Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी: मौत की कगार पर पहुंची गर्भवती महिला की बचाई जान ▪️पहली बार वेंटीलेटर पर पड़े मरीज का किया गया ऑपरेशन। ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की सराहना: मेडिकल टीम का करेंगे सम्मान

बीएमसी:  मौत की कगार पर पहुंची गर्भवती महिला की बचाई जान

▪️पहली बार वेंटीलेटर पर पड़े मरीज का किया गया ऑपरेशन
▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की सराहना: मेडिकल टीम का करेंगे 08 अगस्त को सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त ,2025
सागर :  कहते हैं डॉक्टर इस पृथ्वी पर भगवान का रूप होते हैं, इस काहवत को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के गायनी विभाग के डॉक्टरों ने सही साबित कर दिया। यहां के डॉक्टरों ने अंतिम क्षण तक हार न मानने के अपने जज्बे से मरणाशन हो चुकी एक महिला मरीज को नवजीवन प्रदान किया। दरअसल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में 28 जुलाई को एक गर्भवती महिला को लाया गया जिसके पेट में बच्चा मर चुका था। महिला की सांसें थम गईं थीं। नब्ज मिल नहीं रही थी। ब्लड प्रेशर मशीन में दिख नहीं रहा था। तभी डॉक्टर ने एक अंतिम प्रयास सीपीआर (कृत्रिम सांस) दिया, महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ाने की दवा दी गई। महिला को तत्काल वेंटीलेटर पर रखा गया। फिर चमत्कार हुआ महिला के ब्लड प्रेशर के साथ नब्ज में हरकत दिखी तो डॉक्टरों की उम्मीद जाग गई। महिला की निगरानी बढ़ाई तो सांस चलना शुरू हुईं लेकिन अभी भी महिला होश में नहीं आई थी। पेट में मरा हुआ बच्चा गंभीर इंफेक्शन पैदा कर सकता था

पेट से मृत बच्चा निकालना अहम

डॉक्टरों की चिंता उसे पेट से बाहर निकालने की थी लेकिन वेंटीलेटर पर रखी महिला के ऑपरेशन कैसे किया जाए, क्योंकि बीएमसी में. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। मरणाशन से वापस आई महिला के मौत के चांस 90 प्रतिशत थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया डॉक्टर्स की टीम ने अभिभावकों को स्थिति से. अवगत कराया। वेंटीलेटर सहित महिला को ऑपरेशन थियेटर ले गए। बीएमसी में पहली बार वेंटीलेटर पर पड़े मरीज का ऑपरेशन किया गया और महिला के पेट से मृत बच्चा निकाला गया। चार दिन की गहन निगरानी के बाद डॉक्टर्स की मेहनत रंग लाई और बुधवार को महिला होश में आ गई। परिजनों ने राहत की सांस ली कि आखिर महिला की जान बच गई। अब परिजन बीएमसी के डॉक्टर्स का आभार मानते हुए नहीं थक रहे हैं।


डीन ने की डॉक्टर्स के कार्य की तारीफ

राहतगढ़ से आई थी महिला बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल भदकारिया ने बताया कि राहतगढ़ निवासी मरीज शिफा कुरैशी पत्नी हसीन कुरैशी को मिर्गी के झटके के साथ परिजन लेकर आए थे। डॉ. वर्षा और डॉ. अभय ने उसे अटेंड किया था। सीपीसीआर इन डॉक्टर्स ने दिया। जटिल ऑपरेशन डॉ. शीला जैन, डॉ. प्रियंका पटेल ने किया। एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. मोहम्मद इलियास और डॉ. अजय का योगदान रहा। बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन ने कहा कि गायनी विभाग में हर दिन औसत 40 मरीज आ रहे हैं। स्टाफ की कमी तो है लेकिन निर्देश दिए गए हैं, कि प्रत्येक मरीज पर डॉक्टर्स व स्टाफ देखरेख व इलाज में मेहनत करे। अभी गायनी में 7 स्त्रीरोग विशेषज्ञ, 8 पीजी व नर्सिंग स्टाफ तैनात है, जो मरीजों की संख्या के हिसाब से कम है, जिसे पूरा करना के प्रयास किए जा रहे हैं। गर्भवती महिला की जान बचाने वाले डॉक्टर्स की टीम ने अच्छा कार्य किया।

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर के स्त्री रोग विभाग में राहतगढ़ निवासी गर्भवती महिला को मरणासन्न अवस्था में लाया गया जहां पर एनेस्थीसिया विभाग की डाक्टर वर्षा और डा अभय द्धारा सीपीसीआर कर रिवाइव किया और वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया, गर्भस्थ शिशु की मौत पहले ही हो चुकी थी ऐसे में वेंटिलेटर पर रखते हुए ही डा शीला जैन एसोसिएट प्रोफेसर स्त्री रोग विभाग और डा प्रियंका पटेल अस्सिटेंट प्रोफेसर स्त्री रोग विभाग सिजेरियन ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला, आपरेशन में और वेंटिलेटर पर देखभाल स्त्री रोग विभाग की डा शीला जैन, डा प्रियंका पटेल और उनकी टीम एवं एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डा सर्वेश जैन, डा मोहम्मद इलियास एसोसिएट प्रोफेसर, डा अजय सिंह अस्सिटेंट प्रोफेसर और उनकी टीम ने की।

बीएमसी में महिला की जान बचाने वाले डॉक्टरों की टीम को आज सम्मानित करेंगे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिं




बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में वेंटिलेटर पर रहते हुए सफल ऑपरेशन कर गर्भवती महिला की जान बचाने वाले सभी चिकित्सकों व मेडीकल स्टाफ की, टीम के प्रयास की पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सराहना करते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि महिला के जीवन बचाने का जो प्रयास किया वह सराहनीय है। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों व टीम ने अपनी विशेषज्ञता, निर्णय लेने की क्षमता और सूझबूझ से बुंदेलखंड मेडीकल कालेज सागर के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि पेट में मृत बच्चे और मिर्गी जैसे दौरों के साथ मरणासन्न स्थिति में बीएमसी के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में भर्ती कराई गई महिला की कठिन प्रयासों से वेंटीलेटर लगे होने की स्थिति में ही ऑपरेशन करके उसका जीवन बचा लेने का प्रयास सराहनीय है। गर्भवती महिला राहतगढ़ की शिफा कुरैशी पत्नी हसीन कुरैशी जब बीएमसी लाई गई थीं तब उनका शरीर लगभग मृत अवस्था में था। पल्स, ब्लडप्रेशर, श्वास जैसे जीवन के सभी चिकित्सकीय पैरामीटर उन्हें मृत बता रहे थे। बीएमसी के चिकित्सकों ने कृत्रिम श्वास (सीपीआर), ब्लड प्रेशर की दवाएं देकर वेंटीलेटर लगे होने की स्थिति में ही महिला के पेट में मृत हो चुके शिशु को निकाल कर महिला को जीवन दान दे दिया।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति के बावजूद जीवन बचाने का जो प्रयास किया वह सराहनीय है।

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को हमारे समाज ने ईश्वर तुल्य माना है। भाजपा सरकार ने बीएमसी जैसे चिकित्सा संस्थान की स्थापना जिन उद्देश्यों से की थी उसकी सार्थकता ऐसी व्यवस्थाओं और सुविधाओं से सिद्ध हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय राजेन्द्र शुक्ल जी द्वारा सागर मेडीकल कॉलेज में जो चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं, उससे आज गरीबों का विश्वास सारे प्रदेश व सागर के शासकीय अस्पतालों के प्रति बढ़ा है। अब गरीब शासकीय अस्पतालों में स्वस्थ हो रहे है, उन्हें अच्छा इलाज और सुविधायें मिल रही है। इन सबके बावजूद जब तक डॉक्टरों की टीम एवं मेडीकल स्टॉफ में मानवता नहीं होगी तब तक यह संभव नहीं है। मेडीकल कॉलेज के डॉक्टरों ने यह जो उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह इस बात का प्रमाण है कि डॉक्टर एवं मेडीकल टीम अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। अधिकांश चिकित्सक अपने पाठ्यक्रम के पश्चात ली गई शपथ के अनुसार अपने सामने आए मरीज की जीवन रक्षा के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करते हैं लेकिन उनके इस परिश्रम को समुचित प्रोत्साहन देना भी समाज और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि उपलब्धि से भरे इस सुखद प्रसंग के लिए मैं उपचार प्रक्रिया से जुड़े सभी चिकित्सकों, मेडीकल स्टाफ और बीएमसी प्रबंधन को हार्दिक बधाई देता हूं। स्वयं 8 अगस्त, शुक्रवार को बीएमसी पहुंच कर चिकित्सकों की टीम का अभिनंदन करूंगा।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा बुंदेलखंड मेडीकल कालेज को उन्नत और दक्ष संस्थान बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। ऐसे सुखद प्रसंग हमें बताते हैं कि शासकीय अस्पताल जितने अच्छे, सशक्त होंगे व सुविधाएं बढ़ेंगी उसका गरीबों को लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास है कि शासकीय अस्पतालों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिले। यह स्पष्ट है कि सरकार के प्रयास सही दिशा में हैं। बीएमसी प्रबंधन, चिकित्सकीय व गैर चिकित्सकीय स्टाफ के साथ हम सभी मिलकर बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज को मानवीय भावनाओं से भरा एक सक्षम चिकित्सा संस्थान बनाएंगे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : 21 शिक्षक मिले गैरहाजिर : वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : 21 शिक्षक मिले गैरहाजिर : वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश


तीनबत्ती न्यूज :  07 अगस्त 2025
सागर
: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन द्वारा शाहगढ़ के विद्यालयों का किया गया निरीक्षण के दौरान 21 शिक्षक अनुउपस्थित पाए गए जिनकी एक वेतन वृद्धि एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ेSAGAR: डाक्टर फैमिली : दादा पिता, भाई और बहिन सभी चिकित्सा सेवा में : विरासत को आगे बढ़ाया डॉ सजल जैन ने

शाहगढ़ के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शास. उमावि. मॉडल शाहगढ़ के 12 शिक्षकों में से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शास. उत्कृष्ट उमावि शाहगढ़ के 34 शिक्षकों में से 17 एवं शास. कन्या उमावि शाहगढ़ के 9 शिक्षकों में से 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए इस प्रकार कुल 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन पर वेतन काटने एवं वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 09 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित पाये गये।

यह शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

शास. उमावि. मॉडल शाहगढ के काशीराम अहिरवार शास. उत्कृष्ट उमावि शाहगढ़ के कमलेश कुमार रावत, रामदयाल अहिरवार, अरविंद कुमार जैन, प्रति जैन, अरविंद कुमार जैन, ममता वर्मा, शैलेन्द्र कुमार जैन, प्रशांत कुमार जैन, कैलाश अहिरवार, कमलेश कुमार जैन, नीलम जैन, प्रति तिवारी, रूचि जैन, मंजूषा जैन, रूचि गुप्ता, माखनलाल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह राजपूत शास. कन्या उमावि शाहगढ़ के राधा सोनी, पूनम गुप्ता, अभिलाषा शुक्ला शामिल है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




   

Share:

SAGAR : मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण : 15 मेडिकल दुकानों में मिली कमियां: नोटिस जारी : एक्सपायरी डेट और नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की

SAGAR : मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण : 15 मेडिकल दुकानों में मिली कमियां: नोटिस जारी : एक्सपायरी डेट और नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की



तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त ,2025

सागरकलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जहां खाद्य दुकानों डेयरी दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं जिले के सभी मेडिकल स्टोर की जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले की मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है एवं कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है उन्होंने बताया कि एक माह में 15 मेडिकल स्टोर से अधिक की जांच की गई एवं उनको नोटिस भी जारी किए गए। 

इन मेडिकल स्टोर को नोटिस

श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोर की जांच की गई एवं नोटिस जारी किए गए उनमें महावीर ड्रग सेंटर बीना ,नम्रता मेडिकल बीना, श्री राम मेडिकल बीना, राम मेडिकल जरुआखेड़ा, प्रिंस मेडिकल सिद्धि विनायक सागर, सोनल मेडिकल सागर, राजपूत मेडिकल शाहगढ, र्रामराजा मेडिकल शाहगढ, हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार, जन औषधि केंद्र भगवानगंज, आदर्श मेडिकल मक्रोनिआ, न्यू तारा मेडिकल शाहगढ, सेठ मेडिकल शाहगढ, गूंजन मेडिकल देवरी, पटेल मेडिकोज़, मोतीनागर, श्री राधे मेडिकल विजय ताकीज़ सागर, श्री पटेल मेडिकल कटरा,राधा मेडिकल विजय ताकीज़ सागर,आराध्या मेडिकल मक्रोनिआ, चौधरी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड.जय बालाजी मेडिकल, खुरई, ड्रग होम खुरई शामिल हैं। उक्त मेडिक्सल स्टोर के निरिक्षण किये गए जिनमे कमियां पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबाव प्राप्त होने पर इन पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी

नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की

जिनमे से चौधरी मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप मे उपयोग होने वाली दवाईया बिना बिल के पायी गयी थी जिन्हे मौक़े पर जब्त कर लिया गया था  एवं जिनका कोई रिकॉर्ड दुकान पर प्रस्तुत नहीं किया गया था अतः नोटिस जारी कर उनका जवाव माँगा गया है जवाव संतुस्टीपूर्ण नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी

हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार पर एक्सपायरी दवाये विक्रय स्थल पर पायी गयी थी जिन्हे भी जब्त कर नोटिस जारी किया गया है. इसी प्रकार अन्य दुकानों पर भी कमिया जैसे फार्मासिस्ट का ना पाया जाना बिल बुक एवं अन्य रिकॉर्ड ना पाए जाने पर नोटिस जारी किये गए है एवं विगत माह मे 15 दवाइयों के सैंपल भी जाँच हेतु भोपाल भेजे गए है। श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर अनियमित अपने जाने पर उसकी सील करने की कार्रवाई की जाएगी एवं उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर की लगातार जांच जारी रहेगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar : लापता किसान की हत्या : किसान की पुलिया के पास मिली लाश

Sagar : लापता किसान की हत्या : किसान की पुलिया के पास मिली लाश


तीनबत्ती न्यूज: 06 अगस्त ,2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के अकला गांव में एक लापता किसान का मर्डर कर दिया गया। उसका शव बुधवार सुबह सड़क किनारे पुलिया के पास खून से लथपथ हालत में मिला। किसान के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

रात से था लापता किसान

अकला गांव का रहने वाला 45 वर्षीय किसान हल्ले लोधी मंगलवार शाम को खेतों में फसल पर दवाई डालने गया था। वह रात को घर लौटा जरूर, लेकिन इसके बाद बिना बताए कहीं चला गया। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार सुबह गांव के पास अकला-खैरा मार्ग पर पुलिया के पास ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान हल्ले लोधी के रूप में की गई। शव के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी थी। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि कुल्हाड़ी से वार कर किसान का मदर कर दिया गया । पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मृतक के भाई अमर सिंह लोधी का कहना है कि हल्ले लोधी का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसने और क्यों मर्डर कर दिया गया। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

SAGAR: जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ ▪️मानसिक संतुलन एवं स्वास्थ्य के लिये योग ही सर्वोत्तम औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य

SAGAR: जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ 

▪️मानसिक संतुलन एवं स्वास्थ्य के लिये योग ही सर्वोत्तम औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य


तीनबत्ती न्यूज: 06 अगस्त ,2025

सागर। मानसिक असंतुलन तनाव की स्थिति में किसी दवा और औषधि से लाभ प्राप्त नहीं होगा। ऐसी परिस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य संतुलन और तनावमुक्ति केवल योगमय जीवन शैली अपनाने से ही प्राप्त होगी। उक्त उद्‌गार योगाचार्य श्री विष्णु कुमार आर्य ने जिला सागर योगासन स्पोर्टस ऐसोशियेशन द्वारा बीटी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस कालेज में आयोजित पांचवी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये।  श्री विष्णु आर्य ने कहा कि संस्कारों के स्थापन के लिये प्राचीन काल से प्रचलित गुरु शिष्य परंपरा के निर्वहन के माध्यम से चरित्र निर्माण, नवीन पीढ़ी का निर्माण और राष्ट्र निर्माण योगमय जीवन शैली के माध्यम से ही आज के युग में संभव है l


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.विनोद कुमार मिश्रा कुलगुरु रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय ने कहा कि हमारी परंपरा में शरीर का सुख मन का सुख  बुद्धि का सुख आत्मा का सुख यह सारे मुख्य बताएं गए हैं पश्चात सभ्यता भौतिकवाद की समर्थक जहां शरीर पर ही ध्यान दिया जाता है जबकि हमारी सभ्यता में शरीर सुख को केवल माध्यम बताया गया है जिससे मानसिक सुख, बौद्धिक सुख, तथा आत्मिक सुख की उपलब्धि हो सकती है। मनुष्य योग साधना के माध्यम से इस संकल्पना को प्राप्त कर एकात्मक भाव विकसित कर परमात्मा का साक्षात्कार कर सकता है योग द्वारा संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। और यह एक श्रेष्ठ मनुष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।इस प्रतियोगिता के माध्यम युवा वर्ग में योग का बीजारोपण होगा। रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने कहा कि अवंती बाई विश्वविद्यालय में भी स्नातकोत्तर  उपाधि में इस वर्ष से योग पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह योग के बढ़ते प्रभाव का ही प्रतिफल है ।


विशिष्ट अतिथि प्राणीशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार जैन ने कहा कि हमारे संस्थान में गुरु शिष्य परंपरा का व्यापक असर है। विद्यासागर महाराज के विचारों के प्रभाव में संस्था मनुष्य निर्माण का कार्य कर रही है। इस दिशा में योग प्रतियोगिता का आयोजन संस्था में योग का बीजारोपण है। हम सभी योग की भावना का व्यापक प्रचार करने की कोशिश करेंगे। इसके पूर्व दीपप्रज्जवलन एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम आरंभ करने के बाद श्री विष्णु आर्य, प्रो. सुबोध जैन, संस्था के पदाधिकारी संदीप जैन, सत्येन्द्र जैन, योगाचार्य भगत सिंह, संरक्षक शैलेष केशवानी एवं डॉ. राजू टंडन ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

समाजसेवी शैलेष केशवानी ने कहा कि  मनुष्य जीवन त्याग और समर्पण के संयोग से खुशहाल होता है। यह भावना योग अपनाने से अधिक प्रबल हो जाती है। ऐसे आयोजनों से समाज में योग की गंगा बहेगी। स्वागत भाषण देते हुए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र पतंजलि समिति प्रभारी भगत सिंह ने कहा कि आजके युग में रोगों की दिनों दिन बढ़ती जटिलता ने हमें सब स्वास्थ्य के प्रति चिंतन करने को मजबूर कर दिया है। शारीरिक और मानसिक संतुलन के योग की उपयोगिता समाज ने स्वीकार कर ली है, इसलिये अब परिवार और समाज में योग का प्रचलन हो गया है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ राजू टंडन ने कहा कि हमारा  महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस है लेकिन एक विधा से कालेज अभी अछूता था वह विद्या  योग विधा है। सागर को योग नगरी बनाने में अब हम भी सहभागी होकर ऐसे आयोजनों हेतु संस्था स्तर पर भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिन कोरपाल एवं आभार ज्ञापन डॉ. अरुण साव ने किया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में आबजर्वर डॉ. अजय दुबे, डॉ. ब्रजेश ठाकुर, श्री जे. पी. विश्वकर्मा, मुख्य निर्णायक डॉ. रविकांत खरे, डॉ. श्रध्दा सोलंकी, कीर्तिका ठाकुर, निधि सेन, रोहित पटेल, प्रज्ञा साव, इकबालजीत, दीक्षा, पदाधिकारी के एस ठाकुर, डॉ. रूसिया, स्कूल प्राचार्य एसबी सिंह, उपप्राचार्य जयंती हजारी आदि ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive