Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना आपदा में मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस

कोरोना आपदा में  मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस
सागर।कोरोना आपदा में नर सेवा नारायण सेवा का लक्ष्य लेकर चल रहे  सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे  का परिवार भी अब सेवा में जुटा है । दरअसल गरीबों असहायों को राशन और अन्य सामग्री के पैकेट बनाना भी एक बड़ा  काम है। इसमे सिंटू कटारे  के परिवार भी मदद कर रहा है । उनकी माता जी और अन्य सदस्य पैकेट बनाने में घण्टो मदद कर रहे है ।

पढ़े : सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक*

आज के वितरण कार्यक्रम में खाद्य सामग्री नेवी जैन के सौजन्य से मिली। लॉक डाउन मे सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को आटा दाल चावल दूध बिस्कुट वितरित किया गया। सेवादल कार्यकर्ताओ द्वारा  शासन की सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी मुकुल शर्मा  जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह ठाकुर संजू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive