Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष

गणतंत्र दिवस। नवकरणीय ऊर्जा हर्ष यादव ने किया ध्वजारोहण,समारोह में नही मिली जगह तो वापिस हुई जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष
सागर ।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने   पीटीसी ग्राउण्ड, पर आयोजित मुख्य  गणतंत्र दिवस समारोह में   ध्वजारोहण  किया और परेड  की  सलामी ली । इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन किया ।कार्यक्रम में स्वंत्रता संग्राम सेनानियों को संम्मानित किया गया।  समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक  कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया हुई।  इस मौके पर  बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सागर झोन के कमिश्नर आनन्द शर्मा,आईजी अनिल शर्मा,कलेक्टर प्रीति मैथिल एसपी अमित सांघी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नही मिली जगह जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को वापिस हुई 
गणतंत्र दिवस समारोह में आज काफी संख्या में लोगो की उपस्थिति थी। जिसके चलते कुर्सियां भरी थी । कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि खड़े रहे।  जब भाजपा की  जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या अशोक सिंह और उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह दोनो कार्यक्रम में पहुची तो जगह नही मिली । तो वापिस लौट गई। अध्यक्ष दिव्या सिंह के मुताबिक सरकार बदलने के बाद यह हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या सिंह ,पूर्व गृहमन्त्री और विधायक  भूपेंद्र सिंह  के भाई अशोक सिंह की पत्नी है ।वही इस मामले में मंत्री हर्ष यादव ने कहा उन्हें जानकारी नही है। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए जगह रहती है । यदि ऐसा हुआ है तो जांच करवाऊंगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive