Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नकली चांदी के जेवर बेचने वाला गिरफ्तार

SAGAR : नकली चांदी के जेवर बेचने वाला गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के केसली थाना पुलिस ने नकली चांदी के जेवर असली बताकर बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो के नकली जेवर  बरामद किये है। 
पुलिस के अनुसार थाना केसली पुलिस को मुखबिर से सूचन प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड ग्राम अर्जुनी में एक व्यक्ति द्वारा नकली चांदी को असली बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बेचने की फिराक मे है। सूचना पर केसली पुलिस द्वारा बस
स्टैण्ड ग्राम अर्जुनी से आरोपी सतीष उर्फ सुखसींग पिता द्वारका प्रसाद घोषी उम्र 38 साल निवासी अर्जुनी को पकडा । जिसकी तलाशी लेने पर एक किलो नकली चांदी मिली । आरोपी के विरूद्ध धारा 419,420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस कार्यवाई में  उपनिरीक्षक मकसूद अली थाना प्रभारी केसली, सउनि बलवंत सिंह प्रआर. 960 सुधीर रिछारिया, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर.19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 117 हुकुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive