Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर एवं खुरई में दो दर्जन मिष्ठान एवं नमकीन दुकानों की जांच कर सैंपल लिए


सागर एवं खुरई में दो दर्जन मिष्ठान एवं नमकीन दुकानों की जांच कर सैंपल लिए





सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा रविवार को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत मिष्ठान एवं नमकीन प्रतिष्ठानों की सागर एवं खुरई तहसील अंतर्गत जांच  की गई। जांच के दौरान नटराज स्वीट्स, श्री बीकानेर मिष्ठान सिविल लाइंस, जनता होटल मकरोनिया, चौरसिया नमकीन हाउस, गुंजन गुजराती नमकीन परकोटा, खुरई तहसील में राजभोग स्वीट्स एंड नमकीन, नेमा मिठाई भण्डार, बीकानेर मिष्ठान प्रतिष्ठानों से बेसन लडडू, पेडा, कलाकंद, बर्फी, मावा, मोतीचूर लड्डू, काजू कतली, पतीशा, केसर पेठा, गांठिया, नमकीन इत्यादि के 23 सैंपल जांच हेतु लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आम लोगों को जांच की सुविधा प्रदाय करने हेतु मोबाइल लैब कटरा मार्केट मे 11ः30 से 4 बजे तक, सिविल लाइंस में 4 से 5 तथा मकरोनिया में 5 से 6 बजे तक खड़ी रहेगी







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive