Editor: Vinod Arya | 94244 37885

युगांतक ग्रुप के गरबा आयोजन की बैठक,बड़े पैमाने पर होगा आयोजन

युगांतक ग्रुप के गरबा आयोजन की बैठक,बड़े  पैमाने पर होगा आयोजन



सागर । युगांतक ग्रूप द्वारा आयोजित
सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 20 वा वार्षिकोत्सव के महामहोत्सव पर आज मुख्य अतिथि के रूप मे देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन कांग्रेस कार्यकारी  ,अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने , NSUI पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक उपस्थित रहे सुनील जैन जी ने कहा शहर के सबसे सुंदर और सफल आयोजन मे गरबा समिति द्वारा 40 दिन पहले से तैयारी करके कठोर परिश्रम के बाद बहुत ही महन्त के वाद यह आयोजन सफलतापूर्वक  होता है ।इसमे समिति के सभी लोगो को साधुवाद ।


सुरेन्द्र सुहाने  ने कहा की शहर के सभी लोगो के आगे आकर  इस महामहोत्सव मे सामिल होकर भागीदारी लेना चाहिए । अभिषेक गौर ने आभर व्यक्त किया। प्रमुख रूप से समीती के सभी सदस्य ने अतिथी का साल श्रीफल से संम्मान किया प्रमुख रूप से हिमांशु कटारे ,शैलेन्द्र तिवारी,पंकज भट्ट ,लखन यादव अनिरुद्ध सोनी,चंदन सुहाने,आलोक जड़िया शशी नागवानी रुचि कुलहरा सुनील सोनी अर्जुन भट्ट आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive