Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 हेतु 05 ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त ▪️निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

Sagar: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 हेतु 05 ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

▪️निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज: 08 जनवरी ,2026

सागर : स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2025-26 में नगर निगम सागर की सहभागिता को और अधिक प्रभावी एवं जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने  विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय नागरिकों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।निगमायुक्त ने इन नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते हुए कहा है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाने में जनसहयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से नगर निगम ने ऐसे व्यक्तियों को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चयनित किया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में समाज को जागरूक करने की क्षमता रखते हैं। 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

Sagar: महिला ब्रिगेड दल ने बकायादारों से 6 लाख 51 हजार के बकाया कर वसूली की

__________________________

ये रहे ब्रांड एंबेसेडर

नियुक्त किए गए ब्रांड एम्बेसडर में इंजीनियर प्रकाश चौबे, डॉ. मनीष जैन, इंजीनियर गोविंद राय, मनीष बोहरे एवं प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी शामिल हैं। यह सभी ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर  नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़ी गतिविधियों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। निगमायुक्त ने आशा व्यक्त की है कि  सभी ब्रांड एम्बेसडर अपने प्रभाव एवं सामाजिक संपर्कों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे तथा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में उत्कृष्ट स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश



नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संजय ड्राइव स्थित छोटे तालाब  में लोहिया पार्क के आगे निर्माणाधीन घाटों, मंडपम एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, निर्माण सामग्री का मानक अनुसार उपयोग करने तथा स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं नागरिकों के लिए आकर्षक बनाना है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।


इसके उपरांत निगमायुक्त ने काकागंज वार्ड में स्थित वीरांगना झलकारी बाई उद्यान का निरीक्षण कर वहां कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने उद्यान में हरियाली, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा एवं पाथवे के निर्माण को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित चौपाटी का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर आमजन के लिए सुचारू रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के अंतर्गत शहर की रैंकिंग बेहतर करने हेतु सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि निर्धारित समय में सभी सौंदर्यीकरण के कार्य पूर्ण किए जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, कंसल्टेंट अनुराग सोनी,जोन प्रभारी आशुतोष सोलंकी, सफाई दरोगा अजय रैकवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive