Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम  डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल , 2025
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे राजघाट रोड मेनपानी मे बन रहे इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से करेंगे।भूमिपूजन कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेडे़, रहली विधायक  गोपाल भार्गव, सागर विधायक श शैलेन्द्र जैन, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, बंडा विधायक  वीरेन्द्र सिंह लोधी, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। 



दान में मिली है जमीन, सफेद मार्बल व राजस्थान के लाल पत्थर लगेंगे :
मेनपानी पहाड़ी पर 3 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (  International Society for Krishna Consciousness) यानी इस्कॉन ( ISCON )संस्था शहर से लगे मेनपानी गांव की पहाड़ी पर भगवान राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाएगी। पहाड़ी पर 3 एकड़ क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से यह मंदिर बनाया जाएगा। सफेद मार्बल और राजस्थान के लाल पत्थरों से 20 हजार वर्गफीट में मुख्य मंदिर बनेगा एवं बाकी क्षेत्र में गौशाला और चिकित्सा जैसे सेवा के प्रकल्प बनाए जाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए मेनपानी के भक्त विवेक यादव ने अपनी 3 एकड़ भूमि संस्था को दान में दी है। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 30 अप्रैल को होगा। भूमिपूजन समारोह में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे।


मंदिर के साथ सेवा के ये प्रकल्प बनेंगे : जयपुर से आएंगी मूर्ति

इस्कॉन सागर के अनुसार भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाएं जयपुर से तैयार होकर आएंगी। प्रतिमाएं करीब साढ़े तीन से चार फीट ऊंची होंगी। मुख्य मंदिर के अलावा 12 प्रकल्प बनाए जाएंगे। जिनमें वैदिक गुरुकुल स्कूल, भक्तिवेदांत अस्पताल, गौ शाला व आर्गेनिक खेती, प्रसादम हाल, वैदिक लाइब्रेरी, संत आश्रम, प्राकृतिक गांव, बुजुगों के लिए आश्रम, गेस्ट हाउस, रेस्तरां, कीर्तन बैंक्वेट हाल, पशुओं की देखभाल के लिए फार्म बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले मंदिर बनेगा फिर प्रकल्पों के काम शुरू होंगे। मंदिर निर्माण के लिए कोई समय सीमा तो निर्धारित नहीं की गई है लेकिन प्रयास होगा मंदिर जल्द से जल्द बने। मंदिर निर्माण के लिए राशि दान से ही जुटाई जाएगी। मार्बल व लाल पत्थरों को तराशने के लिए जयपुर से कलाकार आएंगे, बाकी काम स्थानीय कलाकार ही करेंगे। मंदिर निर्माण के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा।


भूमि को समतल करने व सड़क बनाने का काम शुरू, गुरु प्रसाद स्वामीजी आएंगे

मेनपानी पहाड़ी की दान में मिली 3 एकड़ भूमि को जेसीबी की मदद से समतल करने एवं सड़क से वहां तक रास्ता तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इस्कॉन के सागर अध्यक्ष कृष्णार्चनदास प्रभुजी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। ग्राम जरारा, तिली सहित कई क्षेत्रों में जमीन देखी थी और कुछ अन्य दानदाता भी सामने आए थे लेकिन संस्था से जुड़े विवेक यादव की मेनपानी स्थित जमीन बड़ी और अनुकूल होने के कारण संस्था की ओर से तय की गई। 

यह मप्र का जबलपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा

मेनपानी सागर में बन रहा इस्कॉन मंदिर मप्र का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा।  जबलपुर में भी बड़ा मंदिर निर्माण चल रहा है। वह इससे कुछ विशाल हो सकता है। भोपाल में बना मंदिर 2 एकड़ क्षेत्र में है। इंदौर और उज्जैन के भी मंदिर हैं तो बड़े ही लेकिन क्षेत्रफल के लिहाज से यह दूसरा बड़ा मंदिर बनेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर बनने से सागर के इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। धार्मिक पर्यटन बढ़ने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। परिवहन सहित व्यापारिक गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ने से सागर के निवासियों को भी फायदा मिलेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive