Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: पति की मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का निधन

Sagar News: पति की मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का निधन


तीनबत्ती न्यूज: 13 दिसंबर, 2025

सागर:  सागर नगर के रामपुरा वार्ड में दुखद घटना सामने आई। जिसमें पति की मृत्यु का समाचार सुनकर उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और उनकी भी मौत हो गई। दोनों की एक साथ अर्थी उठी और बेहद गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। 

शहर के रामपुरा वार्ड निवासी नरेंद्र कुमार जैन 73 वर्ष वीके रोड लाइंस, रेता वाले की आज शनिवार को मृत्यु हो गई। इसका समाचार मिलने पर उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी 68 वर्ष जैन बेसुध हो गई । उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

__________

फेसबुक पर देखने क्लिक करे

सागर: #पति की मृत्यु का समाचार सुनकर #पत्नी की भी मौत : श्री नरेंद्र #जैन उनकी पत्नी सावित्री देवी का #निधन

___________

एक साथ निकली अन्तिम यात्रा

पति पत्नी नरेंद्र सावित्री जैन की गोदरे वाडा कॉलोनी के सामने छत्रसाल अखाड़ा के पास  रामपुरा से आज शाम 4 बजे एक साथ  अंतिम यात्रा नरयावली नाका शमशान घाट पर पहुंची। जहा अंतिम संस्कार किया गया। पति नरेंद्र जैन लंगस की बीमारी से पीड़ित थी और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था और ओबर ब्रिज के पास उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। भाग्योदय अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया यह सूचना उनकी पत्नी को घर पर मिली और बे भी बेसुध हो गई । वे अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र आशीष को छोड़कर चली गई।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive