Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही


सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं  पर कार्यवाही

सागर ।  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र में हो रहे सर्वे पर लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई । इसमें 9 शहरी क्षेत्र की आशा भी शामिल है ।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.एस.सागर ने बताया कि गुरूवार को कलेक्टर के निर्देष पर कंटेनमेंट क्षेत्र सदर में सर्वे किया जाना था जिसमें 34 आषा कार्यकर्ता एवं 7  कर्मचारियों को 8 बजे उपस्थित होना था परंतु 5 कर्मचारी समय-सीमा में उपस्थित नहीं हुये । वहीं 9 आशा कार्यकर्ता अनुपस्थित रहीं । इस कारण 3 नियमित कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि एवं 2 संविदा कर्मचारियों का पाँच दिवस का वेतन काटा गया है  इसी प्रकार 9 आषाकार्यकर्ता जो अनुपस्थित थीं उनके नियमित भुगतान की राषि काटी जायेगी । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते,
दो माह से  गोद मे लेकर नही दुलारा मासूम  सोना को

साथ ही स्पष्टीकरण भी माँगा गया है स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर आषा कार्यकर्ता निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी ।
जिन कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनमें एम.पी.डब्ल्यू. श्री सुषील चैरसिया, ए.एन.एम. श्रीमति रंजना मछंदर, सावित्री सैनी, वंदना चैरसिया, रामसखी साहू, आषाकार्यकर्ता शारदा अहिरवार, सविता चोरसिया, सुनीता मिश्रा, अनीता बाजपेयी, सविता पटैल, माया अहिरवार, विनीता अहिरवार, साधना चैरसिया एकता आठिया एवं माया अहिरवार का नाम शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive