सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
_______________
सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
_______________
सांदीपनि विद्यालय का शेष कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करें : कमिश्नर
_______________
युवा संवाद से निकला संदेश, वैश्विक समस्याओं का समाधान सनातन दर्शन के पास
▪️स्वामी विवेकानंद के शिकागो संदेश की 132वीं वर्षगाठ पर आयोजित युवा संवाद संपन्न
तीनबत्ती न्यूज: 11 सितम्बर,2025
सागर। युवा संवाद से निकला संदेश, वैश्विक समस्याओं का समाधान सनातन दर्शन के पास है। यह संदेश स्वामी विवेकानंद के शिकागो संदेश की 132 वीं वर्षगांठ पर आयोजित यहां आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में निकलकर आया है। युवा संवाद कार्यक्रम में पधारे युवाओं को पूज्य श्री समर्थ दादा गुरू, युवा थिंकर्स फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह, रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय के कुलगुरु विनोद मिश्रा व युवा चिंतक अविराज भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित किया।
______________
वीडियो देखने क्लिक करे
युवा संवाद से निकला संदेश, वैश्विक समस्याओं का समाधान सनातन दर्शन के पास
______________
युवा संवाद के चिंतन से बदलेगा समाज : पूज्य श्री समर्थ दादा गुरू
संस्कृति प्रकृति प्रधान है यह जीवंत प्रमाणिकता उस संस्कृति की है, जिसने आज युवा संवाद में ‘‘वैश्विक चुनौतियां का समाधान और भारत के दृष्टिकोण‘‘ जैसे विषय को उठाया है। सारी दुनिया के अंदर वैश्विक संकट का कोई समाधान नहीं है। इस संकट काल में भारतीय दर्शन या सनातन दर्शन समाधान लेकर आता है। मैंने देखा कि आज बुंदेलखंड का युवा ऐसे गंभीर विषय पर संवाद कर रहा है। जो अपनी माटी और संस्कृति के निकट है उसके अस्तित्व को कोई चुनौती नहीं दे सकता। यह उद्गार नर्मदा पुत्र पूज्य श्री समर्थ दादा गुरू ने कहा कि इस युवा संवाद के वक्ताओं को सुनते युवाओं को भी देख रहे थे। यहां एक चिंतन चल रहा था। यह चिंतन समाज का संदेश हो जाये, एक सार्थकता हो जाये। निश्चित ही इससे जीवन बदलेगा और दुनिया को बदलने की सामर्थ्य भी होगी। ऐसे संवादों से निश्चित ही परिवर्तन आयेगा। हमारा देश जिसे देवधरा भारत कहते है, उसकी तरफ सारी दुनिया देख रही है कि आखिर ऐसी कौन सी शक्तियां है, जो इन भयावह आपदाओं के दौर में भी भयमुक्त जीवन जी रहे हैं, बड़े आनंद के साथ रहते हैं। पूज्य दादा गुरू ने कहा कि हम विश्व को परिवार मानते हैं और परिवार के कल्याण की भावना सिर्फ हमारे भारतीय सनातन दर्शन में है। केवल भारत ही ऐसा देश है जहां यह बोला जाता है कि धर्म की जय हो, विश्व का कल्याण हो। भारत की संस्कृति जीवन को बनाने की मिसाइल है, संस्कृति व्यक्तित्व का निर्माण करती है, जीवन का बोध कराती है। हम जाति से अलग हो सकते हैं लेकिन हमारी माटी एक है, धरा एक है। दुनिया में ऐसी कौन सी परम्परा और दर्शन है जो माटी को पूजता है। हमें गर्व है कि हम माटी का वंदन करते हैं माटी को माँ कहते हैं।
युवा संवाद के की अध्यक्षता करते हुए रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलगुरू विनोद मिश्रा ने कहा कि सभी सुख, मन का सुख, बुद्धि का सुख और आत्मा का सुख का अध्यन करके वैश्विक चुनौतियों का समाधान किया जा सकता है। पाश्चात्य दर्शन दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर कब्जा करना चाहता है। जबकि भारतीय दर्शन विश्व कल्याण की बात करता है आज दुनिया में आतंकवाद, गरीबी, जलवायु, स्वास्थ्य, रोजगार की समस्याएं हैं। ऐसे में वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिये हमें मूलभाव के रूप में भारतीय दर्शन, संस्कृति को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पूंजीवाद लाभ तत्व पर आधारित है और पूंजीवाद का सबसे बड़ा दोष लाभ तत्व ही है। दूसरी तरफ समाजवाद, व्यक्तिवादी दर्शन पर चलता है जहां तानाशाही चलती है। ऋषिमुनि, महापुरूष और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्मभाव का दर्शन दिया है, जिसमें कोई संघर्ष नहीं है। समन्वय ही जीवन का आधार है। लेकिन जब राष्ट्र की बात होती है तो हमें संघर्ष करना ही पड़ेगा। यह संदेश हमें रामायण और महाभारत से ही मिलता है।
युवा संवाद के मुख्य वक्ता आशुतोष जी ने कहा कि इस्लामिक व पश्चिमी विचार मोनोथिएस्टिक हैं। उनके ईश्वर को जो नहीं मानते उनके अनुसार वे पापी हैं ऐसे में सह अस्तित्व की अवधारणा ही वहां नहीं है। यही आतंकवाद और धर्मांतरण जैसी समस्याओं की जड़ है। भारतीय अवधारणा में हर कोई दिव्य है। यहां सृष्टा और सृष्टि अलग नहीं है। सृष्टा ने ही स्वयं को सृष्टि रूप में प्रकट किया है। इसलिए हम सभी मतों के साथ सहस्तित्व से रह सकते हैं। हम भारतीय हैं यह कहने में उनको कुंठा महसूस होती थी। आज हम भारतीय हैं कहने में गर्व होता है। उन्होंने कहा कि आज का समय नैरेटिव बेटल का है। युद्ध के तरीके बदल गये हैं। खतरनाक डेटा वार, मीडिया वार चल रहा है। युवा जो कंटेट उपयोग कर रहे हैं उसके माध्यम से युद्ध लड़ा जा रहा है। उस कंटेट को फिल्टर करना जरूरी है जिसमें एजेंडा छिपा होता है। आज हमारे शत्रु डीपस्टेट के रूप में आते हैं। सोशल जस्टिस, ईक्वालिटी जैसे नामों पर रिवोल्यूशन की बात करेंगे। सोरोस के एनजीओ भ्रमित करते हैं। लेकिन हम रिवोल्यूशन वाले नहीं सिल्यूशन वाले लोग हैं।
उन्होंने कहा कि आज डेमोग्राफिक चेंज सबसे बड़ी चुनौती है। जब हम ही नहीं होंगे तो क्लाइमेट चेंज और अर्थव्यवस्था क्या कर लेगी। उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण का विचार भारत के अलावा विश्व की किसी संस्कृति में नहीं। इसलिए शिकागो में विवेकानंद जी की बात पर पश्चिम दंग रह गया। इस्लामिक और क्रिश्चियन संस्कृतियों में धर्म परिवर्तन और कब्जा ही विचारधारा है। हमारा दर्शन वेदांत और अद्वैत पर आधारित युद्ध हमारी संस्कृति में सबसे अंतिम विकल्प है। शंकराचार्य ने युद्ध से नहीं बल्कि मंडन मिश्र सहित सभी मतों के विद्वानों से शास्त्रार्थ करके अपने मत की स्थापना की थी।
कार्यक्रम के आयोजक युवा चिंतक अविराज भूपेंद्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आतंकवाद, लव-जेहाद व मिशनरीज गतिविधियों से धर्म परिवर्तन, टेरिफ और ट्रेड वार, अवैध ड्रग्स और शराब जैसी समस्याएं हमारे सामने चुनौती के रूप में हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में सक्षम नेतृत्व है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की ज्वाइंट इकानामिक कमेटी की एक रिपोर्ट में सामने आया कि वर्ष 2000से 2018 के दौरान आतंकवाद के कारण विश्व को 70 लाख करोड़ का नुक़सान हुआ है। भारत की नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की है। अविराज सिंह ने बताया कि लव जेहाद जैसे तरीकों से हुए धर्म परिवर्तन के कारण देश के 200 जिलों की डेमोग्राफी में बदलाव आया है। 2012 में केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने आंकड़े रखे थे कि 2009 से 20012 के तीन सालों में सिर्फ केरल में 2000 हिंदू महिलाओं का इस्लाम में धर्म परिवर्तन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करने से हुआ। वंदेमातरम् व संघ गीत गाए गए। दीप प्रज्वलन के लिए अतिथि वक्ताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह मंच पर आए और शेष पूरे कार्यक्रम में वे श्रोताओं के साथ बैठकर सभी के उद्बोधन सुनते रहे। कार्यक्रम के श्रोताओं में संघ के दायित्ववान स्वयं सेवक श्री सुनील देव, डा श्री गौरीशंकर चौबे, पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सहित बड़ी संख्या में जिले का प्रबुद्ध वर्ग, विचार परिवार के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, महाविद्यालयों और लगभग दो हजार की संख्या में विश्वविद्यालयों से आए युवा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बालकनी सहित पूरी क्षमता से भर चुके आयोजन स्थल सभागार में सैकड़ों अतिरिक्त कुर्सियां डाली गईं। सभागार परिसर में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी सैकड़ों लोगों ने युवा संवाद को सुना।
_______________
SAGAR : ट्रक ने कार को मारी टक्कर : पति पत्नी और बहनोई सहित चार की मौत, 5 घायल
▪️जैन परिवार के सदस्य जा रहे थे जबेरा से गोलाकोट
तीनबत्ती न्यूज: 10 सितम्बर, 2025
सागर : सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया कला पुलिस चौकी क्षेत्र मे खुशालीपुरा के समीप कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमे कार में सवार चार की मौत हो गई जबकि कार मे सवार चार बच्चे और कार चालक घायल हो गया.दमोह जिले में जबेरा के रहने वाले दमोह जिले के जबेरा निवासी जैन परिवार के सदस्य कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 1670 में सवार होकर ललितपुर होते हुए शिवपुरी जिले में स्थित गोलाकोट तीर्थ स्थल जा रहे थे।
___________
वीडियो देखने नीचे क्लिक करे
____________
![]() |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर में दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के जैन परिवार के सदस्य निजी कार से गोलाकोट शिवपुरी की ओर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 झांसी लखनादौन के बीच सागर ललितपुर मार्ग पर मालथौन थाना क्षेत्र के खुसालीपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
इनकी हुई मौत,सभी जैन समाज के
सड़क हादसे में गढ़ाकोटा के सुपेंद्र जैन उम्र 32 वर्ष और जबेरा की ऋतु जैन उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । वही कार में सवार सचिन जैन उम्र 40 वर्ष निवासी जबेरा, अक्ष जैन पिता सुपेंद्र जैन उम्र ढाई वर्ष की सागर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । इसके साथ ही चार बच्चे और चालक घायल हो गए, सुपेंद्र जैन सचिन के बहनोई थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया गया है.
पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है.मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया।
_______________
सागर संभाग की खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा: E-KYC और संदिग्ध राशन कार्डों की जांच धीमी होने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
▪️खाद्यान्न आवंटन और उठाव की गलत जानकारी मिली
▪️सहायक आपूर्ति अधिकारी निवाड़ी और टीकमगढ़ को नोटिस
तीनबत्ती न्यूज: 10 सितम्बर 2025
सागर : कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासकीय राशन दुकाने निर्धारित दिवसों में निर्धारित समय पर खुलें और राशन दुकानों से हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि निर्धारित दिवसों में किसी भी स्थिति में राशन दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि हितग्राहियों को समय पर और सहजता के साथ राशन मुहैया होना चाहिए।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने राशन कार्डधारियों के ईकेवाईसी कार्य की प्रगति की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने ईकेवाईसी कार्य में सागर संभाग के सभी जिलों में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे राशन कार्ड धारियों के ईकेवाईसी का कार्य तेजी पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने संदिग्ध राशन कार्ड धारियों के प्रकरणों की जांच कर ऐंसे सभी संदिग्ध राशन कार्ड धारियों के राशन कार्ड निरस्त करने के कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संयुक्त संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए की संदिग्ध राशन कार्ड धारियों पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मुझे एक सप्ताह की समयावधी में प्रस्तुत करें।
बैठक में कमिश्नर ने खाद्यान्न उठाव और आवंटन की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन के लिए कम खाद्यान्न उठाव के कारणों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान खाद्यान्न उठाव की भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने इस उदासीनता और लापरवाही के लिए सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी निवाड़ी और टीकमगढ़ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी संयुक्त संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
_______________
‘वैश्विक चुनौतियों का समाधान और भारतीय दृष्टिकोण‘‘ विषय पर युवा संवाद 11 सितम्बर को
तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर,2025
सागर। स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा शिकागो में विश्व धर्म संसद को संबोधित करने के उपलक्ष्य में 11 सितंबर गुरुवार को मोती नगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
युवा संवाद कार्यक्रम के आयोजक अविराज सिंह ने बताया कि युवा संवाद का विषय ‘‘वैश्विक चुनौतियों का समाधान और भारतीय दृष्टिकोण‘‘ है। महाकवि पद्माकर सभागार में 12 बजे से आयोजित युवा संवाद परम पूज्य दादा गुरू महाराज के सानिध्य में होगा। जिसकी अध्यक्षता रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के कुलपति श्री विनोद मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यंग थिंकर्स फोरम (Young Thinkers Forum) के निर्देशक श्री आशुतोष जी हैं। श्री अविराज सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने की अपील नागरिकों से की है।
_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...