Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: नवाचार हेतु महेन्द्र लोधी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार से नवाजे जाएंगे

SAGAR: नवाचार हेतु महेन्द्र लोधी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार से नवाजे जाएंगे


तीनबत्ती न्यूज: 30 अगस्त ,2025

 सागर :  अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित तिली क्षेत्र स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में पदस्थ नवाचारी व पर्यावरण संरक्षण प्रेमी उच्च माध्यमिक शिक्षक महेन्द्र कुमार लोधी को उनके नवाचारों व रचनात्मक कार्यों हेतु शिक्षक दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल  मंगूभाई पटेल राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार 2025 से सम्मानित करेंगे। 
गतिविधि आधारित शिक्षा पर जोर देने व प्रभावी शिक्षण, कक्षा प्रबंधन में निपुण समर्पण भाव से कार्य करने बाले शिक्षक महेन्द्र कुमार लोधी नें अपने नवाचारों, सरल टी एल एम बनाकर उनसे शिक्षण कर विद्यार्थियों के जीवन को उन्नत बनाया है। ये केवल पाठ पढ़ाने तक सीमित नही रहते बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक भावना विकसित करने का भी कार्य करते है, वह शिक्षण विषय बस्तु को रोचक बनाने हेतु मल्टीमीडिया, जीरो निवेश टी.एल.एम., मॉडल रंगीन चौक स्मार्ट बोर्ड आदि का उपयोग करते है। 

शिक्षक महेन्द्र कुमार लोधी एक नवाचारी व पर्यावरण संरक्षण प्रेमी शिक्षक है। इन्होने विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बाबजूद एन एस एस छात्रों की मदद से दस एकड़ से अधिक एरिया में फैले चट्टानी भूभाग पर बने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय परिसर को हरयाली से अच्छादित कर सुंदर बना दिया है।  छात्रों में आत्म विश्वास बढ़ाने व नेतृत्व का गुण विकसित करने हेतु उन्हें शिक्षकीय भूमिका निभाने का अवसर देते है, विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने व व्यवहारिक ज्ञान वृद्धि हेतु फील्ड विजिट कराते है और प्रत्येक रविवार को श्रमदान स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित पर्यावरण संरक्षण व संस्कार बोध पैदा करते है, तथा विषय ज्ञान वृद्धि हेतु छात्र समूह चर्चा पर विशेष जोर देते है कभी कभी यह निर्धन छात्रों को स्वयं किताबें लाकर भेंट कर देते है और कमजोर छात्रों के लिए अवकाश के दिनों में रेमेडियल व ऑनलाईन क्लास लगाकर पढ़ानें का कार्य करते है, साथ ही योग प्रशिक्षण व पर्यावरणीय नैतिक शिक्षा पर जोर देते है। साथ ही विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ आमंत्रित कर छात्र मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करते है। श्री लोधी अपने विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, प्रवेश परीक्षा, आई टी लेब, स्मार्ट क्लास, योग क्लब, शालेय पत्रिका के प्रभारी है जिन दायित्वों का वह बखूबी समर्पण भाव से निर्बहन कर रहे है।

पहले भी मिले कई पुरस्कार

गौतलब है कि महेन्द्र कुमार लोधी को उनके उल्लेखनीय शैक्षिक सहशैक्षिक कार्यों व शिक्षा के प्रति समर्पण हेतु पूर्व वर्षों में भी राज्य स्तरीय बिनय उजाला नेशन बिल्डर आवार्ड 2024, राज्य स्तरीय गीजूभाई शिक्षक सम्मान 2024, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान सहित अनेक सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें जिला कलेक्टर, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति-जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सम्मानित किया गया है। सागर संभाग से दो शिक्षकों के नाम भोपाल भेजे गए जिनमें श्रीमती कृष्णा साहू शासकीय माध्यमिक शाला चितौरा सागर एवं श्री महेंद्र लोधी शामिल थे जहां श्री महेंद्र लोधी का चयन राज्य स्तर पर चयनित शिक्षकों के लिए हुआ है।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive