना लिया तो भागवत प्राप्ति हो गई समझो। नवादा भक्ति में एक भक्ति है साख्य भक्ति साख्य भाव। साख्य भाव रखने के लिए जितेंद्रीय, विरक्त इंद्रिय और प्रशांत आत्मा इन तीन गुणोंका होना जरूरी है। जब तक यह तीन गुण नहीं आते तब तक ठाकुर जी भक्त को सखा नहीं मानते। हर संबंध टौ हम एकतरफा निभा सकते हैं लेकिन साख बनाना टौ ठाकुर जी की इच्छा पर निर्भर है। इसलिए साखयभाव प्रमुख है। जितेंद्रीय और विरक्त इंद्रीय होने के इंद्रियों को भागवत विमुख वस्तु विषयों से विमुक्त होना है। यदि यह त्याग नहीं आ रहा तो केवन प्रशांत आत्मा गन आजाये तो तीनों गन मिल जाते हैं। ना सुख में सुखी न दुख में दुखी शांत चित्त होकर इसकी विशालता का चिन्मय स्वरूपपप्रशान्त आत्मा होना है। मौन इसकी प्रारम्भिकता है। उन्होंने कहा कि दुख तीन कारणों से मिलता है। काल, कर्म और स्वभाव से काल से मिला दुख प्रारब्ध है तो कर्म के कारण मिला दुख परिस्थिति जन्य भी हो सकता है लेकिन स्वभाव से प्राप्त दुख पाप की श्रेणी में आता है। परिस्थिति वाश कई लोग अपराध कर देते हैं जो जेलों में बंद हैं कभी बंदियों से उनके प्रति हीं भावना रखे बिना मिलेंगे तो जान सकेंगे। कथा में संक्षिप्त रूप से भगवानके 16108 विवाहों में किस प्रकार भगवान अनेक रूप धारण कर उनके साथ रहे, अश्वमेघ यज्ञ, सुदामा चरित्र कथा की इसके बाद यदु वंश की समाप्ति की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी जिन्हें सम्बन्धियोंनके रूप में मिले उनकी तब यही अवस्था थी जैसे श्रेष्ठता सहजता से मिल जाने पर उसका महत्व नहीं रह जाता। कोई भी हो भाव के बिना अपना नहीं होता। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि धनवान होना, रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना और सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है। यदि भगवान ने दिया है तो सत्संग जरूर करें। कथा से प्रेम करेंगे तो ठाकुर जी मिलेंगी ही क्योंकि ठाकुरजी कहीं नहीं गए वह कथा में वास करते हैं।

भारत तब श्रेष्ठ होगा जब यहां एक भी वृद्धाश्रम न रहे। 

सुनने में वृद्धाश्रम शब्द सहज है लेकिन चिंतन करेंगे तब समझेंगे की वृद्धाश्रम का होना माता पिता के प्रति प्रेम न होना है। जिस दिन इस देश से वृद्धाश्रम खत्म हो जाएंगे तभी एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होगा। माता पिता की सेवा से ठाकुर जी रीझ जाते हैं और विट्ठल बनकर अपने भक्त की प्रतीक्षा करते हैं। इसलिए हमेशा माता पिता की प्रसन्नता का कार्य करें ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि माता पिता को कष्ट हो। पूज्य श्री ने विगत दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे कल केंद्रीय जेल जाना था परन्तु समय आभाव के कारण वहां जाना सम्भव नहीं हुआ मुख्य यजमान अनुश्री जैन प्रत्येक वर्ष कैदियों को राखी बांध कर उनका उत्साहवर्धन करती है। 


श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर पूज्य माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी  एवं अन्य संत जनों का आगमन हुआ पूज्य संतों ने कथा मंच से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। कथा के दौरान पूज्य माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी ने कहा कि जैसे पहले कुम्भ में सभी तो जा नहीं पाते थे तो जो व्यक्ती जाता था वह पूरे गांव की भेंट ले जाता उसी प्रकार सभी सागर वासियों की प्रेम बिंदु ले जाकर कुम्भ स्नान करेंगे। उन्होंने कहा जब ठाकुर जी दिखते तो गिरधर लाल जी दिखते हैं और जब बोलते है तो इंद्रेश जी जैसे बोलते हैं। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे कथा में

पूज्य श्री ने श्रीमद्भागवत कथा मे पधारें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का उल्लेख करते हुए कहा कि राजनीती और आध्यात्म का संगम कैलाश विजयवर्गीय में देखा जा सकता है वह राजनीति और अध्यात्म का कुम्भ है। 

ये हुए शामिल

सप्त दिवसीय की कथा प्रांरभ एवं विश्राम के पूर्व मुख्य यजमान अनुश्री शैलेन्द्र जैन विधायक सागर ने सपरिवार एवं केबिनेट मंत्री कैलाष विजयवर्गीय, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर नगर आयुक्त राजकुमार खत्री, जगन्नाथ गुरैया, सुखदेव मिश्रा, रामअवतार तिवारी, याकृति जड़िया, शैलेन्द्र ठाकुर, संगीता जैन, धर्मेन्द्र खटीक, रीतेष तिवारी, पराग बजाज, अमित बैसाखिया, मेघा दुबे, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, रीतेष मिश्रा, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, श्याम नेमा, रीतेष पांडे सहित हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की


सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन उपरांत मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा प्रसादी वितरण भंडारे का आयोजन किया गया जो खबर लिखे जाने के उपरांत भी जारी रहा भंडारे में असंख्य श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों से परिपूर्ण प्रसादी ग्रहण की। मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने कथा व्यास पूज्य इंद्रेश जी महाराज के साथ साथ आयोजन मे शामिल हुए सभी संतजनों, श्रद्धालुओं, अतिथियों, सभी सेवा समिति सदस्यों के साथ पत्रकार ज नों, पुलिस कर्मियों, सफाई मित्रों सहित आयोजन में सेवा सहयोग प्रदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

 विशेष विमान से प्रयागराज गए महराजजी


कथा विश्राम के उपरांत जैसे ही कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने सागर से विहार के लिए कथा मंच से प्रस्थान किया उपस्थित श्रद्धालुओं की आखों से आंसू छलक उठे द्रवित मन से श्रद्धालुओं ने राधे राधे के उद्घोष से कथा पंडाल को गुनजायमान कर दिया। पूज्य श्री ने कुछ क्षण रूककर दोनों हाथ उठाकर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आषीर्वाद प्रदान किया। पूज्य कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री ने कथ पंडाल से सड़क मार्ग से विहार करते हुये ढाना पहुंचे एवं ढाना हवाई पट्टी से विषेष विमान के दारा हवाई मार्ग से प्रयागराज के लिये विहार किया। 

        

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive