Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में गैरहाजिर रहने पर आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

Sagar:  ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में गैरहाजिर रहने पर आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस 


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमति प्रियंका, उपसंचालक कृषि विभाग श्री राजेश त्रिपाठी, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग श्री पी. एस. बडोले, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग श्रीमति आभा रिछारिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग डा. के. एस. राजपूत, प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री सचिन मसीह, 
प्र. सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग श्रीमति सपना चैरसिया, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्तव्यवसायी सहकारी समिति श्रीमति मदांकिनी पाण्डे को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस दिया साथ ही 28 अप्रैल को समक्ष में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया है।


कलेक्टर कार्यालय से जारी कारण बताओं नोटिस के अनुसार अग्रणी जिला प्रबंधक लीड बैंक सागर द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि, Block Level Bankers Committee (BLBC) में उक्त अनुपस्थित रहे। अधिकारियों को भलीभांति विदित है कि, उक्त बैठक बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों के समन्वय एवं बैंक को प्रेषित प्रकरणों के निराकरण के उदेश्य से आयोजित की जाती है। बैठक में अनुपस्थिति के कारण विभागीय योजनाओं के बैंक में प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा नहीं हो सकी, जबकि उक्त बैठक तिमाही (प्रत्येक तीन माह में एक बार ) आयोजित की जाती है। उक्त बैठक में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश है। साथ ही निर्देश है कि बिना कोई पूर सूचना के ओर बगैर अनुमति जिले की किसी भी बैठक में अनुपस्थित नहीं रहेंगे।


शासन की महत्वपूर्ण बैठक में बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहना, उक्त अधिकारियों की शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में उल्लेखित नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने योग्य है। इसी संबंध में कारण बताओं नोटिस दिया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive