Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: लापता हुए दो मासूम बच्चों को दो घंटे के भीतर खोजा : पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद

Sagar: लापता हुए दो मासूम बच्चों को दो घंटे के भीतर खोजा : पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल ,2025

सागर : सागर  शहर थाना गोपालगंज क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो मासूम बच्चे, उम्र क्रमशः 4 वर्ष और 5 वर्ष, घर से बिना बताए लापता हो गए। बच्चों के अचानक गायब होने से परिवारजनों एवं मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घबराए परिजन पड़ोसियों एवं परिचितों के साथ तत्काल गोपाल गंज थाना पहुंचे और पुलिस से सहायता की गुहार लगाई।

सीचना मिलते ही गोपालगंज थाना प्रभारी श राजेंद्र सिंह कुशवाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश  कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों की तलाश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया।

__________

देखे : सीसीटीवी में दिखे बच्चे

_____________

सीसीटीवी कैमरे की मिली मदद 

निर्देशों के परिपालन में विभिन्न पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग विशेष टीमें गठित कर बच्चों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा पुलिस कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की सहायता से बच्चों की मूवमेंट का विश्लेषण किया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से बच्चों के फोटो सभी थाना क्षेत्रों एवं गश्ती दलों को भेजकर व्यापक स्तर पर अलर्ट जारी किया गया।

सक्रियता, त्वरित समन्वय एवं निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मात्र दो घंटे के भीतर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी उपरांत थाना परिसर में बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों की आंखों में राहत के आँसू छलक पड़े। परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम के इस संवेदनशील एवं त्वरित प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर थाना प्रभारी, सागर थाना, गोपालगंज ने कहा "जनसहयोग से ही पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। पुलिस हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और हर संकट में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।"


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive