सांदीपनि विद्यालय का शेष कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करें : कमिश्नर
▪️साइबर तहसील, लोक सेवा केंद्र सहित छात्रावास का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
तीनबत्ती न्यूज: 11 सितम्बर,2025
सागर : सागर संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी आज अचानक जैसीनगर विकासखंड पहुंचे, जहां उन्होंने सांदीपनि विद्यालय, साइबर तहसील, लोक सेवा केंद्र एवं अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रोहित वर्मा, तहसीलदार श्री हरीश लालवानी सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे।संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी गुरुवार को अचानक जैसीनगर विकासखंड पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम सांदीपनि विद्यालय के निर्माण अधिनियम भवन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भवन निर्माण में लगी कोटा स्टोन को देखकर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं निर्देश दिए की तत्काल कोटा स्टोन को बदलकर दूसरा लगाया जावे।
संभाग कमिश्नर ने साइबर तहसील के निरीक्षण के दौरान नामांतरण की पेंडिंग प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए की सभी पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जावे एवं जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने एसडीम कार्यालय का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए की सभी प्रकरण की सुनवाई कर। जिससे सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई के समय संबंधित पटवारी को भी उपस्थित कराए जिससे की प्रकरण का निराकरण किया जा सके।
संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने विद्यार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में मच्छर रोधी दावों का छिड़काव करें एवं विद्यार्थियों के लिए मच्छरदानी भी वितरण की जावे। उन्होंने छात्रावास की रंगाई पुताई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास परिसर एवं शौचालय की प्रतिदिन सफाई की जावे।
_______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें