Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह


जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए गए लाॅकडाउन के मददेनजर गुरूवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार छूट देने का अनुमोदन किया । बैठक में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत सकते है। इसके लिए सुरक्षित दूरी (सोशल डिस्टेंस) और घर से बाहर निकलने के पूर्व मास्क लगाने पर बल दिया।सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कोरोनावायरस की लड़ाई में  हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। सदर में संक्रमण रोकने के लिए और कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन किए जाने के लिए कहा गया। जिससे लोग अपने घरों में ही रहें। बैठक में गेंहू उपार्जन की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेष राय, श्री तरवर सिंह लोधी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटेल, भजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, छावनी परिषद के सीईओ श्री राजीव कुमार, बीएमसी डीन डा. जीएस पटेल, आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेन्द्र वायकर आदि मौजूद थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive