Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशु चिकित्सालय के ऑफिस में फांसी लगाई स्वीपर ,आत्महत्या का कारण अज्ञात

पशु चिकित्सालय के ऑफिस में फांसी  लगाई स्वीपर ,आत्महत्या का कारण अज्ञात
सागर । सागर जिले की  गढ़ाकोटा तहसील  के पशु चिकित्सालय में पदस्थ स्वीपर संदीप बाल्मीक उम्र 38 वर्ष ने देर रात्रि आफिस में फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली।उसने आफिस के दरवाजे से फंदा  बांधकर आत्महत्या की । घटना का कारण अज्ञात है । पुलिस को सूचना होने के बाद भी शव को रात्रि में फंदे पर से नही उतारा गया ।सुबह 9 बजे मोके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव को फंदे से उतारा।
        पशु चिकित्सालय की प्रभारी जयश्री नेमा ने बताया कि रविवार को अस्पताल की छुट्टी होने के चलते स्वीपर ने अंदर की चटकनी लगाकर आत्महत्या की है।उन्होंने बताया कि संदीप बाल्मीक जुलाई में ही यहाँ ट्रांसफर होकर आया था। वह सागर का निवासी था। गढ़ाकोटा में उसकी ससुराल है।मोके पर पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है जिससे मृतक द्वारा फांसी लगाने के कारणों की पड़ताल की जा सके।मृतक के भाई सचिन बाल्मीक ने बताया कि उसकी किसी से बुराई नही थी वह किसी प्रकार के नशे भी नही करता था उसने किस बात की टेंशन से यह कदम उठाया कह नही सकते।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive