Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण जारी, कुपोषित बालक लॉक डाउन तक मिलेगा आहार

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण जारी, कुपोषित बालक लॉक डाउन तक मिलेगा आहार
सागर। कोरोना वायरस से लडने के लिए घोषित लाकडाउन के चलते मजदूरी से बंचित मजदूरों एवं असहाय लोगों  की मदद करने काँग्रेस और सेवादल कांग्रेस का  अभियान जारी है।  आज सूबेदार वार्ड मे खाद्य सामग्री में आटा विधानसभा  का चुनाव लडे भाई नेवी जैन द्वारा एक 15 वर्षीय बालक राजू भल्ला ताम्रकार जो की कुपोषण से ग्रस्त है को एक एक लीटर दूध जब तक लाकडाउन चलेगा तब तक   प्रदेशसचिव पं अमित दुबे राम जी की ओर से प्रदान किया जायेगा। आज  खाद्य सामग्री में चावल मूंग की दाल बिस्कुट  सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेश वोहरे ब्लाक क्रमांक 3 के अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह ठाकुर संजू अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive