Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव : गैरहाजिर एक सेक्टर आफिसर और 9 बीएलओ निलंबित

सुरखी उपचुनाव : गैरहाजिर एक सेक्टर आफिसर और 9 बीएलओ निलंबित 

सागर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के निर्देश पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर ने  सेक्टर आफीसर और  बीएलओ की बैठक में गैरहाजिर एक सेक्टर आफीसर और 9 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। 
प्राप्त जानकारी के मूताबिक  11 अक्टूबर को सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 को बेठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना था।  बैठक की सूचना बार-बार ग्रुप एवं दूरभाष पर दिये जाने के उपरांत भी निम्नानुसार सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 चुनाव की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्य में यह घोर उदासीनता एवं लापरवाही है जो कदाचरण की श्रेणी में आती है।इसमे  01 सेक्टर आफीसर एंव 09 बी०एल0ओ0 अनुपस्थित रहे तथा इनको दिये गये कार्य इनके द्वारा संपन्न नही कराये गये इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की अनुशंषा की जाती है। नये सेक्टर आफीसर की पदस्थापना की तत्काल किये जाने की अनुशंषा की जाती है जिससें चुनाव कार्य प्रभावित न हो।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive