अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का सात दिवसीय प्राकट्य महोत्सव शुरू : श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ की हुई कलश स्थापना
तीनबत्ती न्यूज: 29 जून, 2025
सागर : श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव के प्रथम दिन प्रातःकालीन बेला में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश स्थापना के साथ शुभ आरम्भ हुआ। प्रार्थना सभा के पश्चात श्रीमदभागवत कथा की दिव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
______________
श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ने किया महाराणा प्रताप भवन का लोकार्पण
वीडियो देखने क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/19LxG9AG2k/
_____________
![]() |
कथा व्यास श्री श्याम जी महाराज की ओजमयी वाणी में भगवत भक्ति की अप्रतिम ज्ञान गंगा ने आत्मिक चेतना का संदेश श्रद्धालुओं को मिला। सायंकालीन प्रार्थना सभा में दिव्य मंत्रों से गुंजायमान आश्रम परिक्षेत्र सनातनी संस्कृति के ध्वजवाहक के रुप में नज़र आया। सांस्कृतिक संध्या में रागी फाउंडेशन सागर के द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार" ने आशीर्वाचन के माध्यम से संदेश देते हुए कहा....... कि एक विचार ही समाज के निर्माण का आधार है। इसलिए हमें सदपुरुषों के जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करके स्वयं के जीवन को सार्थक करने का प्रयास करना चाहिए। आपका जीवन ईश्वर का वरदान है..... डॉ हरिसिंह गौर जी जिसका अप्रतिम उदाहरण हैं जिन्होंने शिक्षा का दीप जलाकर सागर के नाम को सार्थक किया जिसमे अनेक रत्नों का भंडार है जिससे आज भारत ही नहीं बल्कि पुरा विश्व आलोकित हो रहा है। यह पुण्य की भूमि है यह पुरुषार्थ की भूमि है, यह संकल्प से सिद्धि की भूमि है...... हम डॉ गौर के चरणों में नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका अनुसरण कर हम भी इस समाज को कुछ अर्पित कर सके। इस महामहोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में 30 जून को देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
महापौर ने परिवार सहित रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद, सदाशिव की मूर्ति की स्थापना के लिए नगरवासियों की ओर से जताया आभार
















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें