Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा राय हॉस्पिटल : हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की ओपीडी का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

डा राय हॉस्पिटल : हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की ओपीडी का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज: 16 जुलाई ,2025

सागर। डॉक्टर राय हॉस्पिटल द्वारा आयोजित हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की विशेष ओपीडी, एवं निशुल्क चलित दंत चिकित्सा एंबुलेंस वैन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में इस कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत मार्गदर्शक एवं मुख्यअतिथि  क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया।


इस मौके पर डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय ने कहा की निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क इलाज आयुष्मान योजना से समाज के जरूरतमंद मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री जैन ने कहा कि डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल की यह पहल आमजन के स्वास्थ्य कल्याण हेतु एक अनुकरणीय प्रयास है ! एवं विश्वसनीय सुविधाओं का लाभ सागर की आम जनता को मिलेगा।


इस निशुल्क परामर्श एवं इलाज चिकित्सा शिविर में फोर्टिस एस्कॉर्ट दिल्ली से आए डॉ राकेश टिकादार  कार्डियोलॉजिस्ट, जो डॉक्टर राय हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध है। प्रत्येक बुधवार को 11:00 से 2:00 बजे तक निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांचों के अंतर्गत ईसीजी , ईको ,टीएमटी ,हॉल्टर, एवं पीए फटी जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेंगे । जिन मरीजों को हार्टफेल , हार्ट अटैक एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी पेसमेकर की आवश्यकता है ।उनका इलाज आयुष्मान योजना द्वारा पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाएगा।गुजरात रिसर्च सेंटर अहमदाबाद से आए डॉक्टर सिद्धार्थ राव मेडिकल एवं हेमेटो ऑंकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ माह के प्रत्येक शुक्रवार समय 11:00 से 2:00 बजे तक कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष निशुल्क परामर्श देंगे एवं जिन मरीजों को इलाज के लिए  सिकाई कीमोथेरेपी या सर्जरी की आवश्यकता है उनका आयुष्मान योजना द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा।


टीम को विशेष रूप से डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल की ओर से बुलाया गया था, जिससे हृदय एवं कैंसर से पीड़ित मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा परामर्श एवं प्रारंभिक इलाज नि:शुल्क प्राप्त हो सके !शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस कार्यक्रम में डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय, डॉ मनीष राय ,श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर निना गिडियन, डॉ सुशीला यादव जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत , डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ देवेश पटेरिया डॉ अजय यादव, डॉ आदित्य दुबे, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश साहू अजीत जैन, नमन समैया ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जगन्नाथ गुरैया आदि मौजूद रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से शुरु

डा गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से शुरु




तीनबत्ती न्यूज: 16 जुलाई, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में सत्र 2025-26 प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल दिनांक 15 जुलाई 2025 से खुल गया है। जिन आवेदकों ने नेशनल टेस्ट एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा (CUET-UG एवं NCET-ITEP) दी है तथा उस परीक्षा के अंक प्राप्त किये है, केवल वे ही आवेदक समर्थ पोर्टल पर प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने की पात्रता रखते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025  रात्रि 11: 59 तक है। प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय  में कुल 14 विषय समूहों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया काउन्सिलिंग के माध्यम से सम्पन्न होगी। जिनका विवरण इस प्रकार है।


स्नातक प्रोग्राम (सीयूईटी-यूजी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया)

(1). बी.ए., (2). बी.एफ.ए., (3). बी.कॉम., (4). बी.बी.ए., (5). बी.एससी. (गणित समूह), (6). बी.एससी. (बायो ग्रुप), (7). बी.सी.ए., (8). बी.फार्मा. (गणित/बायो ग्रुप), (9). बी.ए.-एलएल.बी. (ऑनर्स 5 वर्ष), (10). बी.ए. (ऑनर्स वैदिक अध्ययन), (11). बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेकनोलजी (बी.एच.एम.सी.टी.),    (12) बी.ए. (पत्रकारिता और जनसंचार), (13) बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बी.पी.ए.- हिंदुस्तानी स्वर संगीत), (14) बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बी.पी.ए.- तबला वादन)। एकीकृत प्रोग्राम (एनसीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया)  बी.ए.-बी.एड. (माध्यमिक), बी.एससी.-बी.एड. (बायो ग्रुप) (माध्यमिक), बी.एससी.-बी.एड. (गणित) (माध्यमिक), एवं बी.कॉम.-बी.एड. (माध्यमिक)


आवेदक निम्न दी गये लिंक द्वारा अपना पंजीयन कर सकते हैं

CUET-UG में पंजीयन हेतु लिंक -

https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/

NCET-ITEP में पंजीयन हेतु लिंक -

https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/ncet/

पोर्टल बन्द होने के उपरान्त काउन्सिलिंग का शेड्यूल, मेरिट लिस्ट, कट-आफ एवं अन्य आवश्यक जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायगी। 


किसी जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की बेवसाईट www.dhsgsu.edu.in  का निरंतर अवलोकन करते रहें तथा असुविधा होने पर प्रकोष्ठ के दूरभाष संख्या 07582-297123 एवं इमेल admission@dhsgsu.edu.in द्वारा सम्पर्क कर चर्चा करें।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 


Share:

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के जन्मदिवस पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के जन्मदिवस पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन


तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई ,2025

सागर: सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के जन्मदिवस उपलक्ष्य में में दिनांक 16 जुलाई 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह 8 से 12 बजे तक निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में पार्थिक शिवलिंग निर्माण एवं सुबह 10.00 बजे से निज निवास पर ही रक्तदान शिविर का आयोजिन किया गया है। दोपहर 1.30 बजे सिटी फॉरेस्ट, मंगलगिरी पहाड़ी पर वृहद स्तर पर पौधारोपण तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से जिला चिकित्सालय सागर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। 


 जन्मदिवस पर  2.30 बजे बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में खिचड़ी वितरण, दोपहर 3.00 बजे खेल परिसर सागर में खिलाड़ियो से भेटवार्ता, सायं 5 बजे वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ भोजन, सायं 5.30 बजे अंध मूक बधिर शाला पंडापुरा, बाघराज वार्ड सागर में बच्चों के साथ कार्यक्रम।




______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 


Share:

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया


तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई ,2025
सागर
: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई के जन्मदिन को जिला सेवादल परिवार ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। जिला सेवादल परिवार बाघराज मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महाराणा प्रताप विधा मंदिर के प्रत्येक छात्र-छात्रा को कापी,पेंसिल,चाकलेट आदि वितरित किये और अंत में फलदार पौधे लगा कर पौधारोपण कर उन को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।




कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम में सेवादल परिवार से शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, द्वारका चौधरी,अरविंद ठाकुर,नितिन पचौरी,आनंद हेला,अजय राजपूत,निखिल जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधालय संचालन की ओर से सारिका केशरवानी,आकांक्षा सेतिया आदि शिक्षकों अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

सीएम राइज स्कूल के शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत : सागर कमिश्नर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड

सीएम राइज स्कूल के शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत : सागर कमिश्नर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई ,2025

सागर :  शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। छतरपुर जिले के शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।



यह भी पढ़े: खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही ▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी ▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।



कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री ताम्रकार द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। अतएव श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
 



Share:

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू



तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई 2025
सागर
: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सागर जिले में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ शीर्षक से विशेष नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य समाज विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है। आज से इसकी शुरुआत की गई।
यह राज्य स्तरीय अभियान मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रदेश में एकरूपता से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण सागर जोन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, रेज सागर में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे एवं सागर जिले में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में चलाया जा रहा है।



अभियान के प्रारंभ दिवस पर आयोजित गतिविधियाँ

 पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जन जागरूता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, मार्च पास्ट एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट बनाकर युवाओं को जागरूकता संदेश साझा करने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु बैनर-पोस्टर और रिस्टबैंड वितरण किया गया।




उप पुलिस महानिरीक्षक  सुनील कुमार पाण्डे, पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा द्वारा गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर पहुंचकर छात्राओं को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदाय की गई एवं जागरूकता अभियान में सहयोग करने हेतु अपील की। इसी प्रकार सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आमजन, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की भी भागीदारी रही।







प्रचार प्रसार जोरो पर

आगामी दिवसों में अभियान के अंतर्गत रेडियो, एफएम एवं समाचार पत्रों से जन-जागरूकता, सोशल मीडिया पर  #नशेसेदूरी हैजरूरी #SayNoToDrugs #Nashamukt Sagar,  जैसे हैशटैग्स, बैनर, होर्डिंग्स, प्रचार रथ व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुत्तियाँ, सेल्फी प्वाइंट्स, कॉलेज, स्कूल, छात्रावासों में नशामुक्ति गोष्ठियाँ, Narcotics Anonymous / Alcoholics Anonymous जैसी संस्थाओं के साथ परामर्श सत्र,  ई-शपथ अभियान https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse
, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी (ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग आदि) जैंसी प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।




सागर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ-साथ सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार कर रही है। आमजन से निवेदन है कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और नशामुक्त सागर के निर्माण में सहभागी बनें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive