Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुनि श्री प्रमाण सागर जी पहुंचे मंडीबामोरा हुई जोरदार अगवानी

मुनि श्री प्रमाण सागर जी पहुंचे मंडीबामोरा हुई जोरदार अगवानी
सागर ।आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम शिष्य शंका समाधान प्रवर्तक मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज का मुनिश्री अभयसागर जी महाराज से 21 वर्षों बाद मिलन मंडी बामोरा मैं हुआ। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि दोनों संघ में मुनिश्री प्रभातसागर जी महाराज, मुनिश्री अरहसागर जी महाराज, मुनिश्री निरीहसागर जी महाराज हैं।
मंडी बामोरा मुनिवर का प्रवास लम्बे समय तक रहे एवं समस्त ग्रामवासियो को धर्म लाभ मिले इसलिए आज  समस्त जैन समाज एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा मुनिवर को श्रीफल भेंट किया जाएगा।
आज मंडी बामोरा के  समाज को विद्या गुरु की दो अविरल धाराओं का महामिलन देखने  का सौभाग्य मिला आज की आगवानी में दादा-दादी, पुरुष-महिला वर्ग , छोटे भाई-बहन द्वारा एव समस्त ग्रामवासियो ने गुरुवर की आगवानी बड़े ही धूम धाम से की । आगवानी में कुरवाई,गंज बासौदा, विदिशा,खुरई,सागर, ललितपुर ,भोपाल,इंदौर,एवं अनेक जगह जगह से लोग आए एवं महा मिलन देखा। सोमवार को प्रातः 8 बजे से मुनि प्रमाण सागर जी के मंगल प्रवचन समर्पण स्कूल मंडी बामोरा में होंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive