Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह

स्वाभिमान और स्वतंत्रता का संघर्ष अमर रहता है : लखन सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 29 मई, 2025
खुरई। जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जन्म जयंती के उपलक्ष्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी की शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने कैसे अपने जीवन में संघर्ष करके अपना जीवन व्यतीत किया। महाराणा प्रताप का जीवन देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया,उनका जीवन सिखाता है कि स्वाभिमान व स्वतंत्रता के लिए संघर्ष अमर रहता है। जितने भी महापुरूष हुये है उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया है, और इतिहास में उनका नाम दर्ज हुआ है, इसलिए हमे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ते रहना चाहिये।




उन्होंने कहा कि सागर सिटी स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर हो इसके लिए महापौर संगीता सुशील तिवारी जी ने अपनी एमआईसी में प्रस्ताव स्वीकृत करा कर अपना सहयोग दिया इसके लिए मैं उनका ह्दय से धन्यवाद देता हूॅं।

उन्होंने कहा कि सागर क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का अभी तक कोई भवन नहीं बना, इसके लिए समाज के लोगों ने सहयोग दिया और वरिष्ठ संरक्षक चाचा श्री आदरणीय भूपेन्द्र सिंह जी ने अपना सहयोग दिया, 10 लाख रूपये पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी की तरफ से स्वीकृत हुये, बामोरा परिवार की तरफ से 51 लाख रूपये दिये गये। आज वह भवन की स्थिति यह कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और लगभग 20 प्रतिशत काम लगातार तेजी से चालू है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। आज इस भवन में जिले भर की ऐसी जो होनहार छात्राएं सागर में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही हैं, ऐसी 40 छात्राओं के लिए 1 जुलाई से रहने, खाने, और उनकी पूरी पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी। 51 हजार रुपये धर्मेंद्र सिंह निर्तला ने भवन निर्माण के लिये दिये। जिला अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने दसवी, बारहवी कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। 

_____________

देखे : महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकली वाहन रैली 


फेसबुक पर देखने लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1CRL6MpGRK/

_____________


 
उन्होंने कहा कि आज लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से भवन बनकर तैयार हो चुका है, 45 लाख रूपये की मूर्ति महाराणा प्रताप जी की लगी है। खुरई किले में जो राजा थे खेमचंद दांगी वहां पर भी मूर्ति लगी हुई है। ऐसे काम आदरणीय भूपेन्द्र सिह जी ने किये है सागर में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना हो उन्होंने मंत्री रहते हुये अपनी ओर से 1 करोड़ रूपये सागर में महारणा प्रताप जी की मूर्ति के लिए स्वीकृत किये।  



कार्यक्रम में मंच का संचालन इन्द्राज सिंह ने किया, इस अवसर पर डी.एस सेंगर, शेरसिंह सिमरधान, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र निर्तला, नारायण सिंह जी दरैया, भगन सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह जी गढ़ौला, एमएस ठाकुर मासाब, भगवान सिंह बनखिरिया, खूबसींग सिंह इमलिया, प्रेमसींग मासाब, राजेन्द्र सिंह नगदा, भैयालाल सिंह मूडरी, शिवसिंह सेमरा, उदयभान सिंह सिसोदिया, भरत सिंह रघुवंशी, कृष्णगोपाल कनऊ, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रहीश सिंह विलैया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, धनौरा मण्डल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, कौशल सिंह राजपूत इमलिया, देशराज सिंह राजपूत महुना, दरयाव सिंह जी सहित अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive