विश्व पर्यावरण दिवस : अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AlIlA) में 'मेरी लाइफ" अभियान के अंतर्गत मनाया गया
तीनबत्ती न्यूज: 05 जून ,2025
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी), भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए रा्ट्रीय अभियान "मेरी लाइफ" (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के अंतर्गत बड़े उत्साह और संस्थागत प्रतिबद्धता के साथ विश्व पर्यावरण दिवस 2025 मनाया। सभी गतिविधियाँ AlA की निदेशक (!/ C) प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला के मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। यह पर्यावरण के सतत विकास हेतु राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के प्रति AllA की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस वर्ष की थीम, "प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना" सभी पहलों का केंद्र बिंदु रही।
इस कार्यक्रम में द्रव्यगुण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित महत्पूर्ण गतिविधियों की एक विस्मृत श्रंखला शामिल थी, जिसमें एक प्रभावशाली पर्यावरण जागरूकता रैली भी शामिल थी , जिसमें सामूहिक नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए स्सातकोत्तर और पीएचडी शोधार्थियों, संकाय सदस्पों, संस्थागत कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस कर्मिों की सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई।
छात्रों द्वारा "फ्लास्टिक की दुनिया, प्रकृति का विनाश" नामक एक आकर्षक नुक्लड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें प्नास्टिक प्रदूषण के खतरों को दर्शाया गया तथा आयुर्वेदिक ज्ञान को एक स्थायी विकल्प् के रूप में प्रसुत किया गया। इस प्रर्शन ने जनता तथा स्सास्थ् सेवा आगंतुकों का ध्मान आकर्षित किया तथा सभी ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की। एक बड़े पैमाने पर 'वृक्षारोपण अभियान में, Al|A परिसर में 500 से अधिक औषधीय और देशी पौधे लगाए गए, और घर-आधारित हर्बल खेती को प्रोत्स्ाहित करने के लिए रोगियों को 200 पौधे वितरित किए गए। इन हरित पहलों को संकाय, शोधार्थियों और सामुदायिक हितधारकों की उत्स्राही भागीदारी द्वारा समर्थन दिया गया।
22 मई से 5 जून के मध्य, संस्थान ने प्तास्टिक प्रदूषण, सतत विकास कार्यों और आयु्ेंदिक पारिस्थितिकी पर लक्षित जागरूकता अभियानों के माध्यम से 5,000 से अधिक रोगियों तक सफलतापूर्वक पहुँच बनाई। छात्रोंको प्ास्टिक के प्राकृतिक विकल्पों का प्रस्ताव करने और उनकी कल्पना करने के लिए प्रेरित करने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता जैसे शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जून 2025 को Al॥A मिनी ऑडिटोरियम ें आयोजित मुख् कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एम.एम. राव, डीन पीजी प्रो. योगेश बडवे और द्रव्यगुण विज्ञान विभाग की प्रमुख और AllA में मेरी लाइफ अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. मीना एस. देवगड़े ने भाग लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण शपथ, कार्यक्रम से पहले की गतिविधियों का सारांश, प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्क्ार वितरण और गणमान्त् व्यक्तियों द्वारा विचारोत्तेजक संबोधन शामिल थे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्सों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संदेश को आगे बढ़ाने में एकीकृत संस्थागत भागीदारी का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने पारंपरिक ज्ञान और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से एक धारणीय, हरित और फ्लास्टिक मुक्त भारत के लिए राष्ट्रीय आंदोलन के प्रति एआईआईए के समर्पण की पुष्टि की।
______________












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें