Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद राजबहादुर सिंह ने किया नरयावली स्टेशन का निरीक्षण

सांसद राजबहादुर सिंह ने किया नरयावली स्टेशन का निरीक्षण

सागर।  सागर संसदीय क्षेत्र के नरयावली रेलवे स्टेशन का सांसद  राजबहादुर सिंह ने अवलोकन किया ।  उन्होंने स्टेशन के अवलोकन के समय स्टेशन पर यात्री सुविधा मुहैया कराने पर एवं महिला प्रसाधन की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया ।
उन्होंने किशनपुरा फाटक गेट नंबर 15 में वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया । इस अवसर पर उपस्थित रेलवे विभाग के एईएन पी.के. गुप्ता एवं सीनियर सेक्शन ऑफिसर दीपक दुबे को निर्देशित कर  जलभराव की स्थिति में 24 घंटे पंप से पानी निकासी के निर्देश दिए जिससे स्थानीय नागरिकों निर्बाध आवागमन चालू रहे । रेलवे अधिकारियों ने उक्त निर्माण कार्य माह दिसंबर 2022 में पूर्ण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया ।
नरयावली स्टेशन के समीप क्षेत्रीय नागरिकों ने सांसद राजबहादुर सिंह का स्वागत किया एवं स्टेशन की समीप सड़क बनाने की मांग की जिस पर सांसद ने उक्त मांग को शीघ्र स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर गुलाब सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि, डॉ नरेंद्र रावत, अशोक सिंह ढाना, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर, चंद्रभान यादव जरारा, मुरारी यादव,कृष्ण कुमार जाट, सरपंच हेमराज अहिरवार बड़ौरा, राम सिंह यादव,पूर्व सरपंच मारा, बलराम साहू पूर्व सरपंच, रामगोपाल सोनी सरपंच कांचरी, कृष्ण मुरारी यादव सरपंच, राम जी राजपूत बसिया,राजू आदिवासी जनपद प्रतिनिधि, रवि यादव एवं के. के. यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive