Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमतीप्रीति मैथिल  नायक  द्वारा की गई ।उन्होंने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्मार्ट सिटी सागर के कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं रैपिड रिस्पांस टीम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन  जी एस पटेल एवं सीएमएचओ डॉ एमएस सागर को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड में संपूर्ण तैयारी रखी जावे एवं 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। वार्ड में भर्ती होने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क सैनिटाइजर एवं उनकी ड्रेस अलग से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों वार्डों  के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं एवं उनकी जिम्मेदारी तय की जा सके।

पढ़े : सागर में दान और सेवा की तस्वीर, खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_68.html

श्रीमती मैथिल  बैठक के उपरांत बीड़ी अस्पताल एवं टीवी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने स्वच्छता की जानकारी ली एवं हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में 100 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड हेतु अलग से डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को निर्देश दिए कि वह दोनों अस्पतालों में सेनीटाइजर कराएं एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गड़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल, सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, डॉ मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।        
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम  ★ 94244 37885             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive