Editor: Vinod Arya | 94244 37885

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से



तीनबत्ती न्यूज: 04 जून, 2025

सागर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 05 जून से  चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है।  
संस्थान के संचालक और जिला योग समिति के अध्यक्ष  योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।

इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
शिविर दिनाँक 05 जून 2025 से
समय सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक और  08 बजे से 09 बजे तक चिकित्सा शिविर  योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर मेंआयोजित किया जा रहा है। 


योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, महेश नेमा, लाल जी  ददरया ,रमेश ठाकुर ,समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर, सोमेश जड़िया, सुशील तिवारी, पुरुषोत्तम लाल सोनी ,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार,सविता मेहता, अलका  आर्य, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया ,बाला नेमा,एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive