Editor: Vinod Arya | 94244 37885

त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं:: रघु ठाकुर

 त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं:: रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च, 2025

सागर .त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं है बल्कि यह चर्चा का विषय रहा है. यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही.

  श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भारत सरकार ने इसी फार्मूले को पुन: आगे किया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टोलिन का विरोध राजनैतिक है और दुखद यह है कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी स्टोलिन भाषा की राजनीति कर रहे हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि अगर कोई भाषा थोपी गई है तो वह अंगे्रजी है. दक्षिण राज्य की एक भाषा उनकी राज्य भाषा और मातृभाषा तो दूसरी अंग्रेजी और तीसरी कोई एक भारतीय भाषा है. श्री ठाकुर ने कहा कि अगर हिंदी का विरोध है तो मेरी स्टोलिन से अपील है कि वे उर्दू, कन्नड और तमिल भाषा में पढ़ा सकते हैं.उन्होने कहा कि आज अगर देश में सबसे दुखी और गरीब भाषा हिंदी है जो कि संख्या के बावजूद भी उपेक्षित है. चूंकि हिंदी की राजनीति नहीं है. सत्ता से उपेक्षित और मतदाताओं से उपेक्षित है. श्री ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में सी सेट-2 समाप्त कर जिस केडर में प्रत्याशी का चयन हो उस राज्य की भाषा का कोर्स शुरु कराए. उन्होने कहा कि पकिस्तान अंतर विभाजन की कगार पर है और सरकार तथा सेना संभालने में समर्थ नहीं है. यूक्रेन की घटना से सबक लेना चाहिए. अंतराष्ट्रीय कर्ज कितना भयाभय होता है यह सामने आया है.

Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा में सागर संसदीय क्षेत्र में आई.आई.टी, आई.आई.एम. और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में से किसी एक संस्‍थान की शाखा खोलने की मांग की

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा में सागर संसदीय क्षेत्र में आई.आई.टी, आई.आई.एम. और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में से किसी एक संस्‍थान की शाखा खोलने की मांग की 

तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च ,2025

सागर :  किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसकी शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करती है हमारे देश के युवा प्रतिभाशाली हैं और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं परिणाम स्वरूप वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन एक पक्ष यह भी है कि उच्च स्तरीय तकनीकी और प्रबंधकीय शिक्षा के अवसर केवल महानगरों तक सीमित है, आई.आई.टी., आई.आई.एम., एन.आई.टी., एन.आई.डी., और एम.आई.टी.  जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की शाखाएं बड़े शहरों तक ही सीमित रह गई है, इसलिए छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थी इन शाखाओं तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हैं, इसलिए छोटे शहरों में उच्च स्तरीय तकनीकी एवं प्रबंधकीय शिक्षा की विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और आईआईटी, आईआईएम, और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों की शाखाएं पिछड़े और मध्यम श्रेणी के शहरों में भी खोली जाए।

____________

वीडियो : देखने क्लिक करे

लोकसभा में सांसद डा लता वानखेड़े ने रखी मांग

https://www.facebook.com/share/v/16Pfews4Kq/

____________

युवाओं की इस समस्या की ओर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने लोकसभा में सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि छोटे और मझोले शहरों में उच्च स्तरीय तकनीकी एवं प्रबंधकीय शिक्षा के अवसर सीमित है, और सागर लोकसभा क्षेत्र भी इस चुनौती का सामना कर रहा है और यहां के युवा शिक्षा के लिए महानगरों की ओर पलायन करने को मजबूर है जिसे केवल उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है बल्कि उनके अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देने की संभावनाएं भी सीमित हो जाती हैं सरकार ने सबके लिए शिक्षा और समावेशी विकास का जो संकल्प लिया है उसे साकार करने के लिए यह आवश्यक है कि इन प्रतिष्ठित संस्थानों की शाखाएं छोटी और मझोले शहरों में भी स्थापित किये जाए यह केवल शिक्षा का विस्तार ही नहीं होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास, नए रोजगार के अवसर और नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। यदि सागर जैसे शहर में आईआईटी, आईआईएम, या एनआईडी जैसे संस्थान स्थापित किए जाते हैं तो यह न केवल स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाएंगे बल्कि पूरे राज्य के शैक्षणिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने निवेदन किया सागर संसदीय क्षेत्र में इन संस्थानों में से किसी एक संस्‍थान की स्थापना हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और हमारा संसदीय क्षेत्र भी राष्ट्र की प्रगति में एक सक्रिय भूमिका निभा सके।


  

Share:

सागर में एयरपोर्ट बनाने विमानन विभाग से जमीन मांगी : विधानसभा में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के सवाल पर आई जानकारी

सागर में एयरपोर्ट बनाने विमानन विभाग से जमीन मांगी : विधानसभा में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के सवाल पर आई जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च ,2025

सागर। सागर में एयरपोर्ट विकसित करने के लिए जमीन आवंटित किए जाने का प्रस्ताव विमानन विभाग को प्रेषित किया गया है। राज्य विधानसभा में खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवेश से संबंधित प्रश्न पर यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी है।

विधानसभा में खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के निवेश से संबंधित एक प्रश्न पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि सागर के हवाई पट्टी सहित सिंगरौली, उमरिया और नीमच में हवाई पट्टियों हेतु भूमि चाही गई है। चंकि एयरपोर्ट एवं हवाई पट्टी हेतु भूमि विमानन विभाग के द्वारा आवंटित की जाती है। अतः यह प्रस्ताव विमानन विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। ज्ञातव्य है कि हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने हेतु रीजनल इन्डस्ट्री कानक्लेव में फ्लाई ओला कंपनी ने 18 हजार करोड़ का प्रस्ताव दिया था।

Share:

सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे को हत्या के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास

सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे  को हत्या के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास 


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च,2025

सागर । सीरियल किलर आरोपी शिव प्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे को थाना कंेट के अंतर्गत  चौकीदार कल्याण सिंह की हत्या के मामले में भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा- 460 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा- 394 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की।
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 28.08.2022 को थाना प्रभारी केंट निरीक्षक अजय कुमार सनकत को डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भैसा वायपास रोड सागर स्थित बब्बल विश्वकर्मा की वाहन वॉडी विल्डिंग की दुकान में मौजूद चौकीदार मृत अवस्था में पड़ा है तब थाना प्रभारी के मौके पर पहुॅंचने पर मृतक के पुत्र संजय की सूचना पर उक्त दिनॉक केा ही सुबह देहाती नालिसी अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध की गई जिसमें उसके द्वारा लेखबद्ध कराया गया कि आज सुबह 11 बजे जब वह अन्नू यादव की बजरी की दुकान पर था तभी उसे उसके दोस्त प्रमेंद्र ने बताया कि बहिन साधना का फोन आया है कि तुम्हारे पापा को कुछ हो गया है मै सुक्कू समैया के साथ मोटर साइकिल से बब्बल विश्वकर्मा की भैसा स्थित वर्कशॉप पर पहुॅचा उक्त वर्कशॉप पर मेरे पिता कल्याण ठाकुर जो रात में चौकीदारी का काम करते थे मैने जाकर देखा कि मेरे पिता दुकान के अंदर पलंग पर करवट लिये मृत अवस्था में पड़े है उनके माथे के पास चोट लगी थी, मॉथे और सिर पर खून जम चुका था, पलंग के पास हथौड़ा टिका था, हत्या की आशंका पर ओंकार विश्वकर्मा द्वारा 100 डॉयल को सूचना दी थी  जिसके आधार पर थाना कंेट पुलिस द्वारा धारा- 302 भादवि के तहत जीरों पर देहाती नालिसी मौके पर ही लेख की । मृतक का मौके पर मर्ग इंटीमेशन लेख किया गया एवं  मर्ग कार्यवाही उपरांत मृतक कल्याण के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल सागर भेजा गया। घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल एवं फिंटर पिं्रट की टीम द्वारा किया गया , फिंगर प्रिंट की टीम द्वारा घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। उक्त आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कंेट में धारा- 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया , आरोपी को थाना सिविल लाइन की सूचना के आधार पर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया आरोपी शिवप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई , पूछताछ के आधार पर घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर जप्त की गई । विवेचना के  दौरान घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया व साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये, आरोपी से एवं घटना स्थल से जप्त वस्तुओं को एफएसएल शाखा सागर परीक्षण हेतु भेजा गया । थाना-केंट द्वारा धारा 302/34,394,460 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी शिव प्रसाद के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया विचारण के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्षियों को परीक्षित कराया एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश कर प्रमाणित कराई जहॉ आरोपी को माननीय न्यायालय ने धारा- 302, 460, 394 भादवि में दोषी पाया एवं दण्ड के प्रश्न पर तर्क के दौरान अभियोजन द्वारा आरोपी को उसके कृत्य के लिये मृत्युदंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया गया, माननीय न्यायालय ने मामले को विरल से विरलतम की श्रेणी में न रखते हुये आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया ।
  

Share:

Sagar: बैंक शाखाओं के समक्ष अनधिकृत पार्किंग : लोगो को बड़ी परेशानी : कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Sagar: बैंक शाखाओं के समक्ष अनधिकृत पार्किंग : लोगो को बड़ी परेशानी : कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश


तीनबत्ती न्यूज :  11  मार्च 2025 
सागर
: जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सख्त निर्देश जारी  हैं। प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विभिन्न बैंक शाखाओं के सामने अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा है। विशेष रूप से वृद्धजनों एवं दिव्यांग नागरिकों को बैंक शाखाओं में प्रवेश एवं निकास के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी बैंक जिला समन्वयकों एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनकी शाखा के मुख्य द्वार के समक्ष किसी भी प्रकार का वाहन पार्क न हो। इसके साथ ही, बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।

निर्देशों का कड़ाई से करें पालन

सभी शाखा प्रबंधक अपने परिसर के आसपास स्पष्ट रूप से नो पार्किंग संकेतक लगवाएं, शाखा के कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड को निर्देशित करें कि वे शाखा के सामने अनधिकृत पार्किंग की अनुमति न दें, यदि कोई व्यक्ति बार-बार उल्लंघन करता है तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।

किसी भी शाखा द्वारा इस निर्देश का उल्लंघन किया जाता है तो कलेक्टर के आदेशानुसार संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी बैंक प्रबंधक उक्त निर्देशों का तत्काल प्रभाव से कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
Share:

डा गौर विवि : विदुषी सवित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजलि

डा गौर विवि : विदुषी सवित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजलि


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च ,2025

सागर-डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, इतिहास विभाग शोधार्थी परिषद के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  दो दिवसीय अकादमिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व तथा भारतीय इतिहास में महिलाओं के योगदान को याद किया गया एवं विदुषी सवित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार, वक्ता डॉ आफरीन खान (राजनिति शास्त्र विभाग) एवं डॉ. संजय शर्मा (जीवन पर्यन्त शिक्षा विभाग) तथा इतिहास विभाग के अन्य विद्वान प्रो. बी.के श्रीवास्तव, डॉ. सजय बरोलिया. डॉ. पकज सिंह भी उपस्थित रहे।


डॉ आफरीन खान ने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'ऐक्सलरेट ऐक्शन' पर ध्यान आकर्षित करते हुए महिला आदोलनों के विभिन्न चरणों, उनके मध्य समता, समानता एवं स्वतंत्रता की भावना को व्यक्त किया। साथ ही बताया कि समाज में महिलाओं के निम्न स्तर का जिम्मेदार पुरुष नहीं अपितु पित्रसत्ता है. जिसके शोषण के दायरे में महिलाओं के साथ पुरुष भी आते है। वक्ता डॉ संजय शर्मा ने महिलाओं पर होती घरेलु हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयत्न किया तथा धरेलु कार्यों में पुरुषों के समान सहयोग का आग्रह किया साथ ही उन्होने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से परिवार में महिलाओं की स्थिति को उजागर किया और यह पहल की 'हम महिलाओं की समाज में समान अवस्था के लिए हम और 200 वर्ष इतजार नहीं कर सकते हमें तुरंत प्रयत्नों के द्वारा इसे प्राप्त करना होगा। इसके अलावा दूसरे दिवस के कार्यक्रम में भी उन्होने विदुषी सावित्रीबाई फुले के प्रयत्नों एवं योगदान का स्मरण कराया।


दूसरे दिवस के कार्यक्रम में प्रो बी के श्रीवास्तव ने स्थानिय महिला शक्ति से अवगत कराते हुऐ शोधार्थीयों से उन पर शोध करने की अपील की। डॉ सजय बरोलिया ने सवित्रीबाई फुले के संदर्भ में कहा कि 'उन्होनें शिक्षा को असमानता को पाटने का माध्यम बनाया। डॉ. पंकज सिंह ने महिलाओं की वर्तमान परिस्थितियों को देख कर पुरुषों के सवेदनशील होने पर जोर दिया।


कार्यक्रम के अत में विभागाध्यक्ष प्रो अशोक अहिरवार ने विषय की प्रासंगिकता को याद कराते हुए शोधार्थीयो में व्याप्त जिज्ञासा को शात कराते हुए कहा कि 'दुनिया में आदमी द्वारा फैलाये समस्त उपनिवेशों से मुक्ति प्राप्त हो गई है महिला आदमी का अतिम उपनिवेश है इससे भी शीघ्र मुक्ति मिलने वाली है। 21 वीं शताब्दी महिलाओं की शताब्दी है समग्र मानव जाति को बचाने और शांति स्थापना का हुनर मतृ शक्ति में ही निहित है। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी करुणा सिंह राजपूत एवं आशु अहिरवार ने किया. इसके अलावा कार्यक्रम में शोधार्थी परिषद इतिहास विभाग के अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह, सचिव प्रविण्या श्रीवास्तव एवं अन्य शोधर्थीयों ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो अशोक अहिरवार द्वारा शोधार्थी परिषद के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यल सराहनीय है, यह शोधार्थीयो के मध्य जागरुकता एवं नारीवादी मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता को बड़ानें में मदद करेगा।



Share:

सागर लोकायुक्त पुलिस ने हवलदार को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : आधार कार्ड सेंटर चलाने के बदले मांगे हर महीने 03 हजार रुपए

सागर लोकायुक्त पुलिस ने हवलदार को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : आधार कार्ड सेंटर चलाने के बदले मांगे हर महीने 03 हजार रुपए


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च ,2025

छतरपुर :लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर के एक हवलदार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथोगिरफ्तार किया है। हवलदार ने कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर संचालक से केंद्र चलाने देने के बदले में रिश्वत मांगी थी। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में सागर लोकायुक्त इकाई ने ट्रेप कार्यवाही की है ।

यह भी पढ़े : श्योपुर में PWD के एसडीओ 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार : EOW की कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय में हुई कार्यवाई


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आधार कार्ड केंद्र संचालक और  आवेदक मनीष तिवारी पन्ना नाका जिला छतरपुर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की। जिसमें मनीष तिवारी से डिस्ट्रिक कमांडेंट कार्यालय छतरपुर में मनीष तिवारी से आधार कार्ड सेंटर चलाने के बदले में हवलदार सुरेंद्र कुमार राय से 03 हजार रुपए महीने मांगे जा रहे है। जिस पर दो महीने के 06 हजार रुपए में से एक हजार रु0ये दे दिए थे। 

यह भी पढ़ेSAGAR: वाणिज्यिक कर अधिकारी से अभद्रता करने वाली आरोपी गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस सागर की ट्रैप टीम ने आज कमांडेंट कार्यालय  छतरपुर में आवेदक मनीष तिवारी से हवलदार सुरेंद्र राय को  05 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। इसमें  निरीक्षक केपीएस बेन सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

SAGAR: वाणिज्यिक कर अधिकारी से अभद्रता करने वाली आरोपी गिरफ्तार

SAGAR:  वाणिज्यिक कर धिकारी से अभद्रता करने वाली आरोपी गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025

सागर : सागर पुलिस ने वाणिज्यकर अधिकारी से अभद्रता करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक  थाना मोतीनगर  04 मार्च 2025 को प्रार्थी प्रसन्न कुमार जैन पिता श्री कोमल चंद जैन उम्र 44 साल वाणिज्यिक कर निरीक्षक , वाणिज्यिक अधिकारी सागर वृत्त कार्यालय सिविल लाईन सागर, निवासी तिली वार्ड सागर द्वारा के  एक आवेदन दिया गया था। जिसमें  पी.एस. कंन्सट्रक्शन कंपनी के व्यवसाय स्थल राजीवनगर वार्ड सागर पंचनामा कार्यवाही के दौरान विकास आडवानी एवं प्रशांत सेन के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाल उत्पन्न कर अभद्रता से गाली गुप्तार कर मारपीट किया व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने  आवेदन पत्र पर से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 132,121 (1), 296,115(2),351 (3), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मुखविर सूचना तंत्र के आरोपी प्रशांत सेन पिता मुकेश सेन उम्र 22 साल नि० राजीवनगर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने  आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलास पतारसी जारी है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों में निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,. सउनि सोहन मरावी प्रआर नदीम शेख, प्रआर प्रमोद बागरी ,आर संजय  प्रेम कुमरे  राहुल शामिल है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive