Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वह कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता : पं इंद्रेश जी महराज ▪️बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र जैन सिर पर श्रीमद भागवत पुराण लेकर पहुंचे कथा स्थल

श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वह कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता : पं इंद्रेश जी महराज

▪️बालाजी मंदिर से  प्रारंभ हुई कलश यात्रा मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र जैन सिर पर श्रीमद भागवत पुराण लेकर पहुंचे कथा स्थल 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी ,2025

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी श्री हनुमान मंदिर प्रागंण अंबेडकर वार्ड में राष्ट्रीय संत परमपूज्यनीय श्री इन्द्रेश जी महाराज द्वारा अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का परम सानिध्य सागरवासियों को प्राप्त हुआ है। जिसके आयोजक अनुश्री-शैलेन्द्र  जैन, नगर विधायक सागर हैं। प्रथम दिवस विधायक परिवार सहित अपने सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण रखकर आये फिर व्यास पीठ को प्रमाण किया तत्पष्चात व्यास पीठ पर महाराज श्री विराजमान हुए।  महाराज श्री का श्रीमति अनुश्री जैन , शैलेंद्र जैन, पुत्र सूर्यादित्य जैन, पुत्री नन्नी परी श्रीनिका जैन सहित परिवारजनों से तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। प्रथम दिवस कथा में श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी (तिलकायत अधिकारी, ठा. श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम) युवराज श्रीहित षोभित गोस्वामी जी (ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम) पधारे उन्होंने कथाव्यास श्री इन्द्रेष जी महाराज का स्वागत किया।पूज्य श्री इन्द्रेष महाराज जी ने भी आगंतुक संतजनों का व्यासपीठ से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

वृंदावन का बादल सागर में प्रेम की वर्षा करने आए

इस अवसर पर श्रीहित मोहित मराल जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि श्रीधाम वृंदावन में चारों ओर सदैव प्रेम की नदी बहती है, उसी श्रीधाम वृंदावन से एक बादल कथा व्यास श्री इन्द्रेष जी के रुप में सागर में प्रेम की वर्षा करने पधारे हैं। इस श्रीधाम वृंदावन के मानसून में सागरवासियों का कर्तव्य है कि वह स्वयं को इस प्रेम और भक्ति की बारिष में तन एवं मन को भिगों कर प्रभु भक्ति एवं प्रेम रस को प्राप्त करें। 

हम बुंदेलखंडी सीखें आप सीखे बृज की भाषा

श्री इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि अब आज से सात दिवस के लिए यह पावन धरा श्रीधाम वृंदावन ही है, हम सात दिवस में कोषिष करेंगे कि बुदंलखण्डी सीख जाये और आप सभी व्रज भाषा सीख जायें। महाराज श्री ने कहा कि प्रथम दिन से ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन की कथा चल रही हो  श्रीधाम वृंदावन, गोकुल सब यही आ गया हो।

प्रयागराज महाकुंभ की शुभ घड़ी में सागर में कथा

उन्होंने कहा कि बहुत बडे सौभाग्य की बात कि पूरा संनातन धर्म पूरा देष प्रयागराज तीर्थ में स्नान कर रहा है और इस शुभघडी में आज यहां भी सागर में कुंभ हो गया है। इस समय में वृंदावन ही है, और बालाजी का परिसर यह सिद्ध क्षेत्र है। भागवत कथा में लिखा है कि जब सुखदेव जी महाराज कथा सुना रहे थे, परिक्षित जी को कहा कि भागवत जी जहां होती है। वहां कुंभ ही है,कुंभ 12 वर्षाें में आता है पर श्रीमद्भागवत कथा जहां होती है वहां कुंभ ही है वह स्थान अपने आप ही तीर्थ बन जाता है अपने आप यह तिथि बन गई है कि बसंत पंचमी 2 तारीख को है और 2 तरीख को ही श्रीकृष्ण जन्म होगा और उसी दिन से व्रज में होली शुरु हो जाती है। सागर वाले बच के रहना मैं भी गुलाल लिए रहूंगा, तीर्थ के राजा प्रयाग,तीर्थ के गुरु पुष्कर और तीर्थ के प्रधानमंत्री काषी-वनारस है ऐसा कोई तीर्थ नही जहां प्रयागराज न आते हो 12 वर्षाें सारे तीर्थ प्रयागराज आते है। श्री महाराज जी ने ठाकुर जी के तीन रुप बताये, सत्य,चैतन्य और आंनद, स्वरुप अनेक हो जाते है पर रुप तीन ही है सत्य दर्षन कौन-सा है भागवत कथा इस प्रांगण में सात दिन होगी वह सत्य स्वरुप है, दूसरा स्वरुप चैतन्य ठाकुर जी को हम और आप रोज नही देख सकते पर आपके प्रति जीवन समर्पित करने वाले वैष्णव भक्त विद्वान लोग दर्षन से हमें लगता है कि ठाकुर जी के सेवक के दर्षन हो गये आनंद क्या है आप कथा में एक-एक बात सुनकर सब कुछ भूलकर जो हम आनंद ले रहे है यही आनंद है, आंनद में समय का पता नहीं चलता आनंद की अनुभूति से तन का पता नहीं रहता। कथाव्यास श्री इन्द्रेष उपाध्याय जी ने मुख्य यजमान श्रीमति अनुश्री जैन की प्रसंषा करते हुए कहा कि श्रीमति अनुश्री जैन निरंतर ही समाज सेवा के साथ-साथ धर्म एवं भक्ति मार्ग पर निरंतर आगे बड रही है साथ ही समूचे परिवार को भी भक्ति के मार्ग पर ले जा रही है। 

ये हुए शामिल

श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन पूज्य धनष्याम दास जी महाराज (रामबाग मंदिर) सुनील देव, पूर्व कलेक्टर अरुण भट्ट, सेवा निवृत्त पीसीसीएफ यू.के. सुबुद्धी, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, सीसीएफ वन संरक्षक सागर ए.के.सिंह, रक्षा वन मडंल डीएफओ महेन्द्र सिंह, श्रीमति रितु ष्याम तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, षिवषंकर मिश्रा, विनोद उपाध्याय, आनंद मिश्रा, अनिल दुबे सहित बडी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

_____________

श्री बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

कथा व्यास पूज्य इंद्रेश जी महाराज श्री बालाजी मंदिर पहुँचे जहां उन्होंने श्री बालाजी सरकार की पूजा अर्चना की ।

____________


सागर आगमन पर द्वार द्वार हुआ भव्य स्वागत 

कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे। सागर पहुंचने पर कथा के मुख्य यजमान विधायक शैलेंद्  जैन ने हज़ारों भक्त गणों के साथ उनकी भव्य और दिव्य अगवानी की। लहदरा नाका पहुंचकर हजारों भक्तों के साथ बैंड की धुन और गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षां करते हुए उनकी भव्य और गरिमामय अगवानी की। यहां से सैकड़ो वाहनों के काफिले के रूप में महाराज श्री की शोभायात्रा कथा स्थल श्री बालाजी धाम मंदिर को प्रस्थान हुई। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़े और पुष्प व्षा के साथ महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया।

महाराज श्री पंडित इंद्रेश उपाध्याय उपाध्याय जी का विधायक निवास स्थित संत निवास पर मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने गरिमामय रूप से अगवानी की इस दौरान सांसद लता वानखेड़े,भाजपा जिला अध्यक्ष पं.श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,डॉ.वीरेंद्र पाठक,शिव शंकर मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, सुखदेव मिश्रा सहित बड़ी संख्या मैं भक्त जन उपस्थित रहें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com