Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता: रघु ठाकुर

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता:  रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज: 10 जनवरी, 2026

सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) की शिक्षा शास्त्र अध्ययनशाला के जीवन पर्यंत शिक्षा विभाग द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नई दिल्ली के प्रायोजन से “उच्च शिक्षा में सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहभागिता: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य एवं सार्थक आयोजन किया गया। समापन सत्र का संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह ,(सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय) ने किया तथा अध्यक्षता प्रो. अनिल कुमार जैन अधिष्ठाता शैक्षिक अध्ययनशाला ने कीl  मुख्य अतिथि प्रख्यात सामाजिक चिंतक श्री रघु ठाकुर रहे; विशिष्ट अतिथि प्रो. कौशल किशोर शर्मा पूर्व अधिष्ठाता , जे एन यू नई दिल्ली एवं प्रो. प्रवीण कुमार तिवारी शिक्षा संकाय दिल्ली, प्रो गौरव राव शिक्षा संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली उपस्थित रहे l समापन सत्र में समन्वयक डॉ. योगेश कुमार पाल द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं संगोष्ठी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया

मुख्य अतिथि रघु ठाकुर ने कहा कि समुदायिक सहभागिता के लिए कानून भी बनाये जाने चाहिए. देश की बेहतरी के लिए शोध की दिशा और दशा तय होनी चाहिए. शोध के विषय जीवन और समाज के लिए उपयोगी हों. देश के आवश्यकताओं की पूर्ति हो. शोध में शर्त नहीं होनी चाहिए. शोधार्थियों के स्वतंत्र चिंतन को अवसर देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना को स्वस्थ परम्परा माना जाता है. यदि आलोचनाओं पर प्रतिबन्ध लगने लगेगा तो लोकतंत्र वास्तविक अर्थो में फलीभूत नहीं होगा. छात्र जीवन के कई अनुभवों को साझा करते हुए मनुष्य की संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया. सामुदायिक उत्तरदायित्व और सामाजिक सहभागिता के लिए भी कानून बनना चाहिए. तभी सही अर्थो में भागीदारी संभव हो सकेगी. उन्होंने शिक्षा नीति के बारे में बात करते हुए कहा कि पूर्व की शिक्षा नीतियों में भी उच्च शिक्षा में अग्रणी और उसे समय की स्थिति के आधार पर बहुत अच्छे सुझाव दिए थे. 

उन्होंने विश्वविद्यालय के अंदर लोकतांत्रिक मानस पैदा करने की बात की. उन्होंने कहा कि गांव को गोद नहीं लेना है बल्कि गांव की गोद में बैठना है तभी शिक्षण संस्थानों की सामुदायिक और सामजिक सहभागिता संभव है. शिक्षण संस्थाएं आत्मनिर्भर कैसे हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. केवल विदेशी विश्वविद्यालय के कैंपस स्थापित करने से हम विश्व गुरु नहीं बन सकते. 


प्रो. कौशल शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों को कैसे चिंतनशील प्राणी तैयार करने हैं उनके बारे में स्वयं अपनी पृष्ठभूमि तैयार करनी होंगी।आपने समुदाय और पर्यावरण को केंद्रीय स्तर पर रहने का सुझाव दिया तत्पश्चात विश्वविद्यालय की यह भी जिम्मेदारी है कि उसकी गवर्निंग बॉडी में सोशल वर्कर होने चाहिए, और पंचायत स्तर के लोग विश्वविद्यालय की इसी कमेटी में होने चाहिए। सर ने शिक्षकों के सम्मान की बात करते हुए कहा कि आज के इस समय में भी गांव एवं सुदूर ग्रामीण स्तर के लोग जितना सम्मान शिक्षक का करते हैं उतना और किसी का नहीं  यह भी एक शिक्षक के गौरव की बात हैं। डॉ.शशि रंजन अकेला ने संकल्प से सिद्धि का मूल मंत्र देते हुए कहा कि ऋषि परंपरा का संवहन करने वाली जो भूमि है, 

वह भारत है। उन्होंने बेहतर सामुदायिक कार्य करने वाले शोधार्थी को पुरस्कृत करने की सलाह दी. डॉ. जयंत सिंह तोमर ने गांधी जी के स्वदेशी मूल मंत्र की चर्चा करते हुए विश्वविद्यालयों के स्वेदशी एवं स्वावलम्बन के विचार के साथ कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ये गाँधी जी के विचार हैं और आज के समय में उनके विचारों पर अमल करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. डॉ. सरोज गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा मध्य प्रदेश भारत का ऐसा प्रदेश है जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया।हमारी मूल भाषा मातृभाषा  शिक्षा नीति में सम्मिलित किया गया है।



 प्रो. अनुपम शर्मा ने कहा कि अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के माध्यम से समाज में ज्ञान पहुंचाया जाना चाहिएऔर सामाजिक सहभागिता किसी भी माध्यम से की जा सकती है. प्रत्येक वर्ग के सदस्य को सहभागिता में सम्मिलित किया जाना चाहिए

ज्ञान और अनुभव का संगम तभी हो पाएगा, अंत में आपने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतरने की आवश्यकता है और यह अध्यापक और विद्यार्थियों के द्वारा ही संभव है।

प्रो. अजीत जायसवाल ने कहा कि अनुसंधान एवं नवाचार सामाजिक परिवर्तन के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने अग्रणी एवं राष्ट्रीय महत्त्व की शोध संस्थाओं एवं उनकी भूमिका के बारे में बात की.प्रोफेसर गौरव राव जी(शिक्षा संकाय , केंद्रीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली) ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता, नागरिक जवाबदेही और अकादमिक क्षेत्र भ्रमण युवाओं के विकास के लिए जरूरी हैं।  डॉक्टर गौरव जी ने बताया की ये तत्व समाज को मजबूत बनाते हैं, व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं। और सक्रिय भागीदारी पर बल दिया l अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो अनिल कुमार जैन ने युवाओं में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए अनिवार्य इंटर्नशिप की वकालत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में संवेदनशील पाठ्यचर्या को शामिल करना आवश्यक है, जो छात्रों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक बनाए। उन्होंने राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना विकसित करने पर बल दिया, ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इंटर्नशिप से व्यावहारिक अनुभव मिलता है, जो किताबी ज्ञान से आगे जाता है। उन्होंने शिक्षकों और नीति निर्माताओं से अपील की कि पाठ्यक्रम में सामुदायिक सेवा को अनिवार्य बनाएं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए। डॉ. चिट्ठी बाबू पुच्चा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाहार सत्र का समापन हुआ, जिसमें नर्मदा मैया वंदन की भावपूर्ण प्रस्तुति ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।


इस अवसर पर डॉ. अखिलेश पाठक, समाजसेवी वीनू राणा, प्रो अशोक अहिरवार, विभिन्न विभागों के शिक्षक, शैक्षिक अध्ययन शाला के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं विद्यालय प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी मौजूद रहे.

Share:

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026: विधायक शैलेंद्र जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने श्री देव भूतेश्वर मंदिर में किया पूजन, सुख-समृद्धि की कामना की

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026:  विधायक शैलेंद्र जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने श्री देव भूतेश्वर मंदिर में किया पूजन,  सुख-समृद्धि की कामना की

सागर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026 के अंतर्गत आज सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने श्री देव भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन किया एवं नगरवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार जी, जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया जी एवं श्री निकेश गुप्ता जी एवं चेतराम अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने भगवान शिव से नगर, प्रदेश एवं देश की उन्नति तथा जनकल्याण की प्रार्थना की।



विधायक श्री जैन ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत की सांस्कृतिक चेतना, आस्था और राष्ट्र गौरव का प्रतीक है, जो समाज में आत्मसम्मान, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने आमजन से इस पर्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और भक्तिमय वातावरण बना रहा।

Share:

खुरई वालों ने फूलों से होली दीवाली मना दी, स्वागत देख कर दंग रह गया हूं : सीएम डा मोहन यादव ▪️स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगभग 1000 करोड़ से अधिक की सौगातें दीं

खुरई वालों ने फूलों से होली दीवाली मना दी, स्वागत देख कर दंग रह गया हूं : सीएम डा मोहन यादव

▪️स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगभग 1000 करोड़ से अधिक की सौगातें दीं



तीनबत्ती न्यूज: 10 जनवरी, 2026

खुरई। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि खुरई वालों ने फूलों से होली और दीवाली दोनों मना दी। ऐसा स्वागत हुआ है कि मैं दंग रह गया हूं, मन कर रहा है कि सब कुछ भूलकर यहीं रह जाऊं। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं।

____________

खबर का वीडियो देखने क्लिक करे

खुरई वालों ने फूलों से होली दीवाली मना दी, स्वागत देख कर दंग रह गया हूं : सीएम डा मोहन यादव

____________

ये रही प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई प्रमुख घोषणाओं में एमपीआईडीसी द्वारा राहतगढ़-खुरई-खिमलासा 4 लेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति, 429 करोड़ रुपये की लागत से बीना नदी परियोजना के विलंबित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने की घोषणा, उल्दन बांध परियोजना को वर्ष 2026 तक पूर्ण करने हेतु आवश्यक बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन, खुरई कृषि महाविद्यालय के भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की तत्काल स्वीकृति तथा आवश्यकतानुसार आगे बजट प्रावधान, कृषि यंत्र निर्माण गतिविधियों को देखते हुए खुरई में नवीन आईटीआई खोलने की घोषणा, खुरई में नेचुरल एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण, मालथौन में मल्टी परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण तथा रजवांस में 132 केबी विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने की घोषणा शामिल है। स्पष्ट राशि वाली घोषणाओं का कुल योग 954 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि अन्य योजनाओं के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया, जिनमें तीन सांदीपनी विद्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील भवन, अनेक सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य अधोसंरचनात्मक कार्य शामिल हैं।

बुंदेलखंड में केबिनेट बैठक से विकास को मिली गति

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती, महावीरों की धरती और महाराजा छत्रसाल की धरती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती का अलग ही आनंद हैकृघाम लगे न ठंड जै हो बुंदेलखंड जैसा आनंद। उन्होंने कहा कि ईश्वर की विशेष कृपा से बुंदेलखंड को अनेक सौगातें मिली हैं, खजुराहो के मंदिर स्थापत्य कला के अद्भुत उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बुंदेलखंड में कैबिनेट की बैठक कर क्षेत्र के विकास को गति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों श्री शिवराज सिंह चौहान, स्व. श्री बाबूलाल गौर एवं सुश्री उमा भारती जी ने बुंदेलखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब उनकी सरकार का बुंदेलखंड से अटूट रिश्ता बन गया है और विकास के लिए जो भी चाहिए, वह सब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का कलेजा 56 इंच की छाती वाला है। कांग्रेस ने बुंदेलाओं की वीरता को नहीं समझा और उसे सबक मिला। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कांग्रेस के समय में हो सकती थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।



मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा कि खुरई का सरबती गेहूं देशभर में प्रसिद्ध है और हर किसान चाहता है कि उसकी धरती खुरई जैसी हो। कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि एवं उससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार सहयोग करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। लाड़ली बहना योजना इसका प्रमाण है। कांग्रेस कहती थी कि योजना बंद हो जाएगी, पैसे कहां से आएंगे, लेकिन आज मध्यप्रदेश की बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। एक बगिया मां के नाम योजना के तहत भूमि, फसल और फल पर दो लाख रुपये तक सहायता दी जाएगी। प्रदेश में दूध उत्पादन को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है और गौमाता के दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।



स्वागत बना इतिहास : भूपेंद्र सिंह

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आगमन पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ऐसा स्वागत किया है, जो इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के सच्चे ध्वजवाहक हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को मांग-पत्र सौंपा, जिन मांगों को समय-समय पर पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया।

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड क्षेत्र तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है। बुंदेलखंड अब शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार प्रगति कर रहा है। रीजियनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव और औद्योगिक क्रांति से यह क्षेत्र समृद्ध हो रहा है। श्री राजपूत ने यह भी बताया कि अप्रैल महीने में नौरादेही में चीते लाए जाएंगे, जिसके बाद बुंदेलखंड में हमें चीते देखने के लिए कूनो या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगाकार्यक्रम को सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने संबोधित किया। 

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कन्यापूजन किया तथा रैंप पर चलकर उपस्थित जनसमूह पर पुष्पवर्षा कर जनता जनार्दन का अभिनंदन किया।

_______

फेसबुक पर वीडियो देखने क्लिक करे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन का खुरई में भव्य रोड शो: उमड़ा जनसैलाब ▪️151 द्वारों पर पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन

_______

रोड शो में बरसाए फूल

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव हेलीपैड से सुसज्जित रथ पर सवार होकर रोड-शो करते हुए खुरई के मुख्य मार्गों से निकले। दस से अधिक स्थानों पर जेसीबी वाहनों पर चढ़े लोगों ने पुष्पवर्षा की। बुंदेलखंड की लोक परंपरा में मालथौन क्षेत्र के ढपला रमतूला लोकनृत्य दल, डमरूदल, दुलदुल घोड़ी, बधाई की टीमें मुख्य आकर्षण रहीं। रास्ते भर जनता ने मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा की और मुख्यमंत्री ने भी जनता पर फूल बरसाकर स्नेह प्रकट किया।



रोड-शो के दौरान लगभग 150 से अधिक स्वागत मंचों पर स्थानीय कलाकारों, बेटियों द्वारा नृत्य, योग, मलखंभ, शेर नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। जगह-जगह आरती, रंगोलियां, पुष्प सज्जित स्वागत द्वार बनाए गए थे। बच्चों द्वारा की गई पुष्पवर्षा देख मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने बच्चों को भरपूर प्रतिसाद दिया।



ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंच पर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री श्री लखन पटेल, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री विधायक पं. गोपाल भार्गव, विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया, श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, वीरसिंह पवार, महेश राय, अरुणोदय चौबे, हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया, लखन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अशोक सिंह, युवा नेता अविराज सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत, रवीन्द्र सिंह, नीतेश यादव, अरविंद सिंह लोधी, अनिल पाराशर, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, नपरिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे, अजीत सिंह अजमानी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार, बलवीर सिंह खैरा, श्रीमती गंगाबाई राय, राजेंद्र सिंह दरी, रामकुमार बघेल, प्रवीण जैन गढ़ौला, सुशील तिवारी, परविंदर सिंह चावला, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, देशराज सिंह यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल, उमेश यादव, सिंधी समाज अध्यक्ष लक्ष्मण नागदेव, संजय बापट, जिनेन्द्र कुमार गुरहा, हेमचंद बजाज, विजय जैन बट्टी सेठ, सरदार कुलवंत सिंह, चन्द्रप्रताप सिंह, विकास समैया, हरिशंकर कुशवाहा, मूरतसिंह पिपरियागौंड, दिलीप सिंह राजपूत, वीरसिंह ठाकुर उरदौना, राजेन्द्र यादव कल्लू, आकाश परिहार, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर निर्तला, कमलेश राय, कप्तान यादव, हरिराम अहिरवार, विनोद तिवारी बोबई, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, गोलू राय मालथौन, आशीष पटैरिया, जितेंद्र सिंह सिसौदिया, संदीप ठाकुर गंजबासोदा, अजय तिवारी देवलचौरी, लक्ष्मण सिंह लोधी, महेश साहू, अतुल नेमा, शुभम घोषी, मंगल सिंह सागौनी, नवीन भट्ट, श्याम जी दुबे, संदीप सप्रे कुरवाई, श्रीमती आशा देवेंद्र सिंह, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, ऊषा नरेन्द्र सिंह, कु. निशा नागदेव, गब्बर सिंह ठाकुर, प्रतीक चौकसे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री का खुरई हेलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर जिले के खुरई आगमन पर खुरई हेलीपेड पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह, संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।




Share:

Sagar News: कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदल

Sagar News: कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदल


तीनबत्ती न्यूज 09 जनवरी 2026 

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के 41 आदतन अपराधियों को जिला बादल किया। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रथम कर्तव्य है जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इस लिए आदतन अपराधियों को जिला बादल की कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि आज 41 आदतन अपराधी को जिला बदल किया गया है जिनमें राजू यादव पिता खुशीलाल यादव, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम झंडीला, थाना शाहगढ़ को 10 माह, गब्बर पिता जाफर कुरैशी, उम्र 37 वर्ष, निवासी अब्दुल हमीद वार्ड, खुरई, जिला सागर को 5 माह, गौरव उर्फ कृष्णा पिता दीपक रैकवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रताप वार्ड, खुरई को 06 माह, सतेन्द्र उर्फ सचिन उर्फ सच्चा पिता हीरालाल अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी सहोद्रा राय वार्ड, खुरई, जिला सागर को 06 माह, राहुल पिता कैलाश कुर्मी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम ओछामल, तहसील खुरई, जिला सागर को 06 माह, निरंजन पिता फूल सिंह राजपूत, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम सरखड़ी, तहसील खुरई, जिला सागर को 10 माह, सममर सिंह पिता बलिराम लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम गन्यारी, थाना बण्डा, जिला सागर को 04 माह, दिनेश उर्फ काली पिता पन्नालाल अहिरवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी गांधी वार्ड, बीना को 09 माह, मुलायम सिंह पिता शंकर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम मुट्ठ, थाना बांदरी को 08 माह, पिट्टू उर्फ प्रदीप पिता ध्रुव सिंह राजपूत, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम झिरिया आधारपुर, थाना केसली को 09 माह, मनीष पिता जगदीश यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम आपकरंज, थाना केसली, जिला सागर को 07 माह, श्रीकांत पिता जीवन लोधी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खेरी, थाना केसली, जिला सागर को 10 माह, ऐशु उर्फ यशवंत पिता रामचरण अहिरवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी संत रविदास वार्ड, सागर को 12 माह, राजेश पिता बाबूलाल अहिरवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी पगारा रोड, शास्त्री वार्ड, सागर को 10 माह, देवांश उर्फ छोटू पिता सुनील सोनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वैदंती आश्रम के पास, पंतनगर वार्ड, सागर को 12 माह, राजा पिता परमानंद कोरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी गोविंद किराना के पास, काकागंज वार्ड, सागर को 12 माह, राजकुमार उर्फ राजकपूर पिता धनीराम अहिरवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड, सागर को 08 माह, सूरज पिता नंदराम आट्या, उम्र 28 वर्ष, निवासी पंतनगर वार्ड, थाना मोतीनगर, सागर को 12 माह, गोविंद उर्फ भूरा पिता स्व. गंगाराम अहिरवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-05, खिमलासा, तहसील खुरई, जिला सागर को 12 माह, रज्जी उर्फ राजकुमार पिता मानकशाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पथरिया जाट, थाना सिविल लाइन, सागर को 06 माह, पप्पू उर्फ पवन पिता जीवनलाल उपाध्याय, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम पटना ककरी, तहसील रहली को 06 माह, सरसन पिता मुल्ला कुर्मी, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पटना बुजुर्ग, तहसील रहली, जिला सागर को 05 माह, रामनेश पिता सुधीर यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सीहोरा, थाना राहतगढ़, जिला सागर को 12 माह, हल्के उर्फ सोहन पिता नारायण ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सीहोरा, थाना राहतगढ़ को 06 माह, अनुज सिंह पिता कमल सिंह दांगी उम्र-24 साल नि. ग्राम खुरई थावरी चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला-सागर को 6 माह, सलमान पिता इसराइल खान उम्र 26 साल नि. ग्राम सुरखी जिला-सागर को 6 माह, कमलेश उर्फ करिया पिता ननई लोधी उम्र 28 साल नि. रूरावन थाना छानबीला जिला सागर को 5 माह, महेन्द्र सगोनिया पिता जगदीश कुर्मी उम्र 35 नि. ग्राम गुंजौरा थाना गढ़ाकोटा जिला-सागर को 5 माह, दानिश पिता इस्लाम खान उम्र 19 साल नि. टैगोर वार्ड गढ़ाकोटा जिला-सागर को 6 माह, रामेश्वर पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 30 साल नि. भगत सिंह वार्ड गढ़ाकोटा को 6 माह, अनस अली पिता आरिफ अली उम्र-24 साल नि. लाल स्कूल के पीछे वार्ड नं. 03 सागर को 4 माह, बिट्टू उर्फ मोगली उर्फ अमन पिता सुरेश रैकवार उम्र-24 साल नि. पुलिस चौकी के पास शनीचरी सागर को 6 माह, मोहन पिता दीनदयाल पटेल उम्र 27 साल नि. पठवा तिगड्डा तिली गॉव सागर को 9 माह,  हुमाम अहमद पिता स्व. इसरार अहमद उम्र 24 साल नि. दीनार टेलर की गली शुक्रवारी सागर को 4 माह, गौरव उर्फ चिन्नू घारू पिता लीला घारू उम्र-23 साल नि. जीएडी कालोनी शंकर जी मंदिर के पास थाना गोपालगंज सागर को 9 माह, राहुल पिता बिहारी लाल यादव उम्र 27 साल नि. बीएमसी के सामने तिली थाना गोपालगंज सागर को 3 माह, इकबाल पिता कदीर खान उम्र 34 साल नि. बसुरयाना मोहल्ला कृष्णगंज वार्ड थाना गोपालगंज सागर को 4 माह, जाहर पिता इंदुर सिंह लोधी उम्र 42 साल नि. ग्राम मढ़ी जमुनिया थाना गौरझामर जिला-सागर को 6 माह, देवराज लोधी पिता मदन लोधी उम्र 32 साल नि. मढ़ी थाना गौरझामर जिला सागर को 5 माह, वीरेन्द्र उर्फ भूरे पिता कुंजबिहारी बिल्थरे उम्र-25 साल नि. बिल्थरयाना मुहल्ला थाना गौरझामर को 6 माह, हल्के उर्फ रामसहाय पिता राजधर यादव उम्र-25 साल नि. कुण्डलपुर कोनिया थाना गौरझामर को 7 माह  तक की अवधि के लिए जिला बदर किया


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

जेसीआई सागर का “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


जेसीआई सागर का “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज: 09 जनवरी, 2026

सागर:जेसीआई सागर द्वारा “सुपोषित माँ, स्वस्थ शिशु” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रसूति गृह, नमक मंडी में किया गया। कार्यक्रम में मातृ पोषण व शिशु स्वास्थ्य पर जानकारी दी गई।

इस अवसर पर माताओं को ड्राय फ्रूट्स तथा बच्चों को बेबी एसेंशियल किट वितरित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष जेसी सारांश जैन ने किया। इस दौरान सचिव जेसी सेठ संदर्भ जैन, कोषाध्यक्ष जेसी संकल्प मलैया, लेडी प्रेसिडेंट जेसी स्वाति सिंघई, जॉइंट लेडी प्रेसिडेंट प्रियाल जैन एवं बोर्ड मेंबर हर्ष सराफ उपस्थित रहे।

साथ ही जेसीआई सदस्य जेसी हिमांशु सराफ, जेसी सौरभ रांदेलिया, जेसी यशा जैन, जेसी विशाल जैन, जेसी अपूर्व जैन एवं जेसी सपना चौधरी की भी सहभागिता रही। जेसीआई सागर ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar News : राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का गुर्जर ने दिया 'अंत्योदय' और 'विजय' का मंत्र

Sagar News : राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का गुर्जर ने  दिया 'अंत्योदय' और 'विजय' का मंत्र


तीनबत्ती न्यूज: 09जनवरी, 2026

सागर: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय सागर प्रवास के दौरान नरयावली विधानसभा के परसोरिया शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण सांगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय और भावनात्मक स्वागत किया।

संगठन ही सर्वोपरि: डॉ. अल्का गुर्जर

बैठक में डॉ.अल्का गुर्जर ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने भाजपा के 'पंचकमल' और 'संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण' पर बल दिया। उन्होंने कहा,"भारतीय जनता पार्टी" केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक पवित्र विचार है। जहां 'अंत्योदय का लक्ष्य' और 'नेशन फर्स्ट' संकल्प सर्वोपरि है। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। एक कार्यकर्ता के रूप में हमारी पहचान 'चरैवेति-चरैवेति' के मंत्र के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति (अंत्योदय) की सेवा करना है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को 'अजेय' बनाएँ। उन्होंने जोर देकर कहा कि शक्ति केंद्र ही भाजपा की जीत का सबसे मजबूत आधार स्तंभ है।


क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन हमारे लिए पाथेय के समान है। हम सामूहिक नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता के साथ संगठन के प्रत्येक निर्देश को धरातल पर उतरने के लिए प्रतिबंध है।हम संकल्पबद्ध हैं कि हमारे शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को अभेद्य बनाएंगे और सेवा ही संगठन के मंत्र को चरितार्थ करेंगे।"अंत में मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,चैन सिंह, जगन्नाथ गुरैया, यश अग्रवाल,शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, योजना प्रभारी,सोशल मीडिया प्रभारी सहित भाजपा के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive