बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: समय पर राशन वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाही

सागर: समय पर राशन  वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाही

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक  आरके वायकर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सागर  सुनील वर्मा के साथ जिले के रहली, गढ़ाकोटा सहित बण्डा विकासखण्ड की 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं करने पर जांच की कार्यवाही की गई।
 उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रत्येक माह के अंत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय एवं उचित मूल्य दुकानदार द्वारा माह की तारीख से ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया जाये। किन्तु जिले में 12 उचित मूल्य दुकान ऐसी पाई गई जिन्होंने दिनांक 16 अक्टूबर तक वितरण कार्य प्रारंभ नहीं किया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वायकर द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सागर श्री सुनील वर्मा के साथ विकासखंड रहली एवं गढ़ाकोटा में उचित मूल्य दुकानों की जाँच की गई। जांच उपरांत 05 उचित मूल्य दुकानंे ऐसी पाई गई जिनके द्वारा माह के 16 दिवस व्यतीत होने के पश्चात् भी गरीब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ नहीं किया जाना पाया गया। इन दुकानों के उपभोक्ताओं से भी मौके पर उपस्थित होकर पूछताछ की गई।
उक्त दुकानों के विरूद्ध म.प्र . सावर्जजनिक वितरण प्रणाली ( नियंत्रण ) आदेश 2015 के तहत प्रकरण निर्मित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली के ओर विधिवत कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये। शासकीय उचित मूल्य दुकान-कोड कं. 1006010 समनापुर,  शासकीय उचित मूल्य दुकान 1006026 चाँदपुर, शासकीय उचित मूल्य दुकान - 1006088 गुंजौरा, गांधी उपभोक्ता भंडार ( महाराणा प्रताप वार्ड ) 1006048 गढ़ाकोट, राम उपभोक्ता भंडार ( रागवाड ) 1006049 गढ़ाकोटा, इसके अतिरिक्त विकासखंड बंडा की उचित मूल्य दुकान कलराहो कोड कं. 1004059, विकासखंड मालथौन की उचित मूल्य दुकान उमरई, कोड के -1008034, उचित मूल्य दुकान हडली कोड के -1008045, विकासखंड देवरी की उचित मूल्य दुकान मडपिपरिया कोड क्रमांक 1009031, विकासखंड बीना की उचित मूल्य दुकान सरस्वती स्व. सहायता समूह बीना कोड कं . -101105 पर भी कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखा गया है । इस प्रकार की कार्यवाही आगामी समय में निरंतर जारी रहेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मझगुवा ओपन कैप एवं भैसा गोदाम का निरीक्षण

सागर । विश्व खाद दिवस के अवसर पर अस्थाई अनाज गोदाम का निरीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम अनुसार गत दिवस शुक्रवार को विश्व खाद दिवस के अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला सागर दतारा विकासखंड रहली व गढ़ाकोटा की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जाकर गरीबों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता का निरीक्षण किया एवं उपस्थित उपभोक्ताओं व आमजन को अनाज का अपव्यय रोकने तथा प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध हो सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा कोई भी व्यक्ति भुखमरी और कुपोषण का शिकार ना हो इस संबंध में भोजन सामग्री को कचरे में डालने के बजाय जरूरतमंद तक पहुंचाने की अपील की । तत्पश्चात जिले के मझगुवा ओपन कैप एवं भैसा गोदाम का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर वेयरहाउस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले गंेहू व चॉवल की गुणवत्ता की जाँच करने के पश्चात ही प्रदाय किया जायें ताकि पात्र उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का गेहू व चॉवल प्राप्त सके ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive