सागर में धूमधाम, हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह : कलेक्टर संदीप जी आर ने किया ध्वजारोहण
▪️सागर जिले की बताई उपलब्धियां
तीनबत्ती न्यूज: 15 अगस्त ,2025सागर : सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर संदीप जी आर ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के नाम संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के समक्ष भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया है। हमारी सेना ने जिस तरह पड़ोसी शत्रु को मुँहतोड़ जवाब दिया, वह बेमिसाल है। भारतीय सेना आधुनिकतम तकनीक का उपयोग भी कर रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त मनोबल के साथ संपूर्ण राष्ट्र के नागरिकों के मन में गर्व की भावना का संचार किया है। आज भारत के इस साहस की गूंज विश्व के कोने-कोने में है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने का निर्णय लिया। अभियान के तीनों चरणों में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। राष्ट्र प्रेम के भाव को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के आह्वान को मध्य प्रदेश में सम्मान देते हुए अच्छे परिणाम तक पहुँचाया गया है। इसके लिए में प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई देता हूँ।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर सासंद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे, सीसीएफ श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनसमुदाय एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सागर जिले की बताई उपलब्धियां
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संदीप जी आर ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं। विगत डेढ़ वर्ष में जिले की उपलब्धियाँ और नवाचार हमारी प्रगति की साक्षी हैं। जिले ने औद्योगिक विकास में मील का पत्थर स्थापित करते हुए 27 सितंबर 2024 को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। यह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। उद्योग लगेंगे, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
जिले में पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए फ्रूट फॉरेस्ट योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 1 लाख पौधे पहले ही रोपित किए जा चुके हैं। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए उड़ान कार्यक्रम शुरू किया गया। शासकीय छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं को नीट परीक्षा की कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।. पोषण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिले के 2 हज़ार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन विकसित किए गए हैं। चुकंदर, पालक, गाजर, मुनगा एवं मुनगा के फूलों से तैयार रंगीन रोटी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए दिव्यांग जनों के लिए विशेष जनसुनवाई की शुरुआत की गई है। दिव्यांगों के लिए पृथक कक्ष निर्धारित कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। न्यायिक क्षेत्र में कार्यालय कलेक्टर न्यायालय ने मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम 5 हज़ार 606 प्रकरणों का निराकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से मृतक के आश्रितों को समयबद्ध और सम्मानजनक सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक प्रभावित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई एवं 9 हज़ार 693 फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नगर निगम सागर को राष्ट्रीय स्तर पर 10वीं, नगर पालिका परिषद रहली को 4वीं तथा नगर पालिका परिषद खुरई को 7वीं रैंक प्राप्त हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम विगत वर्ष की तुलना में 15ः की बढ़ोतरी के साथ उत्कृष्ट रहा है। भूमि सुधार के क्षेत्र में आदिवासियों की 100 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भू-स्वामियों को सौंपी गई। सागर के इतिहास में पहली बार 699 तालाबों का सीमांकन पूर्ण कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु मुनारे स्थापित किए गए हैं।

जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 36 गौशालाओं में लगभग 4 हज़ार गौवंशों का संरक्षण और 22 अशासकीय गौशालाओं में 12 हज़ार गौवंशों का संरक्षण किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 35 हज़ार 395 स्वीकृत आवासों में से 6 हज़ार 963 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत 73 हज़ार 447 स्वीकृत आवासों में से 66 हज़ार 980 आवास पूर्ण हो गए हैं। साथ ही शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत कुल 1 हज़ार 965 आवास स्वीकृत किये जा चुके है। स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 13 लाख 70 हज़ार 768 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जो कुल लक्ष्य का 86.60ः है। जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलजीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2 लाख 25 हज़ार 274 घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हम सभी मिलकर सागर को एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विकसित मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने का लक्ष्य जिलों से ही गुजरता है। आइए संकल्प लें कि हमारा जिला विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा। हमारा संयुक्त सामर्थ्य एवं योजनाबद्ध प्रयास मध्यप्रदेश की शक्ति और पूंजी है। आप सबको इस अवसर पर पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।


स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतीभा जैन के नेतृत्व में परेड सशस्त्र जेएनपीए, जिला पुलिस बल महिला सागर, पुलिस प्रशिक्षण बल पुरूष सागर, परेड नि-शस्त्र - 7 एमपी एनसीसी बालिका, 11 एमपी एनसीसी बालक, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशप्रेम से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने काफी सराहा। स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोक तंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


कलेक्टर संदीप जी आर ने उत्कष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, सीएम राइज एमएलबी क्रमांक 1 सागर एवं शास. उ.मा.वि. सागर की छात्र-छात्राओं एवं मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, हरीराम सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, शारदा खटीक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, डीएफओ दक्षिण श्री वरूण यादव, प्रशिक्षु आईएफएस श्री जयप्रकाश, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, उपायुक्त श्री एसएस बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया एवं आभार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने माना।भोजन मंत्र के साथ छात्र- छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर संदीप जी आर ने सांसद श्रीमती लता वानखेंडे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी सहित अन्य अतिथियों के साथ ने पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल काकागंज एकीकृत शाला में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। छात्र-छात्राओं ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र का उच्चारण करते हुए विशेष मध्यान भोजन किया। सभी अतिथियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था की सराहना की। मध्यान्ह भोजन में श्री रीतेश पांडे, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों/कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं। संदीप जी. आर. ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण कराया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, सहित कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में किया ध्वजारोहण
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने स्वाधीनता दिवस के पुनीत अवसर पर आज कमिश्नर कार्यालय सागर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय परिसर में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में कार्य करने वाले कमिश्नर कार्यालय परिसर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रंगोली तथा बाल पेंटिंग से सुसज्जित करने वाले वाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी हुआ।
समारोह में अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेष शुक्ला, उपायुक्त राजस्व श्री विनय द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
__________________
______
____________________________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________