Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी : अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश ▪️ 8 ठेकेदारों को तीन दिन में कार्य शुरू करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने संबंधी नोटिस जारी

Sagar : निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी : अधूरे निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश 

▪️ 8 ठेकेदारों को तीन दिन में कार्य शुरू करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने संबंधी नोटिस जारी

तीनबत्ती न्यूज : 01मई, 2025

सागर :  नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों के प्रगति कार्य का निरीक्षण इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज तक, वर्णीकॉलोनी से कीर्ति स्तम्भ तक, तिली चौराहे से गिरधारीपुरम तक, गिरधारीपुरम से न्यू आरटीओ तक और तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक निर्माणाधीन रोडकार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी निर्माणकार्यों को समय पर करने के निर्देश दिये। तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक ब्लैक टॉपिंग और रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट सहित रोड निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किये गए हैं, डिवाइडर पर पेंट एवं प्लांटेशन आदि साज सज्जा कार्य किये जा रहे हैं। डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज रोड निर्माण के दौरान बाधक बन रहे मकानों को भवन स्वामियों द्वारा स्वयं तोड़कर रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है यह देखकर निगमायुक्त ने रहवासियों से बात की और पर्याप्त चौड़ाई के रोड निर्माण कार्य में स्थानीय रहवासियों द्वारा सहयोग की इस भावना की सराहना की। उन्होंने कहा की सड़क का चौड़ा और सुव्यवस्थि निर्माण होने से आप रहवासियों को ही अधिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ेसागर और ललितपुर जैन समाज के लोगों पर दर्ज मामले झूठे : आचार्य श्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो की साजिश ! ▪️मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए चातुर्मास में दुष्प्रचारको के सम्मान से जैन समाज आहत


उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 अंतर्गत बनाई गई रोडों के शेष बचे अधूरे कार्यों को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। राजघाट तिराहे से धर्मश्री रोड अंतर्गत जगह-जगह छूटे रोड बाइडनिंग पेच सहित कल्वर्ट, नाला, टोवॉल, सेन्ट्रल मीडियन निर्माण और कनेरा देव ब्रिज के बगल में समानांतर लगभग 7 मीटर कैरिज-वे वाले 50 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण आगामी बारिश से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की इस ब्रिज के निर्माण से यहां कुल 14 मीटर चौड़ा केरीज-वे उपलब्ध होने से आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। जीवन रेन बसेरा से इमान्युअल स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 से शनिदेव मंदिर कबूला पुल, दीनदयाल चौक से परकोटा, राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ, सोमनाथ पुरम से किशोर न्यायालय, पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप, संगीत विद्यालय रोड, गोपालगंज रोड कल्वर्ट आदि अन्य शेष कार्य प्राथमिकता तय करते हुए समय पर पूरा करें।

यह भी पढ़ेपवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में ▪️कल्याणियों का पुनर्विवाह एक पवित्र कार्य : सीएम डा मोहन यादव ▪️सामाजिक समरसता का महाकुंभ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव




8 ठेकेदारों को तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करने व 20 ठेकेदारों को तत्काल अनुबंध करने के निर्देश

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन ठेकेदारों के द्वारा समय पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं  किया है  तथा निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन न करने के कारण विभिन्न निर्माण कार्यों में विलंब हो रहा है ऐसे  ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ेSagar: नगर निगम सागर के उपायुक्त को हाईकोर्ट का नोटिस : नगर निगम कर्मचारी संघ की याचिका पर: प्रतिनियुक्ति का मामला

निगमायुक्त के निर्देशानुसार लोक कर्म शाखा द्वारा 8 ठेकेदारों को तीन दिवस में अपने-अपने कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अगर संबंधित ठेकेदारों द्वारा तीन दिवस में कार्य प्रारंभ नहीं किये गये तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जावेगी। इसके अलावा  नगर निगम आयुक्त ने 20 ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने निविदा उपरांत अनुबंध का निष्पादन नहीं किया है जिस कारण विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं । अनुबंध का निष्पादन न करने पर उक्त 20 ठेकेदारों के विरुद्ध भी नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जावेगी जिसके लिए संबंधित ठेकेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive