Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से शुरु

डा गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से शुरु




तीनबत्ती न्यूज: 16 जुलाई, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में सत्र 2025-26 प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल दिनांक 15 जुलाई 2025 से खुल गया है। जिन आवेदकों ने नेशनल टेस्ट एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा (CUET-UG एवं NCET-ITEP) दी है तथा उस परीक्षा के अंक प्राप्त किये है, केवल वे ही आवेदक समर्थ पोर्टल पर प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने की पात्रता रखते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025  रात्रि 11: 59 तक है। प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय  में कुल 14 विषय समूहों में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया काउन्सिलिंग के माध्यम से सम्पन्न होगी। जिनका विवरण इस प्रकार है।


स्नातक प्रोग्राम (सीयूईटी-यूजी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया)

(1). बी.ए., (2). बी.एफ.ए., (3). बी.कॉम., (4). बी.बी.ए., (5). बी.एससी. (गणित समूह), (6). बी.एससी. (बायो ग्रुप), (7). बी.सी.ए., (8). बी.फार्मा. (गणित/बायो ग्रुप), (9). बी.ए.-एलएल.बी. (ऑनर्स 5 वर्ष), (10). बी.ए. (ऑनर्स वैदिक अध्ययन), (11). बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेकनोलजी (बी.एच.एम.सी.टी.),    (12) बी.ए. (पत्रकारिता और जनसंचार), (13) बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बी.पी.ए.- हिंदुस्तानी स्वर संगीत), (14) बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बी.पी.ए.- तबला वादन)। एकीकृत प्रोग्राम (एनसीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया)  बी.ए.-बी.एड. (माध्यमिक), बी.एससी.-बी.एड. (बायो ग्रुप) (माध्यमिक), बी.एससी.-बी.एड. (गणित) (माध्यमिक), एवं बी.कॉम.-बी.एड. (माध्यमिक)


आवेदक निम्न दी गये लिंक द्वारा अपना पंजीयन कर सकते हैं

CUET-UG में पंजीयन हेतु लिंक -

https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/

NCET-ITEP में पंजीयन हेतु लिंक -

https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/ncet/

पोर्टल बन्द होने के उपरान्त काउन्सिलिंग का शेड्यूल, मेरिट लिस्ट, कट-आफ एवं अन्य आवश्यक जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायगी। 


किसी जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की बेवसाईट www.dhsgsu.edu.in  का निरंतर अवलोकन करते रहें तथा असुविधा होने पर प्रकोष्ठ के दूरभाष संख्या 07582-297123 एवं इमेल admission@dhsgsu.edu.in द्वारा सम्पर्क कर चर्चा करें।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com