SAGAR : मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण : 15 मेडिकल दुकानों में मिली कमियां: नोटिस जारी : एक्सपायरी डेट और नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की
तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त ,2025
सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जहां खाद्य दुकानों डेयरी दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं जिले के सभी मेडिकल स्टोर की जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले की मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है एवं कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है उन्होंने बताया कि एक माह में 15 मेडिकल स्टोर से अधिक की जांच की गई एवं उनको नोटिस भी जारी किए गए।इन मेडिकल स्टोर को नोटिस
जिनमे से चौधरी मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप मे उपयोग होने वाली दवाईया बिना बिल के पायी गयी थी जिन्हे मौक़े पर जब्त कर लिया गया था एवं जिनका कोई रिकॉर्ड दुकान पर प्रस्तुत नहीं किया गया था अतः नोटिस जारी कर उनका जवाव माँगा गया है जवाव संतुस्टीपूर्ण नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोर की जांच की गई एवं नोटिस जारी किए गए उनमें महावीर ड्रग सेंटर बीना ,नम्रता मेडिकल बीना, श्री राम मेडिकल बीना, राम मेडिकल जरुआखेड़ा, प्रिंस मेडिकल सिद्धि विनायक सागर, सोनल मेडिकल सागर, राजपूत मेडिकल शाहगढ, र्रामराजा मेडिकल शाहगढ, हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार, जन औषधि केंद्र भगवानगंज, आदर्श मेडिकल मक्रोनिआ, न्यू तारा मेडिकल शाहगढ, सेठ मेडिकल शाहगढ, गूंजन मेडिकल देवरी, पटेल मेडिकोज़, मोतीनागर, श्री राधे मेडिकल विजय ताकीज़ सागर, श्री पटेल मेडिकल कटरा,राधा मेडिकल विजय ताकीज़ सागर,आराध्या मेडिकल मक्रोनिआ, चौधरी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड.जय बालाजी मेडिकल, खुरई, ड्रग होम खुरई शामिल हैं। उक्त मेडिक्सल स्टोर के निरिक्षण किये गए जिनमे कमियां पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबाव प्राप्त होने पर इन पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की
नशे वाली दवाई मिली बिना बिल की
जिनमे से चौधरी मेडिकल स्टोर पर नशे के रूप मे उपयोग होने वाली दवाईया बिना बिल के पायी गयी थी जिन्हे मौक़े पर जब्त कर लिया गया था एवं जिनका कोई रिकॉर्ड दुकान पर प्रस्तुत नहीं किया गया था अतः नोटिस जारी कर उनका जवाव माँगा गया है जवाव संतुस्टीपूर्ण नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
हर्ष मेडिकल बड़ा बाजार पर एक्सपायरी दवाये विक्रय स्थल पर पायी गयी थी जिन्हे भी जब्त कर नोटिस जारी किया गया है. इसी प्रकार अन्य दुकानों पर भी कमिया जैसे फार्मासिस्ट का ना पाया जाना बिल बुक एवं अन्य रिकॉर्ड ना पाए जाने पर नोटिस जारी किये गए है एवं विगत माह मे 15 दवाइयों के सैंपल भी जाँच हेतु भोपाल भेजे गए है। श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर अनियमित अपने जाने पर उसकी सील करने की कार्रवाई की जाएगी एवं उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर की लगातार जांच जारी रहेगी।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें