Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जनपद पंचायत बंडा का ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : जनपद पंचायत बंडा का ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 01 मई ,2025

सागर : जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने ग्राम में कराए गए विकास कार्यों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत जमुनिया सचिव धनप्रसाद तिवारी को निलंबित किया।
जिला पंचायत कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन के अनुसार तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत झागरी वर्तमान ग्राम पंचायत जमुनिया सचिव धनप्रसाद तिवारी से जनपद पंचायत बंड़ा कार्यालय द्वारा रामजी दांगी तत्कालीन सरपंच झागरी के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्यों के फाइल, बिल व्हाउचर एवं माप पुस्तिका चाहे गये जिसमें सचिव ने पेयजल परिवहन, नल जल योजना, नल कूप खनन एवं मोटर पंप की फाईले तो प्रस्तुत की लेकिन ग्रेवल सड़क निर्माण से संबंधित केवल ईपीओ ही प्रस्तुत किए। कार्यों की माप पुस्तिका एवं ग्रेवल सड़क निर्माण की फाईल, बिल व्हाउचर एवं माप पुस्तिका प्रस्तुत नहीं की गई जिससे कराए गए कार्यों का मूल्यांकन नहीं हो सका। इस संबंध में धनप्रसाद तिवारी को बताओ नोटिस जारी कर समयावधि में जबाब चाहा गया। सचिव धनप्रसाद तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया जवाब समाधानप्रद नहीं पाए जाने के कारण सचिव धन प्रसाद तिवारी अधिरोपित आरोपों मे दोषी प्रतीत होते हैं।

सचिव धनप्रसाद तिवारी का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। सचिव धनप्रसाद तिवारी को पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं म०प्र० पंचायत सेवा सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 में दिये गये प्रावधानों अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive