बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्त

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्त

सागर। सागर जिले के  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए  22 अभ्यार्थी के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए हैं । कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा 30 नाम निर्देंशन -पत्र  जमा किये गए थे । सात अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 2-2 नाम निर्देंशन पत्र जमा किये थे । इस प्रकार  23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की हुई जांच ( स्क्रूटिनी) के बाद एक  अभ्यर्थी का नाम निर्देशन - पत्र  निरस्त किया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



रिटर्निंग अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि सुरखी विधानसभा  उप निर्वाचन के लिए 9  से 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए थे ।  आज हुई  नाम निर्देशन - पत्रों की जांच में एक अभ्यार्थी श्री इकरार पिताश्री उस्मान का नामांकन पत्र प्रस्तावको की संख्या पूरी न होने पर निरस्त किया गया। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive