Editor: Vinod Arya | 94244 37885

EOW सागर ने स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार, खरीददार और बेचवार पर दर्ज की FIR : 03 लाख से अधिक की स्टाम्प शुल्क चोरी

EOW सागर ने स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार, खरीददार और बेचवार पर दर्ज की FIR : 03 लाख से अधिक की स्टाम्प शुल्क चोरी


तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर, 2025

सागर: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर में स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले डिप्टी रजिस्ट्रार ,खरीददार और बेचवार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।  EOW सागर के मुताबिक आवेदक अजीत अग्रवाल, निवासी-दमोह द्वारा जगजीत सिंह वाधवा पिता सरदारीलाल वाधवा, निवासी-दमोह एवं अन्य के विरूद्ध रजिस्ट्री करते समय चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी की शिकायत की गई थी। शिकायत आवेदन पत्र की जांच में 3,19,739/-रु. की स्टाम्प शुल्क चोरी के लिए रजिस्ट्री में भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल करना पाये जाने से ईओडब्ल्यू द्वारा जगजीत सिंह वाधवा, जिला दमोह एवं अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

जमीन की दिशा बदलकर की हेराफेरी 

ई.ओ.डब्ल्यू द्वारा की गई जांच में पाया गया कि लखन लाल पटैल निवासी दमोह ने वर्ष 2018 में 0.71 हेक्टेयर भूमि 57,73,500/-रुपये में क्रय की थी। उसी भूमि को वर्ष 2020 में लखन लाल पटैल द्वारा 27,93,200/- रुपये में जगजीत सिंह वाधवा को बेचा गया। जगजीत सिंह वाधवा और लखन लाल पटैल ने तत्कालीन उप पंजीयक उल्लास नाखरे के साथ मिलकर वर्ष 2020 में भूमि को क्रय-विक्रय करते समय रजिस्ट्री में भूमि की चतुर्सीमा में बायपास रोड़ को ना दिखाते हुए जगजीत सिंह वाधवा की भूमि को दर्शाकर स्टाम्प शुल्क में 3,19,739/-रुपये की चोरी की गई थी। 

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

इस प्रकार स्टाम्प शुल्क में अवैध लाभ प्राप्त करने लिए रजिस्ट्री के दौरान जानबूझकर भूमि की दिशाओं में फेरबदल कर भूमि को मुख्य मार्ग के स्थान पर आतंरिक भाग में दर्शाया गया। वर्ष 2018 में लखन लाल पटैल द्वारा उक्त भूमि क्रय करते समय रजिस्ट्री एवं 2020 में जगजीत सिंह वाधवा द्वारा वही भूमि क्रय करते समय रजिस्ट्री तत्कालीन उपपंजीयक उल्लास नाखरे द्वारा ही की गई थी। इस प्रकार जगजीत सिंह वाधवा, लखनलाल पटैल एवं तत्कालीन उप पंजीयक दमोह उल्लास नाखरे तीनों को वास्तविक दिशाओं का संज्ञान होने के बाद भी उनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र कर रजिस्ट्री में दिशाओं का फेरबदल कर शासन को स्टाम्प शुल्क में 3,19,739/- रुपये की क्षति कारित की गई।

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान

इन पर हुई FIR 

Eow सागर ने आरोपियों  जगजीत सिंह वाधवा पिता सरदारीलाल वाधवा, निवासी-दमोह,  लखनलाल पटैल पिता श्री राम प्रसाद पटैल निवासी-दमोह और उल्लास नाखरे तत्कालीन उप पंजीयक दमोह एवं अन्य के विरूद्ध अपराध धारा 420, 468, 471, 120 (बी) भा.द.वि, 7 (सी) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित 2018 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका सामने आने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive