लाखा बंजारा झील के कामों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण : बाकी कार्यों को जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश
तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2024
सागर : स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये जा रहे लाखा बंजारा झील पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने गुरुवार शाम को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने संजय ड्राइव रोड साइड झील के मुख्य गेट के आस -पास पेवर ब्लॉक लगाकर बनाई जा रही वाहन पार्किंग का जायजा लिया। उन्होंने कहा की झील घूमने आने वाले लोगों को व्यवस्थित पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो और रोड पर अव्यवस्थित वाहन खड़े न हों। सभी नागरिक पार्किंग सुविधा का लाभ लें और वाहनों को व्यवस्थित व सुरक्षित तौर पर पार्किंग में ही पार्क करें। उन्होंने संजय ड्राइव के पास झील किनारे बने आर्मी के पुराने वॉच टॉवर को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की इस वॉचटॉवर का उपयोग झील के सुरक्षाकार्मियों द्वारा झील की निगरानी हेतु किया जाये। इस वॉचटॉवर पर आमजन को चढ़ने की अनुमति न दें। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा की बारिश शुरू होने से पहले का यह समय प्लांटेशन के लिये अच्छा है, झील किनारे शेष बचे प्लांटेशन एवं हॉर्टीकल्चर कार्यों को इसी समय में कम्प्लीट करें।
उन्होंने कहा की इस वॉचटॉवर का उपयोग झील के सुरक्षाकार्मियों द्वारा झील की निगरानी हेतु किया जाये। इस वॉचटॉवर पर आमजन को चढ़ने की अनुमति न दें। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा की बारिश शुरू होने से पहले का यह समय प्लांटेशन के लिये अच्छा है, झील किनारे शेष बचे प्लांटेशन एवं हॉर्टीकल्चर कार्यों को इसी समय में कम्प्लीट करें।
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें






%20(1).jpeg)
%20(2).jpeg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें