Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश
सागर । अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री विनोद कुमार एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास डा मसूद अख्तर ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तत्पष्चात कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली।
अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्देष दिए कि 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सागर यात्रा पर आ रहे है इसको लेकर सभी विभाग समुचित व्यवस्थाएं करना सुनिष्चित करें। जिससे कोई भी विभाग का हितग्राही लाभांवित होने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सभास्थल पर आने के पूर्व ही लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को सभास्थल पर उपस्थिति सुनिष्चित कराएं। उन्होंने सभास्थल पर विभागों द्वारा लगाई जाने  विभाग की जानकारी एवं हितग्राहियों को दिए गए लाभ की प्रस्तुती प्रदर्षनी के रूप में लगाएं।
इस अवसर पर भोपाल से आए  एसके जैन, अपर कलेक्टर  मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर आदित्य शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित समस्त विभागां के अधिकारी मौजूद थे।  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive