Sagar: सिद्ध देव गौंड बाबा मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए
तीनबत्ती न्यूज : 07 जून ,2025
सागर। बड़ा बाजार पारस टाकीज के निकट स्थित श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई भूपेन्द्र सिंह ने श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के गर्भगृह पहुंच कर पूजा अर्चना की। धार्मिक परंपराओं के साथ हो रही प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के द्वितीय दिवस महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा के कार्यक्रम पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुए।
इस अवसर पर आयोजन समिति ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को मंदिर निर्माण प्रक्रिया व तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन समिति की ओर से पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का शाल श्रीफल, पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने भी योगाचार्य विष्णु आर्य, आयोजन समिति के सदस्यों और जड़िया परिवार व प्राण प्रतिष्ठा हेतु पधारे विप्र जनों का स्वागत सम्मान किया व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में प्राचीन गौड़ बाबा का पूजन अर्चन कर शीष नवाया।
इस मौके पर पवन जड़िया ने बताया कि प्रशासन और सभी पक्षों के बीच हुई बैठक में गौंड बाबा मंदिर के लिए 711 वर्ग फुट जगह मिली थी । जिसमें मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 8 गुना 8 में गर्भ गृह बनाया जा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक परम्पराओं के साथ होगी। प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ जलधिदास अन्नादीधास, धरताधिदास के कार्यक्रम हुए। द्वितीय दिन महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा हुई। तृतीय दिन 08 जून को मंडप पूजन के बाद न्यासा प्रतिष्ठा, कलश प्रतिष्ठा, कुलदेवता पूजन, सिंगार दर्शन, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण एवं शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, योगाचार्य विष्णु आर्य, विहिप जिला अध्यक्ष पं अजय दुबे, बौद्धिक प्रकोष्ठ से पं अनिल तिवारी, हिंदू उत्सव जागरण मंच के संयोजक डा उमेश सर्राफ, गोविंद जड़िया, पवन जड़िया, बाबू जड़िया, रामकुमार खंपरिया, पार्षद याकृति जड़िया, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, पं विशाल गुरु, पं चंद्रशेखर चौबे, मधुसूदन खेमरिया, शरद जड़िया, पं अजय तिवारी देवलचौरी, महेश साहू, अशोक साहू, लक्ष्मण सिंह , नवीन भट्ट, राजीव सोनी, भरत सोनी , पं प्रदीप दुबे, णनोज शुक्ला, शरद जैन, दिनेश चौबे, प्रतीक चौकसे, सचिन शर्मा, आयुष जैन, देबू सेन सहित अनेक गणमान्य, बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित रहे।











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें