Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार ▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन

SAGAR :  क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार

▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई ,2025

सागर :  सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में लकड़ी के टाल पर अवैध सागौन पाए जाने की घटना से हड़कंप मचा है। बैतूल और सागर वन विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई में 70 घन मीटर अवैध सागौन और अर्धनिर्मित फर्नीचर बरामद किया है। 

कुख्यात वन अपराधी से मिली जानकारी

उत्तर बैतूल वनमंडल में खारी बीट क्षेत्र में हुई संगठित अवैध सागौन कटाई के प्रकरण में गिरफ्तार कुख्यात वन अपराधी राजू वाडिवा सहित अन्य 16 अभियुक्तों से पूछताछ एवं उनकी निशानदेही के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध सागौन काष्ठ की आपूर्ति सागर जिले में की गई है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी श्री विनोद जाखड़, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी, उत्तर बैतूल के नेतृत्व में एक विशेष टीम सागर भेजी गई। टीम द्वारा वनमंडलाधिकारी, दक्षिण सागर  चन्द्रशेखर सिंह से संपर्क कर विस्तृत जानकारी साझा की गई। उनके मार्गदर्शन में उत्तर बैतूल, उत्तर सागर एवं दक्षिण सागर वनमंडलों की संयुक्त जांच टीम गठित की गई।

___________

खबर देखने क्लिक करे

____________

दो सॉ मिलो पर कार्यवाई

संयुक्त टीम द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल एवं श्रीकृष्ण सॉ मिल में रखे सागौन काष्ठ की दस्तावेजीय एवं भौतिक जांच की गई। मिल मालिकों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का मिलान करने पर लगभग 70 घन मीटर अवैध सागौन चिरान एवं अर्धनिर्मित फर्नीचर संग्रहित पाया गया, जो भारी अनियमितता को दर्शाता है।

मुख्य वन संरक्षक, सागर वृत्त श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दोनों सॉ मिलों को विधिवत सील कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई के दौरान कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल के प्रबंधक श्री जगदीश श्रीवास्तव को मौके से गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त प्रकरण में सॉ मिल स्वामी अमित मिश्रा विगत तीन दिनों से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किए जा रहे हैं।

ये रहे दल में शामिल

संयुक्त दल द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को भी जब्ती एवं दस्तावेजीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रही। इस कार्रवाई में श्री शैलेश माचरा, उपवनमंडलाधिकारी उत्तर सागर (प्रशिक्षु भा.व.से.), श्रीमती विनीता जाटव, उपवनमंडलाधिकारी दक्षिण सागर, श्री रवि सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी सागर तथा श्री शुभम जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सागर की प्रमुख भूमिका रही।

साथ ही, उत्तर सागर एवं सागर परिक्षेत्र के फील्ड स्टाफ — वन रक्षक, वनपाल, उपवनक्षेत्रपाल एवं अन्य सहयोगी अमले द्वारा स्थल निरीक्षण, काष्ठ की गणना, जब्ती प्रक्रिया एवं अभिलेखीकरण में अत्यंत सराहनीय योगदान दिया गया, जिसने इस कार्यवाही को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

यह संयुक्त कार्रवाई संगठित वन अपराधों पर एक सशक्त प्रहार है तथा वन संसाधनों की रक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुई है। प्रकरण से संबंधित विस्तृत जांच एवं विधिक कार्यवाही प्रगति पर है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive