Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2025

सागर। तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आज एक नया आयाम जोड़ा गया, चार वाटर बाइक के माध्यम से लोगों को अब एक नई सुविधा एडवेंचर के साथ उपलब्ध होगी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ वाटर बाइक चला कर इसका शुभारंभ किया और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी ।

उल्लेखनीय की सागर तालाब में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार प्रयास हो रहे हैं। जिसमें सबसे पहले  क्रूज लाया गया इसके बाद हाइ स्पीड मोटर बोट, पेडल बोट  के साथ ही कैनोइंग,रोइंग और कयाकिंग सहित अब वाटरबाइक भी उपलब्ध है। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब वॉटर स्पोर्ट्स की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और लोगों को नई-नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं बहुत जल्द हम तालाब में वाटर स्कूटर लाने वाले हैं,इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण 


तुलसीनगर वार्ड में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल के कर कमलों से संपन्न हुआ।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां कहावत है कि "घूरे के भी दिन फिरते हैं " और आज इस स्थान पर हम जिस सुंदर मंगल भवन का लोकार्पण कर रहे हैं यह उस कहावत को चरितार्थ कर रहा है, हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में 2 से 3 सामुदायिक भवन बन गए,लगभग सारी सड़के बन गई नाली और नाले बन गए आज कोई कह नहीं सकता कि हमारा कोई भी वार्ड विकास की दिशा में पिछड़ा हुआ है।

लेकिन यह पहले क्यों नहीं हुआ,कुछ दल ।भाजपाजिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में हम देख रहे हैं करोड़ों की सड़के,लाखों के भवन, नाली यह सब शैलेंद्र जी के रूप में एक अच्छे जनप्रतिनिधि की को चुनकर किया है विकास ही उनकी पहचान है क्योंकि हमारा यह क्षेत्र आजादी के बाद से विकास से अछूता रहा है।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने  कहा कि हमारे  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जी के प्रयासों से आज ऐसे स्थानों पर भी जहां कीचड़ और कचरे का अंबार था आज वहां मंगल भवन खड़ा हो गया है।यह उपलब्धि सिर्फ हमारे तुलसीनगर ने ही नहीं बल्कि शहर के सभी वार्डों में हमे  यह उपलब्धि हासिल हुई है । 

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया आभार पार्षद सोना कन्हई पटेल ने व्यक्त किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद देवेंद्र अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, एल पी रोहित,अंशुल परिहार,अंशुल हर्षे,संजय चौबे,राम अहिरवार, निखिल अहिरवार,शेरा अहिरवार,गणपत अहिरवार,प्रीतम पटेल, जगदीश पटेल,संजय अहिरवार,नरेंद्र अहिरवार,मयंक अहिरवार,प्रभात चतुर्वेदी, गरीबदास जाटव,मनोज बाबू,लेखराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive