Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन
सागर।कोरोना त्रासदी के दौरान भारत में लॉक डाऊन के चलते   कांग्रेस सेवादल पार्टी के निःर्देश के चलते  लगातार मदद करने में जुटा है। कार्यक्रम को जारी रखते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा है । सेवादल राशन ,दूध के साथ ही सेनेटाईजर और मास्क आदि का वितरण कर रहा है । शहर के रामबाग मंदिर प्रांगण में अत्यंत निसहाय और कमजोर वर्ग के परिवारों को राशन को राशन वितरित किया।

पढ़े: रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

कुपोषित  चिन्हित तीन बच्चों को एक-एक लिटर दूध का वितरण किया ।  सेवादल के सदस्यों ने रोड से निकलते हुये सभी पुलिसकर्मी ,निगमकर्मियों के सेनेटराइजर से हाथ साफ कराये । इस सहयोग कार्यक्रम मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, अंकुर यादव, शैलेन्द्र नामदेव,जितेन्द्र रैकवार,सचिन अग्रवाल  सहित सेवादल परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive