Editor: Vinod Arya | 94244 37885

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जहां 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करने वाला है. वहीं इसी बीच दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक किया जाएगा.  इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 1 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आपको बता दें,  छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा. परीक्षा होम सेंटर पर ही ली जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर उपलब्ध है.
      सोसल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड की फेक  डेटशीट सर्कूलेट हो रही है, जिसपर सीबीएसई की स्पोकपर्सन  रमा शर्मा ने बताया कि "सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा  12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2020 तय समय से पहले आ  सकती है.  बोर्ड आधिकारिक रूप से परीक्षा कार्यक्रम की  विस्तार रूप से जानकारी देगा.  जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं वह समय- समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic को देखें.
इस बीच, बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. संबद्ध स्कूलों के साथ बोर्ड द्वारा साझा किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 मुख्य परीक्षा के लिए 2 मार्च, 2020 से शुरू होगी. वहीं एंसीलरी या छोटे विषयों की परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होगी. जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive